shabd-logo

शराब

28 दिसम्बर 2021

14 बार देखा गया 14
हमने देखे है शराब से टूटते घर 

बिक चुके पत्नी के गहने -जेवर 

बिक गए खेत ,बिक गए बर्तन

नहीं मिलता मासूमों को 

दो जून का भोजन 

जी रहे बीबी बच्चे 

नरकीय जीवन 

वहीं ......

घर का मालिक 

शराब में धुत्त 

हलक से उतारता है

विहस्की व रम की बोतल ।
1
रचनाएँ
मेरी कविता
0.0
स्वयं के भाव को कविता में लिखा गया है I

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए