shabd-logo

मेरा संसार

12 जुलाई 2019

104 बार देखा गया 104
6:30 बज गए वो आते ही होंगे मैंने बाल ठीक किए कमर से लिपटा साडी का पल्लू खोल दिया डोरबेल बजी वो आ गए उनकी आँखों में खुद को देखना चाहती हूँ उनके होंठों पर हंमेशा मैं गुनगुनाती हूँ..! उनके दहलीज़ पर कदम रखते ही मेरा दरवाज़ा खोलना मैं देखना चाहती हूँ मेरे सत्कार से उनकी मौजूदगी से बिखेरते हुए घर में पति के स्वाभिमान को..! उनका हाय मैडम कैसी है इस घर की रानी कहकर सोफे पर पसर जाना मेरे हाथ से चाय का प्याला टेबल पर रख कर मेरी आँखों में डूब जाना उफ्फ़..! घड़ी में देखकर मेरा मुँह फुलाकर कहना पूरे दस मिनट लेट हो जनाब उन पर आधिपत्य जताकर देखना चाहती हूँ उनकी अठखेलियां मुझे अपने करीब खींचकर आँखों में आँखें डालकर सौरी बोलना..! खाने के टेबल पर अपने हाथों से पहला कौर मुझे खिलाना उनकी इस परवाह पे मेरा इतराना खाने के बाद उनका मेरे हाथों को चूमना..! शयनकक्ष में गर्माते बिस्तर पर मेरी चूड़ीयों से खेलना मेरी पलकों पर उनके लबों की सरगोशियों के जवाब में मेरा उन पर बरसना..! रात के रतजगे का कहर ढ़ोती सुबह उनकी बोझिल पलकों पर मेरे सुगंधित गीले बालों से मेरा खेलना ओर कमर से मुझे अपनी ओर खिंचना मेरे दिन की हसीन शुरुआत है..! उनके आफिस जाते वक्त कोट के बटन अपने हाथों से बंद कर के मेरा बोलना तुम मेरे हो इस दायरे से न तुम बाहर निकलना न किसीको अंदर आने की इजाज़त देना..! उनके आसपास मेरे जीवन की नैया चले कमर में पल्लू लपेटती पति के इशारों पर थिरकती मैं बस एक उनके दिल तक पहुँचने का रास्ता जानूँ..! पर उनको क्या... क्या कुछ ज्यादा सोच लिया मैंने ? होता होगा ना एक संसार एसा भी, साथ जीने की कसमे खाने वाले दो लोगों का..! ये मेरी कल्पना में बसा संसार है मेरी भावनाओं से अंजान वो अपने आप में मशगूल एक सुस्त आम सी ज़िंदगी ढो रहे है, उनकी नज़रों में मैं घर के अन्य सामान बराबर हूँ.! कट ही रही है ज़िंदगी वो अपने जहाँ में खुश है, मैं मेरे सपनो के जहाँ में, एसी भी तो ज़िंदगी होती होगी।। भावु।
प्रियंका शर्मा

प्रियंका शर्मा

जब घर की स्त्री इतने मन से सेवा करेगी, तो पति को निश्चित उसके आलावा कोई नज़र आ ही नहीं सकता .... प्रेम दोतरफा होता है ...... आप बहुत गजब का लिखती है भावना जी

15 जुलाई 2019

1

ए ज़िंदगी

12 जुलाई 2019
0
1
0

ए ज़िन्दगी कभी तो मेरे ढंग में ढ़लकर देख,मेरी सोच में बसकर देख,मुझे जी कर देखले फ़िर मजे चुनौतियों की रंगीनीयों का,हो जाएगी खुद से ख़फ़ादेख खुद ही खुद की ज़ालिम अदा..!क्यूँ ज़िंदगी की कुछ ताने क्षुब्ध कर देती है हमें,जरूरी तो नहीं की उसका हर फैसला हमें मंज़ूर हो..! उसकी ताल पे नाचते पैर जो पकड़ ले द

2

मेरा संसार

12 जुलाई 2019
0
1
1

6:30 बज गए वो आते ही होंगे मैंने बाल ठीक किएकमर से लिपटा साडी का पल्लू खोल दिया डोरबेल बजी वो आ गए उनकी आँखों में खुद को देखना चाहती हूँ उनके होंठों पर हंमेशा मैं गुनगुनाती हूँ..! उनके दहलीज़ पर कदम रखते ही मेरा दरवाज़ा खोलना मैं देखना चाहती हूँमेरे सत्कार से उनकी मौजूदगी से बिखेरते हुए घर में पति क

3

कहाँ ढ़ालने पाओगे शब्दों में

12 जुलाई 2019
0
1
0

कहाँ समेटे जाती है संवेदना की सरिता, शब्दों का समुंदर भी उमटे कागजी केनवास पर फिर भी स्त्री के असीम रुप को ताद्रश करना मुमकिन कहाँ..!देखा है कभी गौर से ज़िंदगी के बोझ की गठरी के हल्के हल्के निशान, औरत की पीठ पर गढ़े होते हैं अपनी छाप छोड़े..!हर अहसास, हर ठोकर, ओर स्पर्श के अनगिनत किस्से छपे होते है.

4

खुद को पाया आज

12 जुलाई 2019
0
2
1

मोह के धागे की गांठ खोल दी है मैंने जो सालों से बँधी थी तुमसे,सालों से तुमने चुने इस पेड़ो की शाखाओं से फल, फूल मैं अनमनी सी देती रही घाव झेलते, बिखरे पत्तों सी की अब मुमकिन नहीं कुछ तुम्हें दे सकूँ संभलना जो सीख लिया है..!मत खिंचो अपनी ओरबहती रही उस दिशा में नाव सी खिंचा तुमने जिस तरफ़ अब साहिल खुद

5

मन को खुश रखो तन खिल उठेगा

12 जुलाई 2019
0
2
1

Age is just figur not our intro forget itमैंने उम्र को कभी कोई तवज्जों नहीं दी, ना ही महसूस किया, ना ही गिना..!वक्त का काम है बहना बहता रहेगा दिन, महीने, साल ये सब वाकिये याद रखने के लिए है ना की हमारा घड़ीया गिनना..!दिल में एक उम्र बिठा ली है मैंने जवाँ, खूबसूरत सी ज

6

आभासी प्यार

12 जुलाई 2019
0
1
0

मोबाइल की दुनिया में आभासी प्यार का रकास ☺️तलाशती है अब नज़रे तुम्हें सिर्फ़ हरे बिंदु की उम्र में,जब तक इस छोटी-सी मशीन में तुम्हारी प्रोफाइल पर ये हरा बिंदु दिखता है हम तुम्हें अपने करीब महसूस करते है जब की जानता है दिल की तुम मिलों दूर होतुम्हारे अहसास में भी हम नहीं..!पर इस पागल दिल का कोई इलाज भ

7

गुफ़्तगु

14 जुलाई 2019
0
2
1

गुफ़्तुगू...! अपने आशियाने की गरिमा है तुम्हारे मौन में दबी असंख्य अहसासों की गूँज, क्या मन नहीं करता तुम्हारा की इस मौन के किल्ले को तोड़ कर अपने अंदर छुपी हर अच्छी बुरी संवेदना को बाँट कर नीज़ात पा लो..!चलो आज तुम मेरे सारे सुख बाँट लो मैं तुम्हारे सारे गम बाँट लूँ..स

8

बेटी की चित्कार

14 जुलाई 2019
0
2
2

सपनें में भी सहम गयी वंदना सुन अपनी बेटी की चित्कार मानों पिंकी झकझोर रही है,कुछ समय पहले एक राक्षने दबोच लिया था स्कूल जाती हुई पिंकी को,ओर मसल दिया था मासूम कली को..! वंदना कुछ नहीं कर पाई थी, अभी तक न्याय नहीं मिला तो सपने में माँ से मानों असंख्य सवालों की गठरी खो

9

तो क्या हुआ की

1 फरवरी 2022
1
0
0

"तो क्या हुआ की"मेरी आँखें एक सुहाना सफ़र मेरे घर की दहलीज़ से उसके घर की खिड़की तक हररोज़ तय करती है, क्यूँकी मेरे सामने वाली खिड़की में इक चाँद का टुकड़ा रहता है। उस हूर परी की एक झलक पा लूँ तो आशिक नह

---

किताब पढ़िए