shabd-logo

अम्मा

23 नवम्बर 2021

66 बार देखा गया 66
"उठ जा राज दुलारी, " - माँ ने रोते हुए अपनी आठ साल की बेटी इशू को गोद में उठाते हुए कहा - "अब ये नहीं उठेंगी"

"नहीं मम्मा," - नन्ही इशू ने अपनी माँ को समझाया - "अम्मा रोज मुझे कहानी सुनाती हैं। आज ये मुझे पन्ना धाय की कहानी सुनाने वाली हैं।"

"अम्मा, उठो ना। देखो, मैं स्कूल से आ गई अब तो कहानी सुनाओ ना पन्ना धाय की।" - इशू स्कूल से आते ही अम्मा से कहानी सुनने के लिए रुक जाती है। आज भी उसने यही किया। लेकिन अम्मा के घर में तो भीड लगी हुई है।

"बिट्टू, अब अम्मा नहीं हैं। " - माँ ने इशू को समझाने की कोशिश की।

"ये हैं तो सही, फिर आप क्यों कहती हो कि नहीं हैं। "  - नन्ही इशू को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अम्मा सोई हुई क्यों है? वे जाग क्यों नहीं रहीं? वे बोलती क्यों नहीं? माँ भी रोये जा रहीं हैं। 

"अरी बिटिया, ये अब मर चुकी हैं। ये नहीं उठेंगी। और अब कभी भी कहानी नहीं सुनायेंगी।" - पड़ोस की काकी ने इशू को बताया तो इशू रोती हुई घर के अन्दर भाग गई। 

अम्मा के बेटा और बेटी सब हैं, लेकिन सब उन्हें सडक पर भटकता छोड़कर अपनी-अपनी दुनियाँ में व्यस्त हो गए। किसी ने भी कभी ये जानने की कोशिश नहीं की कि ये कैसी हैं। 

एक दिन ये इशू की माँ को अपने घर के बाहर दिखी। जो गेट पर बैठी हुई शायद सुस्ता रहीं थीं। इशू की माँ ने तभी अपनी माँ को खोया था। जब उन्होंने अम्मा को देखा तो उनका चेहरा हूबहू उनकी माँ से मिलता था। उन्होंने जैसे ही अम्मा कहा तो वे भी चौंक कर इशू की माँ की ओर देखने लगीं। वो जैसे ही उठ कर जाने लगी, इशू की माँ ने उन्हें रोक लिया और अपने घर में ही रख लिया। उसके बाद ये सारे मोहल्ले की अम्मा हो गईं। उन्होंने भी सारे मोहल्ले को माँ जैसा प्यार दिया। 

कुछ देर बाद इशू के हाथ से ही उनका अंतिम संस्कार करवाया गया। 

इति... 🙏🏻🌷🙏🏻

✍️ रेखा शर्मा 


रेखा रानी शर्मा की अन्य किताबें

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

बहुत सुंदर लिखा है आपने कृपया मेरी कहानी बहू की विदाई के हर भाग पर अपना लाइक 👍 और व्यू दे दें 😊🙏

7 अगस्त 2023

कविता रावत

कविता रावत

मर्मस्पर्शी

11 दिसम्बर 2021

Dinesh Dubey

Dinesh Dubey

बहुत ही सुन्दर रचना है

8 दिसम्बर 2021

3 दिसम्बर 2021

गीता भदौरिया

गीता भदौरिया

बढिया कहानी लिखी आपने। मेरी पुस्तक पर सामीक्षा करने के लिये आभार। नॉवल की नायिका के नाम अनुभा चौहान है और जो नॉवल उसने लिखा है उज़क नाम समिता है जो कि संस्मरण विधा में लिखा गया है।

3 दिसम्बर 2021

sayyeda khatoon

sayyeda khatoon

अति उत्तम

23 नवम्बर 2021

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए