shabd-logo

सौदा....अध्याय द्वितीय

26 मार्च 2023

10 बार देखा गया 10
जैसे की ये कहानी देव की परेशान जिंदगी से शुरू हो कर शैतान के सौदे तक का सफर तय करती है और देव जो के सीधा साधा इंसान जिसकी जिंदगी घर से ऑफिस तक ही रही थी आज वो एक कातिल बन चुका था। जो अब भगवान का साथ छोड़ कर शैतान की दी हुई जिंदगी में खून का खेल खेल रहा था।

और अब उसके पीछे पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम रावत भी था। 
शहर में हो रही इन हत्याओं के पीछे कर राज पुलिस पता करने के लिए नई एक टास्क फोर्स बन चुकी थी जिसका लीडर था विक्रम रावत और उधर देव शैतान के द्वारा दी गई मंत्र की शक्ति से एक –एक कर के हर भगवान का मार्ग दिखाने वाले को दर्दनाक मौत दे रहा था। 

इस ही सिलसिले में वो आज शहर के पास के एक गांव में जाता हे जहा उसे एक व्यक्ति की बहुत प्रशंसा सुने को मिलती हे। वहा के लोग बोलते थे की वहा आदमी बहुत ही ज्ञानी हे वहा भगवान का प्रशंसक ही नही वह भगवान का बेटा भी हे। ऐसा बोलते ही की वहा मोक्ष का मार्ग जानता हे वह लोगो को भगवान से जोड़ने का मार्ग देखता हे। इतना सब सुन कर देव मन ही मन सोचता हे की अगर भगवान से इतने जुड़े वयक्ति को अगर वो मार देता है तो शैतान बहुत ही खुश हो जायेगा । ये सोच कर देव उस व्यक्ति को मारने की योजना बनाता है।

देव उस व्यक्ति से भगवान का मार्ग को जानने के बहाने से मिलने जाता हे और उसके सामने जाने पर वहा वो शैतान का दिया मंत्र पड़ता हे जिस से वह वो  करे जो वो चाहे। 

देव जैसे ही मंत्र पड़ता हे और बोलता हे की इस सामने जलती हवन की आग के अंदर अपना सर डाल दो। लेकिन इस बार कुछ अजीब होता है उसके मंत्र का उस व्यक्ति पर कोई असर नहीं होता हे।

वहा फिर से ध्यान लगा कर मंत्र पड़ता शुरू करता हे और इस बार वही होता हे वहा देव के मंत्र से मुग्ध जो जाता हे और देव का वश में हो जाता हे। 

देव उसे अपने हर उस इंसान को मारने का बोलता हे जिसको उसने भगवान का ज्ञान दिया हे और भगवान से जुड़ने का मार्ग बताया हे। 

अब वहा व्यक्ति हाथ में कुल्हाड़ी उठा लेता है और देव के कहने भर से वहा उन सभी को दर्दनाक मौत देने के लिए निकल जाता हे वह एक एक कर के सभी को कुल्हाड़ी से काट देता हे किसी की गर्दन काट कर किसी के हाथ पैर काट कर और किसी के टुकड़े टुकड़े कर के वह सभी को मर देता हे अब वो पूरा खून से लाला था। उसके शरीर से खून टपक रहा था धीरे धीरे खून की बूंदे टपक रही थी और कुछ मास के टुकड़े उसके शरीर से अब तक चिपके हुए थे।

वह सब को एक दर्दनाक मौत देने के बाद देव के सामने खड़ा था। जो व्यक्ति आज से पहले भगवान का नाम लेता था जिसने कभी अनजाने में जानवर तक को तकलीफ नहीं दी आज वहा कई हातियाओ का भार अपने कंधो पर डाले खड़ा था। लेकिन ये वो नही था ये उसके अंदर छुपा शैतान था। 

देव बहुत खुश हो कर मुस्कुराने लगता है और फिर उसकी तरफ देख कर बोलता हे।  ये देखो ये आग कितनी खुबसूरत हे ना ये एक औषधि की तरह हे इसे देखो और इसके अंदर अपने सर को डाल दो तुम्हारी सारी थकान दूर हो जायेगी। 

जैसे ही वह ये बोलता हे और वहा उस आग की तरफ बढ़ता हे एक जोर से आवाज होती है और उसी आग से एक विस्फोट होता हे और देव दूर जा कर गिर जाता हे। और वह व्यक्ति होश में आ जाता हे।तब देव को पता चलता हे की ये व्यक्ति कोई आम आदमी नही हे यह भगवान का सच्चा सेवक हे और इसकी रक्षा करने खुद भगवान आए हे और ऐसे व्यक्ति से उसने कई हत्या करवा दी हे। और अचानक वक्त थम जाता हे आसमान में बिजलियां चमकने लगती हे ये कुछ ऐसा ही अनुभव था जो शैतान के आने पर हुआ था पर आज अंधेरा नही हे बल्कि बहुत तेज रोशनी हे और उस रोशनी से बढ़ता प्रकाश देव को कमजोर कर रहा था। देव ये सब सहन नही कर पता हे और बहुत डर जाता हे घबराते हुए वह उसके घर पहुंच जाता हे।

वह घर में घुस कर बहुत घबराया हुआ होता हे जिस वजह से उसकी पत्नी और बच्चे और उसकी मां डर जाती है देव ने उसके घर पर भगवान की पूजन और तस्वीर लगाना बंद करवा दिए था । लेकिन आज उसकी ये हालत देख उसके घर वाले डर गए थे। उनको देव पर भूत पिशाच का साया लगा ।

देव ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। और किसी से कई दिनों तो बात नही की हालात को बिगड़ता देख देव की पत्नी और मां भगवान से प्राथना करने लग जाते ही और भगवान याद करने लगते हे अब वह भगवान को पूरे दिल से याद करते हे और देव को ठीक करने को दुआए करने लगते हे। 

अब देव को अपना शैतान से किया सौदा याद आता है जो भी भगवान से जुड़ने के कोशिश करेगा उसको सच्चे मन से चाहेगा और शैतान से नफरत करेगा उसको वह देगा एक दर्दनाक मौत और अगर वह ऐसा नही करता हे और सौदा तोड़ता हे तो शैतान खुद आ कर उसको बहुत दर्दनाक मौत देगा। अब उसे उसकी पत्नी बच्चे और उसकी मां को मारना था। वरना वो मरेगा।

वह बहुत देर सोचने के बाद रोते हुए हाथ में तलवार लेता है और दरवाजे की तरफ बढ़ता हे। लेकिन दरवाजे के पास जाते ही वह रुक जाता हे। उसकी हिम्मत जवाब दे जाती है और वह घुटनो के बल बैठ जाता हे और आसमान की तरफ देख कर जोर से चिलाता हे और बोलता हे......

हे शैतान में हार गया में नही कर सकता हु अब ये सब और में आज अपना सौदा तोड़ रहा हु मुझे माफ़ कर देना।
इतना बोलते ही आसमान लाल और काला होने लगता हे तेज हवाएं चलने लगती हे और बारिश होने लगती हे तेज बारिश की बिजलियों में वक्त रुक जाता हे और फिर आता ही जिसका हम नाम नही लेते लेनिक अंधेरा उसके कहता हे.......... शैतान

अब देव और शैतान फिर आमने सामने थे शैतान देव को देख कर जोर जोर से हंसने लगता हे और बोलता हे मेने तुम्हे जिंदगी दी शक्ति दी वो सब दिया की तुम्हारा भगवान नही दे सका तुम्हे दर्द और परेशान जिंदगी से निकल कर खुशियों भरी जिंदगी दी लेकिन तुम जैसे कीड़ों को नाली का पानी ही अच्छा लगता हे। तुम्हे वही जिंदगी दुख तकलीफ ही अच्छे लगते हे वही किस्मत थी तुम्हारी लेकिन वो जिंदगी तो तुमने खुद उस दिन खतम कर ली थी और अब ये जिंदगी मेरी दी हुई हे इसमें तुम्हे वही करना था जो सौदा हुआ था लेकिन आज तुम्हे वह सौदा तोड़ दिया हे जिसकी कीमत एक बहुत दर्दनाक
मौत हे मेने पहले ही तुम्हे बता दिया था फिर भी तुमने जब सौदा तोड़ ही लिया हे तो अब भुगतो ये बोल कर शैतान बहुत जोर से गर्जना करता हे।

देव बहुत डर जाता हे और शैतान के सामने जिंदगी की भिक मगता हे बहुत गिड़गिड़ाता हे मुझे माफ़ कर दो मुझे मत मारो में बस जीना चाहता हु अपनी बीवी बच्चों परिवार के साथ रहना चाहता हु में मरना नहीं चाहता मुझ छोड़ दो मत मारो ये बोल कर वह यहां वहा भागने लगता हे लेकिन हर जगह उसके बस शैतान दिखाई देता हे उसे अब वो सभी लोगो की मौत का आखरी वक्त याद आने लगता हे वह भी ऐसे ही तड़प रहे थे। उन सभी की मौत अब देव की आखों में थी और शैतान उस ही वक्त देव की आखों में उंगली डाल कर उसके चहरे का मांस निकाल लेता हे और उबलते हुए पानी के उसका खून से रिसता चेहरा डाल देता हे तड़प तड़प कर देव की एक एक सास दर्द से निकल कर उसकी मौत हो जाती है ।

उसकी मौत दुनिया के लिए एक रहस्मी आत्महत्या बन जाती है क्यों की उस कमरे में देव के सिवा कोई नही था और कमरा बाहर से बंद था। और किसी का कोई सबूत नहीं मिलने पर ये एक आत्महत्या बन कर रहा जाती है। 

और शहर में हो रही हत्याओ के पीछे इंस्पेक्टर विक्रम रावत को देव के सबूत मिलते हे क्यों की कई हत्या के पहले देव का फोन उस व्यक्ति के पास गया था और उसके बाद ही उन व्यक्तियों ने आत्महत्या की थी और लोगो की हत्या की थी और गांव वाले व्यक्ति भी प्रश्चित करने के लिए खुद को मार लिया था पर मारने से पहले उसने देव को इन सब का दोषी बताया था। 

विक्रम रावत ये सब पता कर के देव के बारे में सबूत जुटा रहे थे तभी देव की दर्दनाक आत्महत्या से विक्रम रावत को पक्का यकीन हो जाता है की इन हत्याओ से देव का कोई ना कोई संबंध जरूर था पर देव ही उन हत्याओ का जिम्मेदार नहीं हो सकता है क्यों की देव की मौत भी उन आत्महत्याओ की तरह रहसमी थी।




समाप्त।।

कभी –कभी इंसान भगवान के दिया सुख दुख के प्रसाद को छोड़ कर शैतान के लालच के रास्तों पर चला जाता हे जिसके बाद उसके हाथ में तकलीफ पछतावा और मौत ही आती है।

जो उसने दिया वही बहुत हे ज्यादा के लालच में जो हे उसे भी गवाना पड़ता हे और एक भरी कीमत चुकानी पड़ती हे। देव की कहानी ने हमे यही बताया हे।

3
रचनाएँ
सौदा...अध्याय एक
0.0
यह एक बहुत मनोरंजन और दिलचस्प कहानी है भगवान शैतान और इंसान के बीच हुए एक सौदे के।
1

सौदा....

16 मार्च 2023
5
1
2

कुछ कहानियां अंधेरे से शुरू होता है…. इसको कहानी कहो या हकीकत पर इसके जख्म मेरे जहन में आज तक है जीवन की शुरुआत से ही शैतान इंसानों को दुनिया में दाखिल होना चाहता है पर किसी ना किसी द्वारा उस पर लगा

2

सौदा....अध्याय द्वितीय

26 मार्च 2023
0
0
0

जैसे की ये कहानी देव की परेशान जिंदगी से शुरू हो कर शैतान के सौदे तक का सफर तय करती है और देव जो के सीधा साधा इंसान जिसकी जिंदगी घर से ऑफिस तक ही रही थी आज वो एक कातिल बन चुका था। जो अब भगवान का साथ छ

3

मुस्कुराती जिंदगी बदलते चेहरे।

23 अप्रैल 2024
0
0
0

ये कहानी हे एक लड़के की राहुल की जो अभी सिर्फ 13 साल का हे। इतनी कम उमर में उसने एक बात तो सिखली हे की जिंदगी में अगर इज्जत और संतुष्टि से जीना हे तो उसके लिए एक ही चीज की जरूरत हे वो हे पैसा क्यों को

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए