shabd-logo

हे राम जी

4 फरवरी 2015

210 बार देखा गया 210
दुनिया के हर धर्म मई ''नारी'' को बंदनीय मन गया है ! हर धर्म मे ''नारी'' को ऊँचा दर्जा दिया गया है ! मगर कितने दुःख की बात आज हर जगह ''नारी'' का अपमान हो रहा है! हर जगह रावण राज है ये देख कर एक संत के दिल से ये बात निकल गई .......... हे रामजी मुझे इतने जटायु भेज दे कि मै हर घर, हर गली, हर नुकड़ पर एक एक जटायु खड़ा कर दू क्यू कि यहाँ हर घर, हर गली, हर नुकड़ पर ''सीता'' का अपमान हो रहा है ! गर्भ मै ''बेटी'' को मारा जा रहा है ! अरे यही ''बेटी'' तो जगत जननी है ! यही ''बेटी'' बहन, बहु, पत्नी माँ है, इसे कैसे मर सकते है इस कि गर्भ मे हत्या क्यू , बहन- बेटी से सरेआम बलात्कार क्यू बहन- बेटी के मुह पर तेजाब फेका जा रहा है क्यू बात-बात पर पत्नी का अपमान क्यू दहेज़ के लिए बहु को जलाया जा रहा है क्यू बूढी माँ को आश्रम भेजा जा रहा क्यू भगवन कि इस महान रचना का इतना अपमान मै अपने देश वाशियो से हाथ जोड़ कर प्राथना करता हुँ आओ आज सब मिल कर संकल्प करे इस बेटी कि रक्षा करे बेटी- बहन माँ को मान सम्मान दे बस जरुरत है सुरुआत करने की चलो अपने-अपने घर से सुरुआत करे घर से गाँव मे गाँव से शहर मे शहर से दुनिया मे फिर देखिये ये दुनिया कितनी खूबसूरत परिवार के जैसी होगी हर तरफ स्वर्ग जन्नत होगी चलो मिल कर बेटी बचाये देश दुनिया बचाये बेटी है जीवन है

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए