आज मैं जो घटना बताने जा रहा हूं वो मेरे साथ घटित घटना है।
यह घटना 17/09/2022 को रात के 9.34 पर मुझे एक काॅल आया। उसने मुझे कहा कि मैं तेरे भाई का मित्र शुभम बोल रहा हूं, और मेरे भाई का नाम भी सही से लिया। इस कारण मेंने उस पर भरोसा कर लिया। फिर उसने कहा कि मुझे तुम्हें पैसे भेजने है। और तुम्हारे नम्बर तेरे भाई ने मुझे दिये है। इस लिए मैंने तुम्हें वाट्स एप पर एक मैसेज भेजा है उसे देखो अब मैंने जो क्योंआर कोड भैजा है उसे स्कैन करो तुम्हारे खाते में पैसे जमा हो जायेंगे। उसके बाद उसने कहा मैंने वैसा ही किया और मेरे खाते में से सारे पैसे जितनै थै वो सारे चलै गये । उसके बाद मुझे जब पता चला तो मेरे मन में बैचेनी होने लगी, और खुद पर भी भरोसा नहीं रहा। मैंने तुरंत पुलिस को फोन लगाया तो उन्होंने साईबर डिपार्टमेंट को काॅल करने को कहा तो मैंने उन्हें काॅल किया फिर मेरे साथ घटित घटना के बारे में बताया तो उन्होंने कम्पलेन दर्ज कर ली। फिर मैंने बैंक में काॅल कर के वहीं सारी घटना उन्हें बताई तो उन्होंने भी कम्पलेन दर्ज कर ली। उसके बाद में दिन होने पर में पुलिस स्टेशन गया वहां पर मैंने मेरे साथ घटित घटना को विस्तार से बताया। तभी मेरे दुवारा दिगयी कम्पलेन उनके पास पहुंची उन्होंने मुझे कहा कि हम कार्रवाई करेंगे, और मुझे यह भी पता चला कि मेरे जैसे कितने कैस इन के पास आए हुए हैं । उसके बाद मुझे उसी फ्रोड काॅलर का काॅल आया तो मैं फिर जल्दी से पुलिस चौकी गया। लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि इस का हम कुछ नहीं कर सकते हैं यह फोन काॅल आपको और भी आ सकते हैं। वह फ्रोड काॅलर मुझे बार बार काॅल कर के परेशान कर ता रहा। और अब मैं यह चाहता हूं कि यह किसी और को मेरे तरह परेशान ना करें। इसलिए मैं भारत सरकार से निवेदन करता हूं कि इस बढ़ते हुए साईबर क्राईम को रोके।
धन्यवाद
और सब से निवेदन है कि इस प्रकार कि किसी भी समस्या से बच कर रहें। यह किसी भी रूप में किसी भी प्रकार से आप को फंसाने कि कोशिश कर सकते हैं।