मोबाइल फ़ोन आज स्मार्ट हो गए हैं और हर दिन कई आधिकारिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है। आज इनका उपयोग रोजमर्रा के कार्यों के प्रबंधन के लिए किया जाता है जैसे – मीटिंग शेड्यूल, दस्तावेज भेजना और प्राप्त करना, प्रस्तुतिकरण, अलार्म आदि देना।मोबाइल फोन हर ऑफिस गोअर के लिए एक आवश्यक गैजेट बन गए हैं
Mobile Phone ke Labh
(1) मोबाइल फोन से हम दुनिया के किसी भी व्यक्ति से बिना उसके पास जाएं बात कर सकते है. (2)मोबाइल फोन को व्यापार में केलकुलेटर के रूप में उपयोग में लिया जा सकता है. (3) इसका उपयोग करके हम एक दूसरे को संदेश भेज सकते है. (4) मोबाइल फोन से हम फोटो और वीडियो भी बना सकते है.
मोबाइल फोन से हानि
दिमागी कमजोरी-आजकल देखा जाता है की लोग मोबाइल फ़ोन का कुछ ज्यादा ही उपयोग करने लगे हैं वो हमेशा मोबाइल फ़ोन को अपने साथ रखते है और जब भी फ्री होते है तो मोबाइल चलाने लगते है वो सोशल नेट्वोर्किंग साईट का उपयोग कुछ ज्यादा ही करने लग जाते है जिससे उनके दिमाग पर बहुत बुरा असर पढता है और दिमागी कमजोरी उत्पन्न होती हैं.