shabd-logo

प्यार का नुकसान 🙏🏼

28 मई 2023

17 बार देखा गया 17

मैं vicky Sharma , आपके सामने एक क्राइम थ्रिलर स्टोरी पेश करता हु। आशा है कि आपको ये कहानी पसंद आए। धन्यवाद ।

मुंबई एक व्यस्त नगर है।   इसी व्यस्तता के बीच तीन दोस्त अमर , आशीष और मोहन भी रहते थे।   तीनों दोस्त अपनी उबाऊ जिंदगी से परेशान होकर कहीं घूमने का विचार बनाया।  उन्होंने सोच विचार करके शांत और सौम्य शहर मनाली जाने का plan बनाया।  अगले दिन ही वे मनाली के लिए रवाना हो गए।  वहा पहुंच कर उन्होंने खूब मजे किए।   लड़कियां ताड़ी , घूमे फिरे बहुत मजे किए।   लेकिन उन्हें नही पता था कि उनकी इस खुशहाल जीवन पर किसी की नजर लग गई है ।

अब वे वापस मुंबई आ गए और अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए।   इसी बीच मुंबई पुलिस को सूचना मिली की मोहन की हत्या हो चुकी है।  इंस्पेक्टर विनय तत्काल murder spot पर पहुंचा।  वहां उसने एक महिला को पाया जो उस मोहन के यहां काम करती है।  उसने बताया कि जब वह घर पर आई तो देखा की उसके साहब नंगे और खून से लथपथ बेडरूम में पड़े है तो तत्काल उसके दोस्त अमर और आशीष को कॉल लगाया।  तब तक वे दोनो भी आ चुके थे। अमर ने बताया कि उसको (विनय को ) कॉल उसी ने लगाया था।  विनय ने body को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आप उस जगह की छानबीन करने लगा।

विनय नौकरानी सुमन से ::: तुम रात को घर कब जाती हो और सुबह वापस कब आती हो ?

सुमन ::: साहब मैं रात को 10 बजे घर जाती हूं और सुबह साहब के उठने से पहले 6 बजे वापस आ जाती हूं।

विनय चारो तरफ नजर दौडाकर बोला ::: तो! कल रात को party हो रही थी।

अमर ::: जी सर! कल रात को मैंने और मोहन ने  पार्टी का प्लान बनाया।  रात को जब हमने सारी बोतले खत्म करदी तो मैं घर चला गया।

विनय ::: जब तुम घर गए तब समय क्या हो रहा था ?

अमर ::: 11.30 बजे थे।

विनय आशीष से ::: तुम कल रात कहां मरा रहे थे ?

आशीष ::: सर ! कल रात वो.........

विनय ::: हां !! कहां थे ?

आशीष ::: सर वो..

विनय (जोर से) ::: कहां थे ??

आशीष ::: सर मैं वो !! Kothe गया था।

विनय ::: bhag bhosdikeee!!

विनय ने उन सबको बाहर भेज दिया और केस दर्ज करके छानबीन शुरू करदी। तभी उसकी नजर कोने में पड़े पर्स पर गई। उसने उस पर्स को लिया और देखने लगा। पर्स में उसे एक लड़की की फोटो मिली और वो पर्स भी लड़कियों का ही था ।

अगले दिन >>>>

विनय पुलिस स्टेशन में पोस्टमार्टम रिपोर्ट को देख रहा है। उसने देखा की मोहन की हत्या रात एक बजे के बाद हुई है। वह सबूत इकट्ठा करने के लिए मोहन के घर चला गया। उसने उस तस्वीर को हवलदार को दे दी थी ताकि उस फोटो वाली लड़की का पता चल जाए। तबतक वह हवलदार भी आ गया। उसने विनय से कहा कि सर वो उस लड़की का नाम नित्या है और वो  यहां की नही है , वह लखनऊ की रहने वाली है।

विनय सोचने लगा कि लखनऊ की रहने वाली यहां आकर केसे मर्डर कर सकती है। यह मर्डर उसके द्वारा तो नहीं किया गया है।  तो फिर किसके द्वारा किया गया है  .......

विनय ने कमरे को गौर से देखा तो पता लगा की न तो यहां का सामान बिखरा हुआ है और न ही किसी के आनेजाने के निशान है। तो इसका मतलब है कि हत्या घर के लोगो द्वारा ही की गई है।

हत्या के तीसरे दिन एक आश्चर्यजनक घटना घटित हुई । जिस लड़की को विनय और उसकी टीम ढूंढ रही थी तथा जिसे हत्या का मुख्य evidence मान रही थी । वह वहां आ पहुंची । विनय ने गौर किया की उसके आते ही नौकरानी सुमन , आशीष और अमर के चेहरे के हाव भाव बदल गए थे । कुछ समय बाद विनय नित्या से मिलने जा पहुंचा । उसने नित्या से कुछ सवाल जवाब किए ।

विनय :::: तुम मोहन को केसे जानती हो ।

नित्या :::: मैं मोहन से 1 महीने पहले मिली थी जब वो मनाली घूमने के लिए गया था ।

विनय :::: तुम्हारे और मोहन के बीच कुछ......

नित्या :::: हम आपस में प्यार करते थे ।

विनय(हवलदार से) :::: सुमन को कहो की दो cup चाय बनाके लाए... (नित्या से) हां तो फिर तुम्हारा रेप किसने किया....

हवलदार :::: सर!!! हम मोहन की हत्या के बारे में बात कर रहे है ।

विनय :::: ohhh sorry!!! हां तो बताओ नित्या मोहन के साथ और कौन थे ?

नित्या :::: सर , आशीष और अमर ।

विनय :::: वहां इन तीनो के बीच कोई बहस लड़ाई वगैरा वगैरा कुछ हुआ था ?

नित्या :::: नही सर ! ये तीनो आपस में बहुत प्यार करते थे ।

सुमन चाय के 2 कप लेकर कमरे में एंटर करती है ।

नित्या :::: दीदी तुम यहां ???

विनय :::: नित्या तुम इस काम वाली बाई को जानते हो ?

नित्या :::: सर , ये काम वाली बाई नहीं है ये मेरी बहन है ।

विनय :::: तो फिर ये यहां काम क्यों करती है ।

नित्या :::: आज से 2 महीने पहले पढ़ाई को लेकर पिताजी से इसकी बहस हो गई थी । तब ये अपना घर छोड़ कर यहां आ गई ।

विनय (चाय खत्म करते हुए ) :::: कल सुबह पुलिस स्टेशन आ जाना ताकि मैं तुम्हारा बयान दर्ज कर सकू ।

नित्या :::: ठीक है सर !!

अगले दिन विनय पुलिस स्टेशन में बैठा files को टटोल रहा था तभी नित्या की एंट्री होती है । नित्या के हाथ में पर्स देखकर विनय चौंक जाता है ।

विनय :::: तुम्हे ये पर्स किसने दिया ।

नित्या :::: मेरी बहन के birthday पर पिताजी ने दोनो को गिफ्ट दिया था ।

विनय(कुछ सोचते हुए) :::: अच्छा !!!!

विनय ने बयान दर्ज कर सुमन आशीष अमर को पुलिस स्टेशन बुलाया ।

उनके आते ही तीनो को जेल में बंद कर दिया और तीनो से पूछने लगा की -----

विनय (सुमन से) :::: सुमन जी !!! आपने मोहन की हत्या क्यूं की ??

सुमन (रोते हुए) :::: साहब ! मेने ये हत्या नहीं की है ।

विनय (गुस्से में) :::: तो फिर murder spot पर आपका ये birthday gift केसे मिला (पर्स को दिखाते हुए ) ।।

सुमन(डरते हुए) :::: साहब , ये हत्या मेने नही की है ।

विनय(हवलदार से) :::: वो करंट मशीन लाना ।

सुमन(रोते हुए) :::: हां साहब!! ये हत्या मेने की है । मुझे मेरी बहन के प्यार से जलन थी ।

विनय :::: तुम्हे किसने बताया कि ये आपस में प्यार करते है

सुमन :::: मोहन साहब ने बताया कि वो किसी लड़की से प्यार करने लगे है तो मेने कहा की साहब लड़की की फोटो तो दिखाओ जब उन्होंने मेरी बहन की फोटो दिखाई । तब मैं क्रोध से जल उठी । उसी वक्त मेने ठान लिया कि उसको मरना ही पड़ेगा ।

नित्या (सुमन से) :::: तुम्हे हमारे प्यार से जलन थी तो मैं मोहन को मना कर देती उसे मारना जरूरी था क्या ?? रोने लगी ।

विनय (आशीष से) :::: तुम लोग सुमन को बचाने में क्यों लगे हुए थे ?

आशीष ::: सर वो हमे देती थी ।

विनय :::: क्या ????

आशीष :::: वो !!!!!

विनय :::: हट !! ठरकी साला । तुमसे कुछ पूछना ही बेकार है । अमर तुम बताओ ?

अमर :::: हमे भी मोहन के प्यार से जलन थी ।

विनय :::: सुमन को हत्या के आरोप में फांसी या उम्रकैद की सजा होगी  और तुम दोनो को आरोपी की सहायता के लिए 10 से 20 साल की सजा जरूर होगी । हवलदार बंद करदो इन्हे जेल में ।

तीनो :::: साहब ! गलती हो गई माफ करदो । हमारी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।

विनय ::::यह बात हत्या से पहले सोचनी चाहिए थी ।।।।

नित्या ने उसी साल S.I. का पेपर दिया था । जिसमे वो पास आ गई और उसी थाने में sub inspector का पद संभालने लगी।।।

Vicky Sharma की अन्य किताबें

1
रचनाएँ
CRIME PATROL SPOOF
0.0
Suspense thriller funny action and dirty jokes से भरी हुई कहानियां आप इस किताब के माध्यम से पढ़ सकते है ।

किताब पढ़िए