अच्छा समय आने का
गरीबी कम हो जाने का
अच्छी सरकार के आने का
लोकतंत्र मजबूत हो जाने का
मैं इंतजार कर रहा हूँ...
शिक्षा स्तर बढ़ जाने का
बेरोजगारी कम हो जाने का
रुके कामो को पूरा हो जाने का
लोगो में भाईचारा
और देशभक्ति का भाव आ जाने का
मैं इंतजार कर रहा हूँ...
देश से मेरे
गांजा, चरस, अफीम और शराब की
बिक्री कम हो जाने
बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू और गुटखा के टेलीविज़न से
विज्ञापन बंद हो जाने का
मैं इंतजार कर रहा हूँ...
दहेज़ प्रथा बंद हो जाने का
यौन शोषण ख़तम हो जाने का
आतंकवाद के मिट जाने का
सबको छत मिल जाने का
मैं इंतजार कर रहा हूँ...
सड़को से भीड़ हट जाने का
रैली - नारो का शोर कम हो जाने का
सभी चुनाव एक हो जाने का
देश समृद्ध हो जाने का
विकास पथ पर आगे बढ़ जाने का
मैं इंतजार कर रहा हूँ...
सड़को के गड्ढे भर जाने का
गलियां पक्की बन जाने का
भ्रष्टाचार मुक्त देश बन जाने का
जनता को सुख पाने का
मैं इंतजार कर रहा हूँ...
मंदिर भी आलिशान रहे
मस्जिद का भी अपना मान रहे
हिन्दू - मुस्लिम का आपस में
भाई- भाई बन जाने
देश की खातिर कट जाने मर जाने का
मैं इंतजार कर रहा हूँ...
मोबाइल और कंप्यूटर को सदुपयोग में लाने का
इनसे बढ़ते क्राइम पर रोक लग जाने का
दुष्प्रभावों से इनके पर्यावरण के बच जाने का
मैं इंतजार कर रहा हूँ...मैं इंतजार कर रहा हूँ...