shabd-logo

हे प्रियतम

13 अप्रैल 2017

119 बार देखा गया 119
featured image

सुन्दर हो तुम मन से तन से

करियारी नहीं छा पायी है

दृढ़ता है निश्छल मन है

तब नूरानी कहलायी हो

तुमसे सुन्दर होगा भी जो
दुनिया जाने या तुम जानो
मेरे मन को इस धरती पर
केवल तुम्ही लुभायी हो
अब सुंदरता के वश होकर
निश्छल मन मेरा ये कहता
तुम भी चल दो मै भी चल दू
ऐरावत पथ के मेले में
सब देव वहाँ तुमको देखे
फीके हो सबके रंग रूप
ऐरावत पथ की श्वेत राह
तुमसे ही हो उर्जित अटूट
तुम ही हो आदि अनंत मार्ग
जिसपर चलते हर जीव आज
तुम ही जीवन की परिभाषा
तुमसे ही जीवित है आशा
हर क्षण मेरे नैनो में
एक तुम ही जगती प्रत्याशा

पंडित कृष्णकुमार उपाध्याय की अन्य किताबें

1

रात और कवी

22 दिसम्बर 2016
0
2
0

रात की चांदनी का ज़िक्र बड़ा सुना है शीतल है धीमी है मंद मंद डसती है किसी किसी पे हँसती हैकिसी को मन लुभाती है हर को प्रतिबिम्ब की तरह उसी की बीती सुनाती है.....! कुछ पागल होते हैबिना कुछ किये रोज रात मेंसपने सजाते है सपने ही पाते है...! कोसत

2

अपनी जीममेंदारी

17 जनवरी 2017
0
2
0

नियति से समझौता कैसे हो मेरा बल तेरा बल सबका बल साथ हो भी आनेवाले कल से समझौता कैसे हो परिणामो को स्वीकार करो प्रकृत का गढ़ा आकर बनो जो होता होने दो , जो भी होता हैं होने दो ये सोचकर क्यों तुम भी....? कर्ज का हिस्सेदार बनो...! चलो परिवर्तन का आधार बनो.....1 हम नाचे त

3

प्रेम

27 जनवरी 2017
0
1
0

ईश्वर में प्रेम है ईश्वर में प्रकाश है प्रेम और वासना में फ़र्क़ बड़ा है मेरा प्रेम स्वच्छ है श्वेत है निर्मल है प्रेम में शांति है आशा है दया है प्रेम भी उससे ही है जो खूब श्वेत है नूर का प्रकाश भी उससे न तेज है आँखों से निकलती सदा रौशनी प्रेम की उसका भी प्रेम स्वच्

4

हे प्रियतम

13 अप्रैल 2017
0
1
0

सुन्दर हो तुम मन से तन से करियारी नहीं छा पायी है दृढ़ता है निश्छल मन है तब नूरानी कहलायी हो तुमसे सुन्दर होगा भी जो दुनिया जाने या तुम जानो मेरे मन को इस धरती पर केवल तुम्ही लुभायी हो अब सुंदरता के वश होकर निश्छल मन मेरा ये कहता तुम भी चल दो मै भी चल दू ऐरावत पथ के मेले में सब देव वहाँ तुमको देखे फ

5

हे प्रभु तुम्हारी मांग है

3 मई 2017
0
1
0

भावुक हृदय जलमग्न आंखे घोर वेदना के सिंधु में डूबते उतिराते है रोज की रात ऐसी ही होती है की क्रोध से कोपित हृदय है लावा भभकता उठ रहा है इस ज्वालामुखी को विवेक से शांत करते है अनर्थ हो रहा है अधर्म बढ़ रहा है कब तक शांत हो उठो जागो डोर थाम्हो कसो सीधे खींच

6

चेतावनी है दैत्यों

6 मई 2017
0
2
0

ये जान है ये आवाज़ है जिसे सुनते ही मूर्छित दुश्मन है तुम चीन हो या पाकिस्तान हो संभाल लो अपनी हद तक को आएंगे जब ये तीक्ष्ण हाथ गिर जाओगे ढह जाओगे हो सकता है इस नक़्शे में आज तो हो कल खो जाओगे #indianarmy #army #pmo #kashmir

7

जीवन नीरस है

5 अगस्त 2017
0
0
1

जीवन नीरस है -२ तुम बिन है सूना आसमां तुम बिन है सूनी जमी तेरी ज़रूरत है जीवन नीरस है आंखें गीली तो नहीं दिल रो रहा रात दिन मन में हिलोरें खूब हैं जो मैं जी रहा तेरे बिन सीढ़ियों से गिर पड़ते हैं चलते-चलते रुक जाते हैं अब राह की रु

8

सोचा मिल लूँ थोड़ा

7 अगस्त 2017
0
0
0

बड़े दिन हो गए शायद की तुम भी होगे रण में अधमरे से तो सोचा मिल लूँ थोड़ा तुम्हे मैं याद हूं या नहीं मुझे तुम याद आये हो तो सोचा मिल लूँ थोड़ा...!अभी तो कदम रक्खा है शिखर की पगडंडियों परशिखर की श्रृंखलाओं का मुझे अनुमान कैसे हो तुम्हे अनुभव है इनकी मार का हर हाल का तो सोचा मि

9

नए हैं हम

22 अगस्त 2017
0
2
0

नए हैं हमसंकल्प द्ढ है भारत के नवनिर्माण का ।अभी अभी तो आए है विचार लिए विकास का ।दावानल सी फैल उठी है ये बात सारे देश मे ।भारत ! हाँ जी भारत मे हीबल है जनसमुदाय का...! नए है हमअस्तित्व बडा हैयुवाओं के बाँह का ।कदम कदम पर रक्खे हमने नीव तेज विकास का ।हर तरफ अब गूँज उठे ह

10

सुबह

25 अगस्त 2017
0
0
0

सुबह की सुंदर बेला में तुम आओ हम भी आएं आकाश से छलके अमृत तो तुम भी पीयो हम भी पिएं क्या रक्खा है इस कान्क्रीट में क्या रक्खा है इस पत्थर में रेती और बालू की दीवारों में क्या रक्खा हैछोड़कर घुटती चारदीवारी आ जाओ तुम वन उपवन मेंसुबह की सुंदर बेला में तुम आओ हम भी आएं इस अमृत वेला में गहरी सांस खींचकर

11

चरित्र_पथ

13 सितम्बर 2017
0
1
1

#चरित्र_पथचरित्र पथ एक तलवार के धार की सी हैचरित्रवान चाहते चलना उसी पर सेरुकिए नहीं झुकिये नहीं गतिमान पथ पर तीव्रता भी कम नहीं हो पाए और नहीं बस इस तरह की मांग पथ की है चरित्रवान चाहते चलना उसी पर हैतीव्रता इतनी रहे की पग पथिक के फट न पाए तुच्छ मन के ये हिलोरें आगे पथिक के टिक न पाएव्रत धरे ऐसे कि

12

ईश्क-ऐ-ग़ज़ब की

22 सितम्बर 2017
0
1
0

#गज़ल #ईश्क-ऐ-ग़ज़ब की मत पूछिए मुझसे मेरी उदासी का सबब,तुम्हारा नाम मुझसे लिया नहीं जाएगा।मत पूछिए ये भी की अकेला क्यों हूं ,तुम्हारा जिक्र मुझसे किया नहीं जाएगा ।पर बात तो ये भी सच ही है लिए बगैर, तुम्हारा नाम मुझसे जिया नहीं जाएगा ।तुम पास हो तभी तो राहत धड़कन-ऐ-दिल को है,तुम दूर जाओगी तो मुझसे र

13

जागरुकता

13 अक्टूबर 2018
0
1
1

मैनै देखा जागरुकता ! आज की शाकाहार प्रभात फेरी मेंआपने भी कहीं देखा होगा होगा पर मैंने जो देखा अविश्वसनीय था ! लोग तमाशा देखते हैं खड़े होकर पर कोई कुछ नहीं करता शायद इस डर से कि उनका समय बर्बाद न हो जाए वे भी कहीं फस न जाए पर मैंने देखा उस अधेड उम्र की महिला को जिसकी

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए