जिनका मान होता है उनका कभी अपमान नहीं होता।
जो रिश्ते बनाए जाते है सिर्फ शौक और स्वार्थ सिद्दी के लिए उन रिश्तों का जीवन वास्तविक जीवन में कोई स्थान नहीं होता।
जो आपके लिए खुद का वजूद मिटा कर कर दे संपूर्ण समर्पित जीवन में मिलने वाला हर इंसान नहीं होता।
मतलब के लिए रिश्ता बनाना फिर बार बार तिरिस्कार कर आहत करने से कोई महान नहीं होता।
लब्जो में फिक्र मन में कपट कब तक छुपा सका है कोई , सच तो कभी न कभी सामने आता ही है क्योंकि दोहरा जीवन जीना भी आसान नहीं होता ।
चुगली और जूठ की आदत भी कमाल की होती है ,सबकी वो कमियां देख सकती है जिनका कोई अस्तित्व नहीं, मगर सिर्फ खुद के एब का कोई ज्ञान नहीं होता।
हिसाब विधाता के घर सबका होना इसी जमाने में कोई हमेशा के लिए इस दुनिया का मेहमान नहीं होता।
नेकी का नेक और बदी का परिणाम सदा बुरा हो भुक्तना पड़ता है इसी दुनिया में समय सबका समान नहीं होता।
जो राजदार बन कर दगा करे एक हंसते खिलते चेहरे की मुस्कान छीन ले जाए उससे अधिक बुरा दुनिया में कोई इन्सान नहीं होता।
"जिनका मान होता है उनका कभी अपमान नहीं होता।"