shabd-logo

लेख-स्वामी विवेकानंद

12 जनवरी 2023

23 बार देखा गया 23

भारतीय संस्कृति की पहचान दिलानेवाले अदभुत् बालक स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को सूर्योदय से 6 मिनट पूर्व 6 बजकर 33 मिनट 33 सेकंड पर कलकत्ता में हुआ था.

उनके पिता का नाम विश्वनाथ दत्त व माता का नाम भुवनेश्वरी देवी था। उनके पिताश्री विश्वनाथ दत्त पेशे से वकील थे, तो माताश्री गृहिणी। भुवनेश्वरी देवी के विश्वविजयी बालक का स्वागत मंगल शंख बजाकर मंगल ध्वनि से किया गया था।

बालक की आकृति व रूप बहुत कुछ उनके संन्यासी पितामह दुर्गादास की तरह था। परिजनों ने बालक का नाम दुर्गादास रखने की इच्छा प्रकट की, किंतु माता द्वारा देखे गए स्वप्न के अधार पर बालक का नाम वीरेश्वर रखा गया।

हिंदू मान्यता के अनुसार संतान के दो नाम होते हैं। एक राशिनाम, तो दूसरा जनसाधारण में प्रचलित नाम। फलतः, अन्नप्रासन के शुभ अवसर पर बालक का नाम नरेंद्रनाथ रखा गया। उनकी माता उन्हें लघुनाम ‘नरेन’ कहकर बुलाया करती थी।

बालक नरेन की बुद्धि बचपन से ही कुशाग्र थी। वे बहुत नटखट थे। डर, फटकार या धमकी-चमकी का असर उन पर नहीं होता था। इस पर माता ने आश्चर्यजनक उपाय निकाला।

नरेन का अशिष्ट आचरण जब बढ़ जाता था, तब वह शिव-शिव कहकर उनके ऊपर जल डाल दिया करती थी। यह सुनकर बालक नरेन एकदम शांत हो जाया करते थे।

कुछ विद्धानों का अभिमत है कि बालक नरेन शिव अर्थात भगवान के ही रूप थे। उन्हें मां के मंुख से रामायण व महाभारत के किस्से सुनना बहुत अच्छा लगता था।

बालकाल में नरेन को गाड़ी पर घूमना बेहद पसंद था। उनसे जब कोई पूछता, बड़े होकर क्या बनोगे; तब वह बालसुलभ बोली में जवाब देते थे-‘‘कोचवान बनूंगा?’’

उनके वकील पिता विश्वनाथ दत्त अपने पुत्र को अंग्रेजी शिक्षा देकर पाश्चात्य सभ्यता में रंगना चाहते थे। किंतु नियती ने उन्हें खास प्रयोजन के लिए भारत धरा पर अवतरित किया था।

उन्हें बाल्यकाल से ही खेलकूद में विशेष रुचि थी। वे व्यायाम, कुश्ती, क्रिकेट आदि खेलों में बढ़-चढ कर हिस्सा लिया करते थे। वे मित्रों के साथ हास-परिहास में भी भाग लेते थे।

जनरल असेंबली कालेज के अध्यक्ष विलयम हेस्टी का कथन था, ‘‘नरेंद्र दर्शनशास्त्र के अति उत्तम छात्र हैं। जर्मनी और इंग्लैंण्ड के सारे विवि में नरेंद्र जैसा मेघावी छात्र नहीं है।’’

नरेंद्रनाथ के चरित्र में जो महानता थी, वो उनकी सुशिक्षित व विचारशील माता की शिक्षा का सुपरिणाम था।

उन्हें बचपन से ही भगवान और आध्यात्म को लेकर उत्सुकता रहती थी। उनके मन में भगवान् के अस्तित्व को लेकर सवाल उठा करते थे। यही कारण है कि उन्होंने भगवान् को जानने के लिए अनेक विशिष्ट व्यक्तियों से सवाल किया करते थे, किंतु किसी से समाधानकारक जवाब उन्हें नहीं मिला करता था।

वे इस प्रयोजन के लिए डेकार्ट का अहंवाद, डार्विन का विकासवाद, स्पेंसर का अद्धैतवाद पढ़-सुन कर व्याकुल हो गए। अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए वे ब्रह्मसमाज भी गए, परंतु उनका चित्त शांत नहीं हुआ।

रामकृष्ण परमहंस की प्रशंसा सुनकर नरेंद्र उनसे तर्क करने के ध्येय से उनसे पहली बार 1881 में मिले। तब उनकी उम्र महज 18 साल थी। एक दिन नरेंद्र रामकृष्ण परमहंस से जिज्ञासावश पूछे,‘‘क्या आपने भगवान को देखा है?’’

इस पर रामकृष्ण परमहंस ने उत्तर दिया,‘‘हां, मैंने देखा है। ठीक वैसे ही, जैसे तुम्हें देख रहा हूं।’’

रामकृष्ण परमहंस के विचारों से प्रभावित होकर उन्होंने उन्हें अपना गुरु मान लिया। परमहंस की कृपा से उन्हें आत्म साक्षात्कार हुआ। नरेंद्र परमहंस के प्रिय शिष्यों में सर्वोपरि बन गए।

इस तरह 25 वर्ष की अल्पायु में नरेंद्र ने गेरुवावस्त्र धारण कर संन्यास ले लिया और विश्व भ्रमण पर निकल पड़े।

--00--

मीनू द्विवेदी वैदेही"

मीनू द्विवेदी वैदेही"

बचपन से ही मेरे आदर्श रहे स्वामी विवेकानंद जी को जितना पढ़तीं हूं, उतना ही और उन्हें एवं उनके दर्शन को जानने की जिज्ञासा और कौतूहल बना रहता है। बेहद खूबसूरत लिखा है आपने सर 👌👌 आप मेरी कहानी प्रतिउतर पर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

14 दिसम्बर 2023

Laxmi Tyagi

Laxmi Tyagi

स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के विषय में पहले भी पढा है आपने अपने शब्दों में कुछ नई बातें बतलाई मेरी रचनाओं को पढ़कर समीक्षा दीजिये 👌👌👌🙏

14 दिसम्बर 2023

1

लेख-स्वामी विवेकानंद

12 जनवरी 2023
2
1
2

भारतीय संस्कृति की पहचान दिलानेवाले अदभुत् बालक स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को सूर्योदय से 6 मिनट पूर्व 6 बजकर 33 मिनट 33 सेकंड पर कलकत्ता में हुआ था. उनके पिता का नाम विश्वनाथ दत्त व माता

2

वनडे वर्ल्डकप झिटका

8 दिसम्बर 2023
1
1
1

19 नवंबर 2023, रविवार का वो दिन, जिसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट टीम की झोली में आया हुआ वर्ल्डकप झिटक गया और करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए आस्टेªलिया ने छठ

3

हांगझू एशियाई खेल में धमाल

9 दिसम्बर 2023
1
1
1

चीन के हांगझू में सितंबर-अक्टूबर 2023 में आयोजित 19वंे एशियाई खेल में 660 सदस्यीय भारतीय दल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 28 गोल्ड सहित 107 पदकों पर कब्जा जमा लिया। भारतीयों को सबसे अधिक 7 गोल्ड निशा

4

जंग जीते श्रमवीर-

9 दिसम्बर 2023
0
0
0

उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित चारधाम आलवेदर रोड परियोजना की सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में 12 नवंबर 2023 यानी दीपावली की सुबह 5.30 बजे भू-स्खलन से फंसे 41 श्रमवीर 28 नवबंर 2023 की रात 7.45 से 8.

5

चालबाजी

11 दिसम्बर 2023
1
0
0

एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड और यंग इंडियन की तकरीबन 752 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त करने के बाद यही लगने लगा है कि दाल में कुछ तो काला है या पूरी-की-पूरी दाल ही काली ह

6

जहरीली हवा

13 दिसम्बर 2023
0
0
0

खतरनाक वायु प्रदूषण से न केवल देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा बेतरह दूषित हो गई है, अपितु पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान का वायुमंडल भी बुरी तरह प्रदूषित होकर खतरनाक स्तर को पार क

7

ईवीएम पर खीझ

14 दिसम्बर 2023
0
0
0

जैसा कि अनुमान था, पांच राज्यों में-से चार राज्यों में करारी हार का ठिकरा कांग्रेस ने ईवीएम पर फोड़कर अपनी कमियों व खामियों को छुपाने का ही नाकाम प्रयास किया है। जबकि उसको चाहिए था कि वह हार का पोस्ट

8

फालतू कुत्तों का आतंक

15 दिसम्बर 2023
0
0
0

15 अक्टूबर की सुबह 2 हजार करोड़ के वाघ बकरी चाय कंपनी के 50 वर्षीय कार्यकारी निदेशक यानी मालिक पराग देसाई अहमदाबाद के आंबली इस्कान रोड पर जब टहल रहे थे, तब आवारा कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया

9

वन नेशन वन इलेक्शन

24 दिसम्बर 2023
1
1
1

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद की अध्यक्षता वाली कमेटी के द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन पर खाका तैयार कर लिया गया है। विधि आयोग पहले से ही सहमत हैं। यदि विपक्षी दल सहमत हुए, जिसकी संभावना वर्तमान परिदृश्य

---

किताब पढ़िए