मैं लेखिका छाया , मेरी यह पुस्तक समाज में जैसा दिखाई देता है और धरातल पर जो वास्तविक स्थिति है उसी पर आधारित आलेख या रचनाओं का संग्रह है। छाया की पुस्तक का प्रत्येक पृष्ठ मेरे जीवन का अक्ष है ,छाया एक पुस्तक मात्र नहीं है मेरे अनुभव का सार है , इन्सान के जीवन में बहुत ऐसे मोड़ आते हैं जिनमे इन्सान खुद को बहुत टूटा महसूस करता है और मेरी यह कृति शैतू पथ है जो उन लोगो के लिए कठिन लम्हों में खुद को बिखराव या हार से आहत हैं उन लोगों के लिए संबल है ।