shabd-logo

समानता स्वतंत्रता बंधुता का बाबा साहेब डा अम्बेडकर के शब्दों में मतलब

26 मार्च 2022

45 बार देखा गया 45

समानता के बिना स्वतंत्रता नहीं आ सकती है, 
और समानता के बिना बंधुत्व नहीं हो सकता है
 समानता, स्वतंत्रता और बंधुता एक दूसरे की 
पूरक हैं,समानता का अर्थ= राजनैतिक,सामाजिक ,आर्थिक और शैक्षणिक समानता से है...लेकिन भारत के संविधान में सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक समानता के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं है,

तभी तो #बाबा_साहेब डॉ अंबेडकर ने 25 Nov 1949 को संविधान_सभा में कहा था कि.. .

समानता को स्वतंत्रता से अलग नहीं किया जा सकता है, स्वतंत्रता से समानता को अलग नहीं किया जा सकता था ठीक इसी प्रकार समानता और स्वतंत्रता को बंधुता से अलग किया जा सकता है,
समानता के बिना स्वतंत्रता कुछ व्यक्तियों का अनेक व्यक्तियों पर वर्चस्व स्थापित कर सकता है, स्वतंत्रता विहीन समानता व्यक्तिगत उपक्रम का ह्रास करेगा,
बंधुत्व के बिना समानता और स्वतंत्रता अपना स्वाभाविक मार्ग ग्रहण नहीं कर सकते हैं, इनको लागू करने के लिए एक सिपाही की आवश्यकता है, यह तथ्य स्वीकार करते हुए हमें कार्य आरंभ करना चाहिए कि भारतीय समाज में दो बातों का पूर्ण अभाव है, इनमें से एक समानता है, सामाजिक स्तर पर हमारे भारत में हमारा एक ऐसा समाज है जो क्रमानुसार निश्चित असमानता के सिद्धांत पर आधारित है, जिसका अर्थ कुछ व्यक्तियों की उन्नति और कुछ का पतन है।
आर्थिक स्तर पर हमारा एक ऐसा समाज है जिसमें कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पास अथाह संपत्ति है और कुछ ऐसे हैं जो निपट गरीबी में जीवन बिता रहे हैं, 26 जनवरी 1950 को हम विरोधाभास के जीवन में प्रवेश करेंगे जहां राजनीतिक तौर पर तो समानता होगी, एक आदमी एक मत और एक मत की एक कीमत होगी लेकिन आर्थिक सामाजिक और शैक्षणिक तौर पर विषमता होगी और यदि इस विषमता को संविधान के रास्ते दूर नहीं किया गया तो वे लोग जो इसका शिकार होंगे इस लोकतंत्र की इस रचना को जो संविधान सभा ने बहुत परिश्रम से बनाई है को ध्वस्त कर देंगे।"

बाबा साहेब डॉ अंबेडकर ने 18 मार्च 1956 को आगरा के ऐतिहासिक भाषण में जन समूह को संबोधित करते हुए कहा था___ कि तुम्हें एकजुट होकर निरंतर संघर्ष करना होगा और तुम्हें सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक गैर बराबरी मिटाने के लिए हर प्रकार की कुर्बानी देने के लिए यहां तक की खून बहाने के लिए भी तैयार रहना होगा.....

मगर अफसोस लोग राजनैतिक समानता को ही समानता समझ बैठे हैं, और जो लोग विषमता और गुलामी का जीवन जी रहे हैं उनको लोकतंत्र और संविधान की कतई समझ नहीं है और वे वर्तमान समस्याओं के कारणों को जानना/समझना नहीं चाहते हैं,
इसके विपरीत वे अंधभक्ति में लीन हैं
जय जयकार करके गुलामी का आनंद ले रहे हैं,

अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने देशवासियों को समानता स्वतंत्रता और बंधुता का व्यापक अर्थ समझाएं,
हम उन्हें बताएं कि संविधान के निर्माताओं ने संविधान में जाति व्यवस्था को आरक्षण के बहाने इसलिए जिंदा रखा है ताकि भारत के लोग हजारों जातियों में बंटे रहें और समानता, स्वतंत्रता और बंधुता के महान मूल्यों को समझ ही न सकें।

जय मानवता जय विज्ञा

Adv Yashwant Bharti की अन्य किताबें

1

तथागत बुद्ध का बहुजन हिताय बहुजन सुखाय

22 मार्च 2022
1
1
1

तथागत बुद्ध का जन्म आज से ढाई हजार वर्ष पूर्व लिंबनी वन में हुआ था ,,बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था,सिद्धार्थ को जब ज्ञान की प्राप्ति हुई तब वे बुद्ध कहलाए, तथागत बुद्ध ने बहुजन हिताय बहुजन स

2

शोषण से संरक्षण ,,,, डा आंबेडकर

24 मार्च 2022
1
0
0

डा अम्बेडकर ने कहा था,,मुट्ठी भर लोगो द्वारा बहुसंख्यक जनता का शोषण इसलिए संभव हो रहा है की पैदावार के संसाधन ,जैसे जल ,जंगम ,जमीन, खादान, उद्योग धंधों ,कल कारखानों, यातायात के संसाधान,बैंक इत्यादि पर

3

समानता स्वतंत्रता बंधुता का बाबा साहेब डा अम्बेडकर के शब्दों में मतलब

26 मार्च 2022
0
0
0

समानता के बिना स्वतंत्रता नहीं आ सकती है, और समानता के बिना बंधुत्व नहीं हो सकता है समानता, स्वतंत्रता और बंधुता एक दूसरे की पूरक हैं,समानता का अर्थ= राजनैतिक,सामाजिक ,आर्थिक और शैक्षणि

4

समानता स्वतंत्रता बंधुता का बाबा साहेब डा अम्बेडकर के शब्दों में मतलब

13 अप्रैल 2022
0
0
0

<div><br></div><div>समानता के बिना स्वतंत्रता नहीं आ सकती है, </div><div>और समानता के बिना बंधुत्व नहीं हो सकता है</div><div> समानता, स्वतंत्रता और बंधुता एक दूसरे की </div><div>पूरक है

5

जाति प्रश्न पर अम्बेडकर और मार्क्स

13 अप्रैल 2022
1
1
0

क्रान्तिकारी साथियों, समाज में जब निजी सम्पत्ति नहीं थी तो कोई वर्ग नहीं था अर्थात कोई अमीर-गरीब नहीं था, कोई ऊँच-नीच नहीं था बराबरी थी। ऊँच-नीच, अमीर-गरीब निजी सम्पत्ति के ब

6

बाबा साहेब डा अम्बेडकर का असली मिशन,,

14 अप्रैल 2022
2
0
0

*बाबा साहेब का असली मिशन*डा भीम राव अंबेडकर की जयंती पर नमन! बाबा साहेब के कुछ बुद्धजीवी अंधभक्त बाबा साहेब को बगैर पढ़े उनकी मूर्ती के गले या पोस्टर पर माला चढ़ा कर जय भीम, जय-जय भीम बोल कर अपना दायित्

---

किताब पढ़िए