shabd-logo

लघुकथा : आवारा / ख़लील जिब्रान

3 मार्च 2016

474 बार देखा गया 474
featured image

मैं उसे चौराहे पर मिला। वह एक अपरिचित व्यक्ति था; जिसके हाथ में लाठी, शरीर पर एक चादर और चेहरे पर एक अथाह दर्द का अज्ञेय परदा था। हमारे इस मिलन में गरमी और प्रेम था। मैंने उससे कहा, ‘‘मेरे घर पधारिए और मेरा आतिथ्य स्वीकार कीजिए।’’ और वह मेरे साथ हो लिया। मेरी पत्नी और बच्चे हमें द्वार पर ही मिल गए। वे सब उससे मिलकर बहुत प्रसन्न हुए और उसके आने पर फूले न समाए। फिर हम सब एक साथ भोजन के लिए बैठे। हम बहुत प्रसन्न थे और वह भी खुश था, किन्तु मौन। उसका मौन रहस्यपूर्ण था। भोजन के बाद हम आग के पास आ बैठे। और मैं उससे उसकी यात्राओं की बाबत पूछता रहा। इस रात और दूसरे दिन उसने हमें बहुत-सी कहानियां सुनाईं। किन्तु यह जो मैं लिख रहा हूं, यह पुस्तक उसके कटु दिनों का अनुभव है। यद्यपि वह स्वयं अत्यन्त कृपालु तथा दयालु था, परन्तु ये कहानियां ! ये तो उसके मार्ग की धूलि और धीरज की कहानियां हैं। और तीन दिन पीछे जब वह हमसे विदा हुआ तो हमें यह अनुभव नहीं होता था कि अतिथि को विदा किया, वरन् ऐसा मालूम होता था, जैसे हममें से ही कोई बाहर वाटिका में गया है और उसे अभी घर आना है।

 
6
रचनाएँ
khaleelzibran
0.0
खलील जिब्रान की कुछ चयनित लघुकथाएँ...
1

ख़लील जिब्रान / परिचय

2 मार्च 2016
0
3
0

लेबनानीमहाकवि एवं महान दार्शनिक खलील जिब्रान (1883–1931) का साहित्य–संसार मुख्यतया दो प्रकारों मेंरखा जा सकता है, एक : जीवन–विषयक गम्भीर चिन्तनपरक लेखन, दो : गद्यकाव्य,उपन्यास, रूपककथाएँ आदि। मानव एवं पशु–पक्षियों के उदाहरण लेकर मनुष्य जीवन का कोई तत्त्व स्पष्टकरने या कहने के लिए रूपककथा, प्रतीककथा

2

कहानी : सागर-कन्याएँ / ख़लील जिब्रान

2 मार्च 2016
0
2
0

सूर्योदय(पूर्व) के समीपस्थ द्वीपों को सागर की गहनतम गहराई आवृत किये हैं। लम्बे सुनहलेबालों वाली सागर-कन्याओं से घिरा एक युवक का मृत शरीर मोतियों पर पड़ा था। संगीतमयमाधुर्य के साथ आपस में वार्तालाप करती हुई वे कन्याएँ अपनी नीलाभ पैनी दृष्टि सेटकटकी लगाकर उस लाश को देख रही थीं। गहराइयों द्वारा सुने गय

3

कहानी : तूफान / ख़लील जिब्रान

2 मार्च 2016
0
2
0

यूसूफअल-फाख़री की आयु तब तीस वर्ष की थी,जब उन्होंने संसार को त्याग दियाऔर उत्तरी लेबनान में वह कदेसा की घाटी के समीप एक एकांत आश्रम में रहने लगे।आपपास के देहातों में यूसुफ के बारे में तरह-तरह की किवदन्तियां सुनने में आतीथीं। कइयों का कहना था कि वे एक धनी-मानी परिवार के थे और किसी स्त्री से प्रेमकरने

4

लघुकथा : आवारा / ख़लील जिब्रान

3 मार्च 2016
0
1
0

मैंउसे चौराहे पर मिला। वह एक अपरिचित व्यक्ति था; जिसके हाथ में लाठी, शरीर पर एक चादर और चेहरे पर एक अथाह दर्द का अज्ञेय परदाथा। हमारे इस मिलन में गरमी और प्रेम था। मैंने उससे कहा, ‘‘मेरे घर पधारिए और मेरा आतिथ्य स्वीकार कीजिए।’’ और वह मेरे साथ हो लिया। मेरी पत्नी और बच्चे हमें द्वार परही मिल गए। वे

5

लघुकथा : तीन चीटियाँ / ख़लील जिब्रान

3 मार्च 2016
0
3
0

एकव्यक्ति धूप में गहरी नींद में सो रहा था। तीन चीटियाँ उसकी नाक पर आकर इकट्ठीहुईं। तीनों ने अपने-अपने कबीले की रिवायत के अनुसार एक दूसरे का अभिवादन किया औरफिर खड़ी होकर बातचीत करने लगीं। पहली चीटीं ने कहा, “मैंने इन पहाड़ों और मैदानों से अधिक बंजर जगह और कोई नहींदेखी।” मैं सारा दिन यहाँ अन्न ढ़ूँढ़त

6

लघुकथा : परछाई / ख़लील जिब्रान

3 मार्च 2016
0
0
0

जूनके महीने का एक प्रभात था। घास अपने पड़ोसी बलूत वृक्ष की परछाई से बोली, ‘‘तुम दाएं-बाएं झूल-झूलकर हमारे सुखको नष्ट करती हो।’’ परछाई बोली, ‘‘अरे भाई, मैं नहीं, मैं नहीं ! जरा आकाश की ओर देख तो।एक बहुत बड़ा वृक्ष है जो वायु के झोकों के साथ पूर्व और पश्चिम की ओर सूर्य औरभूमि के बीच झूलता रहता है।’’ घ

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए