आपलोगों में से बहुत सारे का सवाल है कि Google AdSense India कैसे काम करता है या फिर
Google AdSense India से सम्बंधित इन्ही सब सवालों के साथ आज मैं आपलोगों को इसके बारे में विस्तार से बताने बाला हूँ. अगर अभी तक आपने Google AdSense India के लिए अप्लाई नहीं किया है तो निचे का पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है ....
मैं आपके प्रत्येक सवाल का जवाब दूंगा और वो भी अलग अलग जिससे कि Google AdSense India के बारे में आपके जो भी Doubts हैं वो दूर हो जाएँ.
सबसे पहले मैं बताता हूँ की Google AdSense India है क्या ??
What Is Google AdSense India In Hindi
अगर अब आप अभी Google AdSense India के लिए Sign Up करने जा रहे हैं या फिर कुछ समय में करने बाले हैं तो निचे के कुछ बात का पूरा ध्यान रखें >>
- Sign Up करते सभी Details बिलकुल सही सही भरें.
- Sign Up में उसी नाम का प्रयोग करने जिस नाम से आपका बैंक अकाउंट है क्योंकि बाद में ये आपके अकाउंट से न मिलने पर आपको पेमेंट में समस्या हो सकती है.
- आप Google AdSense India में वही Address भरें जो आपका है क्योंकि आपके अकाउंट में 10$ पूरा होने पर एक PIN आएगा जो इसी पते पर आएगा. जिसका मुख्य मकसद आपके एड्रेस को वेरीफाई करना है.
- Google AdSense India से पैसे पाने के लिए आपको कम से कम 100$ कमाना होगा. 100$ पूरा होने पर ही ये आपको Pay करती है.
- आप उसकी पूरी AdSense Policy को यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
- सामान्यतः यह प्रत्येक 21 तारीख को Payment करती है लेकिन किसी वजह से आपका Payment अभी तक नहीं हुआ है तो आप इस फॉर्म पर क्लिक करके सहायता ले सकते हैं.
तो दोस्तों ये थी Google AdSense India के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से. आशा है आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे. अगर नहीं तो आप कोई और सवाल पूछने के लिए निचे के कमेंट बॉक्स का प्रयोग कर सकते हैं.
इसे अपने साथी ब्लॉगर के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
जरुर पढ़ें :-
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो
Comment Boxमें पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल
[email protected]पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी :)
इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग "
HindiTechTricks.COM" को अपने
मोबाइल या कंप्यूटरमें
Bookmark(
Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने
Emailमें पाने के लिए हमें
अभी Subscribe करें.अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !
फुल पोस्ट >>