खचेडू अपने दोस्तों के साथ पेड़ के नीचे बैठा था। उनमें बातें चल रही थीं।
खचेडू- भारत में 6 प्रकार के डॉक्टर पाए जाते हैं।
1) पड़ोसी : जो बुखार आने पर क्रोसिन खाने की सलाह देते हैं।
2) पसारी : जो 1 या 2 रुपये में हर बीमारी की दवा देता है।
3) केमिस्ट : ये गरीबों का डाक्टर होता है।
4) झोलाछाप : ये गाँव के डॉक्टर होते हैं।
5) पाइवेट कॉलेज के पढ़े : इनमें अधिकांश झोलाछाप से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं।
6) mbbs : ये ही असली डॉक्टर होते हैं।
घसीटा- पीएचडी की फूल फॉर्म सुनों। पीएचडी यानि पतंग, हुचका, डोर।
छपरी- पीएचडी यानि पिज्जा होम डिलीवरी।
लम्पट- पीएचडी यानि पजामा होल्डिंग डिवाइस मतलब नाड़ा।
छपरी- अमरिका का एक इंजीनियर रेलवे स्टेशन पर बिकती किताब देखकर बेहोश हो गया। किताब का नाम था '15 दिन में घर बैठे इंजीनियर बने' कीमत 15 रुपये।
लम्पट- अब तो यू ट्यूब देखकर लोग डाक्टर व इंजीनियर बन जाते हैं।