shabd-logo

रूपयों का वो डेरा !!!

21 जून 2023

9 बार देखा गया 9

फैला हो चारों दिशा में,

गगन, जल और धरा में,

अभिलाषित मन की बस है यही अभिलाषा ।

दिखा दे एक बार सही उस नीले अंबर पर बिखरा रूपयों का वो डेरा,

चाहूँ जब मैं, अपने पँख खोल, उड़ के,

ले आऊँ दो-चार बंडल,

सपनो को करूँ पूरा मैं,

कर दूं  इस महंगाई का हल,

हाहाकार और आपाधापियों से बस मैं ढूँढू  ऐसा इक किनारा,

दिखा दे एक बार सही उस नीले अंबर पर बिखरा रुपयों का वो डेरा ।

न चाहूँगा कोई प्रेम कभी,

न माँगूँगा कोई प्रियसी कभी,

खुले आँखों से ही देख लूँगा बस...

हैं मैं एक झलक उसकी छवि,

महत्वाकांक्षा के मुंडेरों पर खड़ा मैं,

सोचूं की हो जाये कभी तो ऐसा कोई स्वर्णिम सवेरा,

दिखा दे एक बार सही उस नीले अंबर पर बिखरा रुपयों का वो डेरा,

दिखा दे एक बार सही उस नीले अंबर पर बिखरा रुपयों का वो डेरा ।।

प्रयासी कवि

Biswojyoti Banerjee की अन्य किताबें

1

रूपयों का वो डेरा !!!

21 जून 2023
0
0
0

फैला हो चारों दिशा में, गगन, जल और धरा में, अभिलाषित मन की बस है यही अभिलाषा । दिखा दे एक बार सही उस नीले अंबर पर बिखरा रूपयों का वो डेरा, चाहूँ जब मैं, अपने पँख खोल, उड़ के,  ले आऊँ दो-चा

2

गाज़र की अभिलाषा ।

21 जून 2023
0
0
0

न जाने मार्च महीने के आते आते क्यों मन उस चातक की तरह बदालों को घूरता रेहता है की सूखे होंट और निर्मम गर्मी की कोई आहट ही आ जाये, अप्रैल आगया भाई कोई गाज़र का पता तो बतलाये ? 6-7 महीने पहले बाबा बोल गय

3

कॉर्पोरेट गाज़र !!!

21 जून 2023
0
0
0

यार बड़े दिन हो गया गाज़र खाये हुए, सुना था की मिलने वाला है बस कुछ दिनों में सस्ते, ताज़े, अच्छे गाज़र | किसी ने कहा की भाया ज़रा सब्र रखो, अभी तो बोहत मेहंगा चल रहा है गाज़र, कुछ दिनों में

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए