लिख दूँ तो नाराज न होना
हम बदलेंगे तुम बदलोगे
एक दिन तुम सब मिलकर
भारत माँ की जय बोलोगे
लिख दूँ तो नाराज न होना
हम बदलेंगे तुम बदलोगे
ख़तम करेंगे जात - पात के
मतभेदो को
जन - जन को खुशहाल करेंगे
बिखरे भारत को अपने
और भी सशक्त करेंगे
लिख दूँ तो नाराज न होना
हम बदलेंगे तुम बदलोगे
और धर्म के नाम पर
न तुम झगड़ो के न हम झगड़ेंगे
लोकतंत्र के मान की खातिर
भारत देश की शान की खातिर
तुम बदलोगे हम बदलेंगे
लिख दूँ तो नाराज न होना
हम बदलेंगे तुम बदलोगे
हम भी कदम बढ़ाएंगे और तुम भी कदम बढ़ाओगे
हाथ में लेकर तिरंगा
जोर - जोर चिल्लाएंगे
"हमारा भारत हम सबका भारत"
"हमारा भारत हम सबका भारत"
लिख दूँ तो नाराज न होना
हम बदलेंगे तुम बदलोगे
एक राष्ट्र है एक हम
भाषा से भी नेक हम
खुशियां देने वाले हैं
दुःख को हरने वाले हैं
लिख दूँ तो नाराज न होना
हम बदलेंगे तुम बदलोगे
विश्व में अपना नाम है
हम करते नहीं आराम हैं
अमेरिका और जापान
खास अपने मेहमान हैं
रूस देश तो अपना
बड़े भाई के समान है
लिख दूँ तो नाराज न होना
हम बदलेंगे तुम बदलोगे
कभी कभी जो तुम अपनों से
नाराज हो जाते हो
सच कहता हूँ मेरे अजीज, दिल को बड़ा दुखाते हो
तुमको खुश करने की खातिर
योजनाओं को सख्त बनाता हूँ
मुझे खुद परवाह नही
सिर्फ तुम्हे खुश देखना चाहता हूँ
लिख दूँ तो नाराज न होना
हम बदलेंगे तुम बदलोगे
विश्व के मानचित्र पर
भारत ध्रुव तारा बनकर चमकेगा
लिख दूँ तो नाराज न होना
हम बदलेंगे सब बदलेगा...
हम बदलेंगे सब बदलेगा...