shabd-logo

रचना -- लोग

27 अगस्त 2024

4 बार देखा गया 4
आदतन झूठी अफवाह फैलाते है लोग ,
अपने घर दिए औरों के घर जलाते है लोग ।
इंसान बरसों से चाँद को पूज रहा है ,
अब उसी चाँद पर घर बनाते है लोग ।
संस्कार -संस्कृति की भाषा भूल चुके है ,
फैशन के नाम पर बदन दिखाते है लोग ।
महगाई को लेकर सरकार की बुराई करते है , 
जबकि परिवार नियोजन की खुद ही धज्जियां उड़ाते है लोग ।
एक दिल होता है ख्वाव -ए -हसरत लिए हुए ,
उसकी आरज़ू को भी कफ़न पहनाते है लोग ।

🙏🌹♥️♥️🌹🙏

मनोज कुमार सैनी की अन्य किताबें

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

बहुत खूबसूरत लिखा है आपने

31 अगस्त 2024

मनोज कुमार सैनी

मनोज कुमार सैनी

31 अगस्त 2024

शुक्रिया.... शुक्रिया... शुक्रिया

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए