shabd-logo

शौचालय का प्रेत भाग - २

21 नवम्बर 2018

204 बार देखा गया 204
featured image

उस समय जोग्शवरी रेल्वे स्टेशन मे प्लेटफार्म के आगे की तरफ से उसके कुछ मध्य भाग तक कम रोशनी हुआ करती थी और प्लेटफार्म नंबर ३ मे तो बिल्कुल ही कम रोशनी होती थी। मुझे पेशाब आई थी तो मैं उस प्लेटफार्म के एकलौते सार्वजनिक शौचालय की तरफ बढा जो प्लेटफार्म नंबर २ और ३ पर था। प्लेटफार्म के अगले भाग पर बने ओवर ब्रिज के द्वारा शौचालय जाया जा सकता था। मैं उस ओवरपुल के सहारे शौचालय पहुँचा व पेशाब करने लगा। मैंने मेरी बाई तरफ एक व्यक्ती को देखा जो पहले से ही पेशाब कर रहा था पर मुझे वो सामान्य ही लगा और मैंने उसपर ज्यादा गौर नहीं किया (हाँलाकी बाद मे सारी घटना होने पर चौकाने वाली बात पर ध्यान गया जिसे आप इस समय केवल नोट करके रखें जिसका कहानी के अंत मे खुलासा होगा )। सब कुछ सामान्य था और २-३ लोग मेरे बाद सेकेंडो के अंतराल पर आये और पेशाब कर चले गये। मुझे थोडा समय लग रहा था जो की स्वाभाविक ही था क्योंकी जहाँ मैं काम करता था वहाँ पर Toilet था लेकिन नहीं के बराबर था इसलिए लगभग रोजाना ही मैं २-३ बार ही पेशाब जा पाता था जिससे बाद मे मुझे कुछ शारीरिक समस्या भी उत्पन्न हुई जिसे किसी Medical Science Topic के Blog पर फिर कभी लिखुँगा। खैर अब आता हुँ आगे की घटना पर। मेरा पेट पेशाब की वजह से पूरी तरह से फूला हुआ था और मुझे पेशाब करते हुए आधे मिनट से कुछ ज्यादा ही ऊपर हो चुका था, जबकी सामान्यत: पेशाब करने मे आधा मिनट या कईयों को उस से भी कम समय लगता है। किंतु मेरी परिस्थिती कुछ और ही थी इसलिए मुझे थोडा समय लग रहा था और पुरी संतुष्टी का अहसास शायद ही कोई हो जिसे जीवन मे कभी अनुभव न हुआ हो और इसलिए उस अहसास के अनुभव के आधार पर आप ये अंदाजा लगा सकते हो की मैं कैसा महसुस कर रहा था। मेरी बाई तरफ वाला व्यक्ती अब भी वहीं खडा था और नजरे नीचे किए हुए लगातार पेशाब या पता नही कुछ और ही किये जा रहा था किंतु उसे देखकर मुझे कोई भी शंका नहीं हो रही थी।


article-image




article-image

मुझ से पिछे आए हुए ३-४ लोगों के बाद जब मैं जाने लगा तब तक और ३ लोग वहाँ पेशाब करने पहुँचे और मैं वहाँ से चल दिया। जब मैं प्लेटफार्म नंबर २-३ से सिढियाँ चलकर ब्रिज पर चढा और Indicator की तरफ देखा तो पाया की भाईंदर ट्रेन जिसे पकडने की मैं १००% तैयारी मे था उस ट्रेन को आने मे अभी काफी समय था और सोचा तब तक क्यों ना ब्रिज पर ही टाईम पास किया जाए और इसलिए मैं वहीं ब्रिज पर खडा हो गया।


article-image



मुँबई मे रोजगार Main Bombay की तरफ है इसलिए सुबह के वक्त विरार से चर्चगेट की तरफ भीड अधिक होती है और रात मे सभी काम से घर की तरफ लौटते हैं इसलिए चर्चगेट से विरार की तरफ भीड अधिक होती है। विरार की तरफ जानेवाली ९०% सभी Slow ट्रेने प्लेटफार्म नंबर १ पर से ही गुजरती थी (वर्तमान समय की ठिक से जानकारी नहीं क्योंकी अब मैं ट्रेन कम ही इस्तेमाल करता हुँ )। तो हुआ युँ की मैं ब्रिज पर लोहे की पाईप व छडों से बने सुरक्षा दिवार पर दोनों कोहनी टिका कर खडा था और न जाने क्युँ मैं भीडभरे प्लेटफार्म नंबर १ की तरफ ना देखकर सुमसान प्लेटफार्म नंबर २-३ की तरफ ही मुँह करके खडा था जहाँ से मुझे प्लेटफार्म नंबर २-३ का लगभग आधा भाग दिखाई दे रहा था। मेरे कहने का मतलब ये है की यदि कोई व्यक्ती प्लेटफार्म नंबर २-३ से कहीं भी जाना चाहे तब या तो वो मेरी तरफ वाली ब्रिज पर आयेगा या फिर मेरी दृष्टी की परिधी सीमा के अंतर्गत आनेवाले प्लेटफार्म से होकर ही मेरे सामनेवाले ब्रिज पर जाते हुए मेरी आँखों से ओझल होगा किंतु हर स्थिती मे कोई भी व्यक्ती मुझे दिखेगा जरूर, फिर भले ही थोडे ही समय के लिए व दूरी तक दिखे पर दिखेगा तो वह जरूर।

article-imagearticle-image


article-image


अब हुआ युँ की जब मैं ब्रिज पर खडे रहकर शौचालय की तरफ बिना किसी विशेष कारण के नजरे दौडा रहा था तब मेरे बाद शौचालय मे गये ३ व्यक्ती छण-छण भर के अंतराल के बाद बाहर निकले व मेरी तरफ वाले ब्रिज की तरफ बढने लगे। अब मुझे अचानक ये ध्यान आया की वो मुझ से पहलेवाला व्यक्ती कहाँ गया....? फिर मैंने सोचा “कहीं चला ही गया होगा। मुझ से भी पहले से आया था तो अब तक थोडे ही रूकेगा और जब मैं ब्रिज की सीढियाँ चढ रहा था तब शायद दुसरी तरफ चला गया होगा। ” बस मैं इन्ही विचारों मे मग्न होकर पूरे प्लेटफार्म नंबर २-३ पर नजरे दौडाने लगा की इतने मे शौचालय से शायद वही व्यक्ती बाहर निकला जिसके बारे मे मैं सोच रहा था। क्या ये वहीं था या कोई दुसरा व्यक्ती...? शायद वो ही व्यक्ती है या फिर नहीं। बस इसी उधेडबुन मे मैं यह कल्पना कर बैठा की “ कोई चौथा और भी मेरे बाद पेशाब करने गया होगा औप उस समय मैंने ध्यान नहीं दिया होगा ” , किंतु मैंने दिमाग पर थोडा जोर डाला और निष्कर्ष निकाला की जब मैं शौचालय से निकला तब तो प्लेटफार्म से लेकर सीढि और ब्रिज तक कोई व्यक्ती सामने से नहीं गुजरा और जो भी थे उनमे से केवल वो पहले वाला व्यक्ती मुझ से पहले आया था और बाकी के सभी व्यक्ती मेरे बाद आये थे। अंतिम बार जब मैं शौचालय से बाहर आया तब उस संदिग्ध व्यक्ती के अलावा केवल ३ ही व्यक्तियों को शौचालय मे छोडकर बाहर निकला था और चुँकी वहाँ से कुछ ही छणों मे मैं ब्रिज पर चढा तो इतने मे मेरे पीछे से प्लेटफार्म की विपरित दिशा से यदी कोई व्यक्ती आता भी तो मैं शत-प्रतिशत उसे ब्रिज पर चढने के बाद देख ही लेता। मैं इन सारी उधेडबुन मे था ही की ३ व्यक्तियों मे से पहले व्यक्ति ने ब्रिज की सिढियों पर चढना शुरू किया फिर दुसरा और फिर तीसरा व्यक्ती भी ब्रिज पर चढने लगा। मेरा सोचना, शंका करना, अपनी ही शंका को वहम समझना, फिर चीजों को समझने का प्रयास करना, तीनों व्यक्तियों का बारी बारी से सीढियाँ चढना उस संदिग्ध व्यक्ती का शौचालय से बाहर आकर मेरी तरफवाले ब्रिज की तरफ उन तीनों व्यक्तीयों के पीछे से बढना ये सब कुछ मिनटों मे फटाफट और एक साथ घटित हो रहा था। यदि समय लगा तो सबसे ज्यादा लगनेवाला समय केवल मेरे शौचालय मे पेशाब का समय था तथा उसके पहले व बाद की सारी घटना सामान्य गति से ही हुई थी। अब हुआ युँ की तीनों व्यक्ती ब्रिज पर आनेवाली सीढियाँ चढ रहे थे किंतु सीढियों पर ऊपर से नीचे तक के बीच के हिस्सों में पतरे की चादर Nut-Bolt Welding से ताडी हुई थी जिससे मुझे तीनों व्यक्ती सीढियों पर चढते समय के शुरूवात के सीरे से ही दिख सकते थे किंतु सीढियों के मध्य पतरों की वजह से उनको देख पाना असंभव था और पुन: ब्रिज की तरफ सीढियों के अंतिम छोर पर आते हुए दुसरे सीरे पर ही वें दिखाई देने वाले थे। तो तीनों व्यक्तियों मे अंतिम तीसरा व्यक्ती पहले ब्रिज पर आया क्योंकी वो छरहरा व फुर्तिला तो था ही और शायद उसे प्ल्टफार्म नंबर १ पर आनेवाली बोरीवली की ट्रेन पकडनी थी और बाकी के दोनों व्यक्तियों के हाव-भाव देखकर यही लग रहा था की उन्हें भी मेरी तरह भाईंदर ट्रेन पकडनी थी जिसे आने मे अभी १५-२० मिनट शेष थे और शायद इसलिए वें दोनों फुर्सत मे और आराम-आराम से सीढियाँ चढ रहे थें। अब तक वे दोनों व्यक्ती सीढि के एक सीरे मे पतरे की चादर मे तो समा तो गए थे किंतु सीढियों के दुसरी तरफ के ब्रिजवाले सीरे से बाहर नहीं निकले और वो संदिग्ध शौचालय वाला व्यक्ती भी अब तक सींढियों के नीचे के सीरे मे समा चुका था। उसे बार-बार संदिग्ध इसलिए कह रहा हुँ क्योंकी शौचालय मे मुझ से पहले उसका होना, सबसे अंत मे निकलना आदि कारण तो थे ही किंतु पाठकों को केवल इतने से कारण के चलते उस व्यक्ती के संदिग्ध होने की बात कुछ हजम नहीं हो रही होगी तो आगे उसकी संदिग्धता का कारण भी आपको पता चलने ही वाला है।



article-image



वो संदिग्ध व्यक्ती शायद वहीं सीढियों पर बैठ गया था, ऐसा इसलिए कह रहा हुँ क्योंकी अब तक बाकी के दोनों व्यक्ती भी ऊपर आ चुके थे और मेरी तरफ से गुजरते हुए प्लेटफार्म नंबर १ पर जानेवाली पास की दुसरी सीढियों से नीचे की तरफ चल पडे थे और इसलिए अब मेरी दिलचस्पी उस संदिग्ध व्यक्ती पर कुछ ज्यादा ही केंद्रित हो गई और मैं उस संदिग्ध व्यक्ती की बाट जोहने लगा किंतु अब उसके सीढि के एक सीरे मे घुसे हुए काफी समय बीत चुका था और वो दुसरे सीरे से होकर ब्रिज पर नहीं आया। मेरी भी ट्रेन को ७-८ मिनट बाकी था तो मैंने दोबारा प्लेटफार्म २-३ पर जहाँ तक नजरे जा सकती थी वहाँ तक नजरे दौडाई और फिर बेवजह ब्रिज के ऊपर उन सीढियों की तरफ चहलकदमी करता हुआ पहुँचा जहाँ से प्लेटफार्म नंबर २-३ पर शौचालय की तरफ रास्ता जाता था और जहाँ से होकर मैं और बाकी के तीन व्यक्ती ब्रिज पर आये थे। मैं देखकर हैरान रह गया 😳 की जिस संदिग्ध व्यक्ती को मैं सोच रहा था की “ वह पतरों के चादर के पीछे सीढियों पर ही बैठा होगा ” पर वहाँ तो कोई भी नहीं था। मेरी समझ मे अब कुछ भी नही आ रहा था और मैं वहाँ से सीधे ब्रिज पर से होते हुए तेजी से प्लेटफार्म नंबर १ की तरफ जानेवाली सीढियों से नीचे उतर गया और ट्रेन का इंतजार करने लगा। उस समय मुझे वो आखिर के दोनों व्यक्तियों मे से एक व्यक्ती मिला जो मेरे साथ भाईंदर स्टेशन तक मेरी ही ट्रेन के कोच मे आया और अंत में हम दोनों भाईंदर स्टेशन पर उतरे। भाईंदर मे ट्रेन ३ नंबर की प्लेटफार्म पर आई और भाईंदर पहुँचने पर भी मैं उस व्यक्ती पर इसलिए नजर रख रहा था क्योंकी मेरा दिमाग चकराया हुआ था। ट्रेन मे हम आगे की तरफ के कोच मे चढे थे। मेरा घर उस तरफ से नजदिक था जहाँ पर ट्रेन के अंतिम कोच के चर्चगट के छोरवाला ब्रिज था, तो मैं प्लेटफार्म पर उतरू कहीं भी किंतु स्टेशन से बाहर प्लेटफार्म के अंतिम चर्चगेट के छोरवाले ब्रिज पर से ही ईस्ट की तरफ जाता हुँ। संयोगवश वो व्यक्ती भी पीछे की तरफवाले ब्रिज की ओर ही जा रहा था जो की काफी दूर था किंतु मैने सोचा की मेरी तरह उसे भी वही सुविधाजनक होगा। मैं उसके पिछे-पिछे चल रहा था और सारी घटनाओं से विस्मित व कुछ डरा हुआ भी था। हम दोनों ब्रिज चढ चुके थे और हम अब सीढियों से ऊपर आ चुके थे। मुझे तो ब्रिज से बाई तरफ जाकर ईस्ट मे जाना था और वो दाई तरफ मुडकर जाने लगा। मैंने मुडकर देखा तो वो दुसरा व्यक्ति ब्रिज से हेते हुए प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ जा रहा था। शायद उसे और भी आगे जाना था इसलिए दुसरी विरार की ट्रेन पकडने के लिए प्लेटफार्म १ पर गया हो जैसा की मैने कहानी के कुछ शुरूवाती हिस्से मे कहाँ था की कई लोग अक्षमता के कारण विरार लोकल ना पकडकर भाईंदर लोकल पकडते है और फिर वहाँ से ट्रेन बदलकर विरार लोकल पकडते हैं। खैर मैं स्टेशन से बाहर निकला और घर चला गया। दुसरे दिन काम पर पहुँचकर मेरे एक बेहद करीबी और खास स्टाफ प्रफुल को सारी घटना बताई तो उसने मेरी बात मजाक मे लिया और मेरी खिंचाई करने लगा। मैंने भी इस बात को ज्यादा गंभिरता से नहीं लिया और सोचा की बात को समझने मे मुझसे ही कोई चूक हुई होगी। कुछ दिन जाते-जाते मैं इस घटना को पूरी तरह भूल चुका था किंतु आनेवाला समय कुछ ऐसा घटनेवाला था जिसकी वजह से मैं ये कहानी लिख पाया हुँ।






(शेष अगले भाग मे....)

उस समय जोग्शवरी रेल्वे स्टेशन मे प्लेटफार्म के आगे की तरफ से उसके कुछ मध्य भाग तक कम रोशनी हुआ करती थी और प्लेटफार्म नंबर ३ मे तो बिल्कुल ही कम रोशनी होती थी। मुझे पेशाब आई थी तो मैं उस प्लेटफार्म के एकलौते सार्वजनिक शौचालय की तरफ बढा जो प्लेटफार्म नंबर २ और ३ पर था। प्लेटफार्म के अगले भाग पर बने ओवर ब्रिज के द्वारा शौचालय जाया जा सकता था। मैं उस ओवरपुल के सहारे शौचालय पहुँचा व पेशाब करने लगा। मैंने मेरी बाई तरफ एक व्यक्ती को देखा जो पहले से ही पेशाब कर रहा था पर मुझे वो सामान्य ही लगा और मैंने उसपर ज्यादा गौर नहीं किया

(हाँलाकी बाद मे सारी घटना होने पर चौकाने वाली बात पर ध्यान गया जिसे आप इस समय केवल नोट करके रखें जिसका कहानी के अंत मे खुलासा होगा )

। सब कुछ सामान्य था और २-३ लोग मेरे बाद सेकेंडो के अंतराल पर आये और पेशाब कर चले गये। मुझे थोडा समय लग रहा था जो की स्वाभाविक ही था क्योंकी जहाँ मैं काम करता था वहाँ पर

Toilet

था लेकिन नहीं के बराबर था इसलिए लगभग रोजाना ही मैं २-३ बार ही पेशाब जा पाता था जिससे बाद मे मुझे कुछ शारीरिक समस्या भी उत्पन्न हुई जिसे किसी

Medical Science Topic के Blog

पर फिर कभी लिखुँगा। खैर अब आता हुँ आगे की घटना पर। मेरा पेट पेशाब की वजह से पूरी तरह से फूला हुआ था और मुझे पेशाब करते हुए आधे मिनट से कुछ ज्यादा ही ऊपर हो चुका था, जबकी सामान्यत: पेशाब करने मे आधा मिनट या कईयों को उस से भी कम समय लगता है। किंतु मेरी परिस्थिती कुछ और ही थी इसलिए मुझे थोडा समय लग रहा था और पुरी संतुष्टी का अहसास शायद ही कोई हो जिसे जीवन मे कभी अनुभव न हुआ हो और इसलिए उस अहसास के अनुभव के आधार पर आप ये अंदाजा लगा सकते हो की मैं कैसा महसुस कर रहा था। मेरी बाई तरफ वाला व्यक्ती अब भी वहीं खडा था और नजरे नीचे किए हुए लगातार पेशाब या पता नही कुछ और ही किये जा रहा था किंतु उसे देखकर मुझे कोई भी शंका नहीं हो रही थी।

article-image

article-image
मुझ से पिछे आए हुए ३-४ लोगों के बाद जब मैं जाने लगा तब तक और ३ लोग वहाँ पेशाब करने पहुँचे और मैं वहाँ से चल दिया। जब मैं प्लेटफार्म नंबर २-३ से सिढियाँ चलकर ब्रिज पर चढा और Indicator की तरफ देखा तो पाया की भाईंदर ट्रेन जिसे पकडने की मैं १००% तैयारी मे था उस ट्रेन को आने मे अभी काफी समय था और सोचा तब तक क्यों ना ब्रिज पर ही टाईम पास किया जाए और इसलिए मैं वहीं ब्रिज पर खडा हो गया।

मुँबई मे रोजगार Main Bombay की तरफ है इसलिए सुबह के वक्त विरार से चर्चगेट की तरफ भीड अधिक होती है और रात मे सभी काम से घर की तरफ लौटते हैं इसलिए चर्चगेट से विरार की तरफ भीड अधिक होती है। विरार की तरफ जानेवाली ९०% सभी Slow ट्रेने प्लेटफार्म नंबर १ पर से ही गुजरती थी (वर्तमान समय की ठिक से जानकारी नहीं क्योंकी अब मैं ट्रेन कम ही इस्तेमाल करता हुँ )। तो हुआ युँ की मैं ब्रिज पर लोहे की पाईप व छडों से बने सुरक्षा दिवार पर दोनों कोहनी टिका कर खडा था और न जाने क्युँ मैं भीडभरे प्लेटफार्म नंबर १ की तरफ ना देखकर सुमसान प्लेटफार्म नंबर २-३ की तरफ ही मुँह करके खडा था जहाँ से मुझे प्लेटफार्म नंबर २-३ का लगभग आधा भाग दिखाई दे रहा था। मेरे कहने का मतलब ये है की यदि कोई व्यक्ती प्लेटफार्म नंबर २-३ से कहीं भी जाना चाहे तब या तो वो मेरी तरफ वाली ब्रिज पर आयेगा या फिर मेरी दृष्टी की परिधी सीमा के अंतर्गत आनेवाले प्लेटफार्म से होकर ही मेरे सामनेवाले ब्रिज पर जाते हुए मेरी आँखों से ओझल होगा किंतु हर स्थिती मे कोई भी व्यक्ती मुझे दिखेगा जरूर, फिर भले ही थोडे ही समय के लिए व दूरी तक दिखे पर दिखेगा तो वह जरूर।


अब हुआ युँ की जब मैं ब्रिज पर खडे रहकर शौचालय की तरफ बिना किसी विशेष कारण के नजरे दौडा रहा था तब मेरे बाद शौचालय मे गये ३ व्यक्ती छण-छण भर के अंतराल के बाद बाहर निकले व मेरी तरफ वाले ब्रिज की तरफ बढने लगे। अब मुझे अचानक ये ध्यान आया की वो मुझ से पहलेवाला व्यक्ती कहाँ गया....? फिर मैंने सोचा

“कहीं चला ही गया होगा। मुझ से भी पहले से आया था तो अब तक थोडे ही रूकेगा और जब मैं ब्रिज की सीढियाँ चढ रहा था तब शायद दुसरी तरफ चला गया होगा। ”

बस मैं इन्ही विचारों मे मग्न होकर पूरे प्लेटफार्म नंबर २-३ पर नजरे दौडाने लगा की इतने मे शौचालय से शायद वही व्यक्ती बाहर निकला जिसके बारे मे मैं सोच रहा था। क्या ये वहीं था या कोई दुसरा व्यक्ती...? शायद वो ही व्यक्ती है या फिर नहीं। बस इसी उधेडबुन मे मैं यह कल्पना कर बैठा की

“ कोई चौथा और भी मेरे बाद पेशाब करने गया होगा औप उस समय मैंने ध्यान नहीं दिया होगा ”

, किंतु मैंने दिमाग पर थोडा जोर डाला और निष्कर्ष निकाला की जब मैं शौचालय से निकला तब तो प्लेटफार्म से लेकर सीढि और ब्रिज तक कोई व्यक्ती सामने से नहीं गुजरा और जो भी थे उनमे से केवल वो पहले वाला व्यक्ती मुझ से पहले आया था और बाकी के सभी व्यक्ती मेरे बाद आये थे। अंतिम बार जब मैं शौचालय से बाहर आया तब उस संदिग्ध व्यक्ती के अलावा केवल ३ ही व्यक्तियों को शौचालय मे छोडकर बाहर निकला था और चुँकी वहाँ से कुछ ही छणों मे मैं ब्रिज पर चढा तो इतने मे मेरे पीछे से प्लेटफार्म की विपरित दिशा से यदी कोई व्यक्ती आता भी तो मैं शत-प्रतिशत उसे ब्रिज पर चढने के बाद देख ही लेता। मैं इन सारी उधेडबुन मे था ही की ३ व्यक्तियों मे से पहले व्यक्ति ने ब्रिज की सिढियों पर चढना शुरू किया फिर दुसरा और फिर तीसरा व्यक्ती भी ब्रिज पर चढने लगा। मेरा सोचना, शंका करना, अपनी ही शंका को वहम समझना, फिर चीजों को समझने का प्रयास करना, तीनों व्यक्तियों का बारी बारी से सीढियाँ चढना उस संदिग्ध व्यक्ती का शौचालय से बाहर आकर मेरी तरफवाले ब्रिज की तरफ उन तीनों व्यक्तीयों के पीछे से बढना ये सब कुछ मिनटों मे फटाफट और एक साथ घटित हो रहा था। यदि समय लगा तो सबसे ज्यादा लगनेवाला समय केवल मेरे शौचालय मे पेशाब का समय था तथा उसके पहले व बाद की सारी घटना सामान्य गति से ही हुई थी। अब हुआ युँ की तीनों व्यक्ती ब्रिज पर आनेवाली सीढियाँ चढ रहे थे किंतु सीढियों पर ऊपर से नीचे तक के बीच के हिस्सों में पतरे की चादर

Nut-Bolt

Welding

से ताडी हुई थी जिससे मुझे तीनों व्यक्ती सीढियों पर चढते समय के शुरूवात के सीरे से ही दिख सकते थे किंतु सीढियों के मध्य पतरों की वजह से उनको देख पाना असंभव था और पुन: ब्रिज की तरफ सीढियों के अंतिम छोर पर आते हुए दुसरे सीरे पर ही वें दिखाई देने वाले थे। तो तीनों व्यक्तियों मे अंतिम तीसरा व्यक्ती पहले ब्रिज पर आया क्योंकी वो छरहरा व फुर्तिला तो था ही और शायद उसे प्ल्टफार्म नंबर १ पर आनेवाली बोरीवली की ट्रेन पकडनी थी और बाकी के दोनों व्यक्तियों के हाव-भाव देखकर यही लग रहा था की उन्हें भी मेरी तरह भाईंदर ट्रेन पकडनी थी जिसे आने मे अभी १५-२० मिनट शेष थे और शायद इसलिए वें दोनों फुर्सत मे और आराम-आराम से सीढियाँ चढ रहे थें। अब तक वे दोनों व्यक्ती सीढि के एक सीरे मे पतरे की चादर मे तो समा तो गए थे किंतु सीढियों के दुसरी तरफ के ब्रिजवाले सीरे से बाहर नहीं निकले और वो संदिग्ध शौचालय वाला व्यक्ती भी अब तक सींढियों के नीचे के सीरे मे समा चुका था। उसे बार-बार संदिग्ध इसलिए कह रहा हुँ क्योंकी शौचालय मे मुझ से पहले उसका होना, सबसे अंत मे निकलना आदि कारण तो थे ही किंतु पाठकों को केवल इतने से कारण के चलते उस व्यक्ती के संदिग्ध होने की बात कुछ हजम नहीं हो रही होगी तो आगे उसकी संदिग्धता का कारण भी आपको पता चलने ही वाला है।

वो संदिग्ध व्यक्ती शायद वहीं सीढियों पर बैठ गया था, ऐसा इसलिए कह रहा हुँ क्योंकी अब तक बाकी के दोनों व्यक्ती भी ऊपर आ चुके थे और मेरी तरफ से गुजरते हुए प्लेटफार्म नंबर १ पर जानेवाली पास की दुसरी सीढियों से नीचे की तरफ चल पडे थे और इसलिए अब मेरी दिलचस्पी उस संदिग्ध व्यक्ती पर कुछ ज्यादा ही केंद्रित हो गई और मैं उस संदिग्ध व्यक्ती की बाट जोहने लगा किंतु अब उसके सीढि के एक सीरे मे घुसे हुए काफी समय बीत चुका था और वो दुसरे सीरे से होकर ब्रिज पर नहीं आया। मेरी भी ट्रेन को ७-८ मिनट बाकी था तो मैंने दोबारा प्लेटफार्म २-३ पर जहाँ तक नजरे जा सकती थी वहाँ तक नजरे दौडाई और फिर बेवजह ब्रिज के ऊपर उन सीढियों की तरफ चहलकदमी करता हुआ पहुँचा जहाँ से प्लेटफार्म नंबर २-३ पर शौचालय की तरफ रास्ता जाता था और जहाँ से होकर मैं और बाकी के तीन व्यक्ती ब्रिज पर आये थे। मैं देखकर हैरान रह गया 😳 की जिस संदिग्ध व्यक्ती को मैं सोच रहा था की “ वह पतरों के चादर के पीछे सीढियों पर ही बैठा होगा ” पर वहाँ तो कोई भी नहीं था। मेरी समझ मे अब कुछ भी नही आ रहा था और मैं वहाँ से सीधे ब्रिज पर से होते हुए तेजी से प्लेटफार्म नंबर १ की तरफ जानेवाली सीढियों से नीचे उतर गया और ट्रेन का इंतजार करने लगा। उस समय मुझे वो आखिर के दोनों व्यक्तियों मे से एक व्यक्ती मिला जो मेरे साथ भाईंदर स्टेशन तक मेरी ही ट्रेन के कोच मे आया और अंत में हम दोनों भाईंदर स्टेशन पर उतरे। भाईंदर मे ट्रेन ३ नंबर की प्लेटफार्म पर आई और भाईंदर पहुँचने पर भी मैं उस व्यक्ती पर इसलिए नजर रख रहा था क्योंकी मेरा दिमाग चकराया हुआ था। ट्रेन मे हम आगे की तरफ के कोच मे चढे थे। मेरा घर उस तरफ से नजदिक था जहाँ पर ट्रेन के अंतिम कोच के चर्चगट के छोरवाला ब्रिज था, तो मैं प्लेटफार्म पर उतरू कहीं भी किंतु स्टेशन से बाहर प्लेटफार्म के अंतिम चर्चगेट के छोरवाले ब्रिज पर से ही ईस्ट की तरफ जाता हुँ। संयोगवश वो व्यक्ती भी पीछे की तरफवाले ब्रिज की ओर ही जा रहा था जो की काफी दूर था किंतु मैने सोचा की मेरी तरह उसे भी वही सुविधाजनक होगा। मैं उसके पिछे-पिछे चल रहा था और सारी घटनाओं से विस्मित व कुछ डरा हुआ भी था। हम दोनों ब्रिज चढ चुके थे और हम अब सीढियों से ऊपर आ चुके थे। मुझे तो ब्रिज से बाई तरफ जाकर ईस्ट मे जाना था और वो दाई तरफ मुडकर जाने लगा। मैंने मुडकर देखा तो वो दुसरा व्यक्ति ब्रिज से हेते हुए प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ जा रहा था। शायद उसे और भी आगे जाना था इसलिए दुसरी विरार की ट्रेन पकडने के लिए प्लेटफार्म १ पर गया हो जैसा की मैने कहानी के कुछ शुरूवाती हिस्से मे कहाँ था की कई लोग अक्षमता के कारण विरार लोकल ना पकडकर भाईंदर लोकल पकडते है और फिर वहाँ से ट्रेन बदलकर विरार लोकल पकडते हैं। खैर मैं स्टेशन से बाहर निकला और घर चला गया। दुसरे दिन काम पर पहुँचकर मेरे एक बेहद करीबी और खास स्टाफ प्रफुल को सारी घटना बताई तो उसने मेरी बात मजाक मे लिया और मेरी खिंचाई करने लगा। मैंने भी इस बात को ज्यादा गंभिरता से नहीं लिया और सोचा की बात को समझने मे मुझसे ही कोई चूक हुई होगी। कुछ दिन जाते-जाते मैं इस घटना को पूरी तरह भूल चुका था किंतु आनेवाला समय कुछ ऐसा घटनेवाला था जिसकी वजह से मैं ये कहानी लिख पाया हुँ।

(शेष अगले भाग मे....)

News Beyond The Media House: शौचालय का प्रेत भाग - २

उस समय जोग्शवरी रेल्वे स्टेशन मे प्लेटफार्म के आगे की तरफ से उसके कुछ मध्य भाग तक कम रोशनी हुआ करती थी और प्लेटफार्म नंबर ३ मे तो बिल्कुल ही कम रोशनी होती थी। मुझे पेशाब आई थी तो मैं उस प्लेटफार्म के एकलौते सार्वजनिक शौचालय की तरफ बढा जो प्लेटफार्म नंबर २ और ३ पर था। प्लेटफार्म के अगले भाग पर बने ओवर ब्रिज के द्वारा शौचालय जाया जा सकता था। मैं उस ओवरपुल के सहारे शौचालय पहुँचा व पेशाब करने लगा। मैंने मेरी बाई तरफ एक व्यक्ती को देखा जो पहले से ही पेशाब कर रहा था पर मुझे वो सामान्य ही लगा और मैंने उसपर ज्यादा गौर नहीं किया

(हाँलाकी बाद मे सारी घटना होने पर चौकाने वाली बात पर ध्यान गया जिसे आप इस समय केवल नोट करके रखें जिसका कहानी के अंत मे खुलासा होगा )

। सब कुछ सामान्य था और २-३ लोग मेरे बाद सेकेंडो के अंतराल पर आये और पेशाब कर चले गये। मुझे थोडा समय लग रहा था जो की स्वाभाविक ही था क्योंकी जहाँ मैं काम करता था वहाँ पर

Toilet

था लेकिन नहीं के बराबर था इसलिए लगभग रोजाना ही मैं २-३ बार ही पेशाब जा पाता था जिससे बाद मे मुझे कुछ शारीरिक समस्या भी उत्पन्न हुई जिसे किसी

Medical Science Topic के Blog

पर फिर कभी लिखुँगा। खैर अब आता हुँ आगे की घटना पर। मेरा पेट पेशाब की वजह से पूरी तरह से फूला हुआ था और मुझे पेशाब करते हुए आधे मिनट से कुछ ज्यादा ही ऊपर हो चुका था, जबकी सामान्यत: पेशाब करने मे आधा मिनट या कईयों को उस से भी कम समय लगता है। किंतु मेरी परिस्थिती कुछ और ही थी इसलिए मुझे थोडा समय लग रहा था और पुरी संतुष्टी का अहसास शायद ही कोई हो जिसे जीवन मे कभी अनुभव न हुआ हो और इसलिए उस अहसास के अनुभव के आधार पर आप ये अंदाजा लगा सकते हो की मैं कैसा महसुस कर रहा था। मेरी बाई तरफ वाला व्यक्ती अब भी वहीं खडा था और नजरे नीचे किए हुए लगातार पेशाब या पता नही कुछ और ही किये जा रहा था किंतु उसे देखकर मुझे कोई भी शंका नहीं हो रही थी।

article-image

article-image
मुझ से पिछे आए हुए ३-४ लोगों के बाद जब मैं जाने लगा तब तक और ३ लोग वहाँ पेशाब करने पहुँचे और मैं वहाँ से चल दिया। जब मैं प्लेटफार्म नंबर २-३ से सिढियाँ चलकर ब्रिज पर चढा और Indicator की तरफ देखा तो पाया की भाईंदर ट्रेन जिसे पकडने की मैं १००% तैयारी मे था उस ट्रेन को आने मे अभी काफी समय था और सोचा तब तक क्यों ना ब्रिज पर ही टाईम पास किया जाए और इसलिए मैं वहीं ब्रिज पर खडा हो गया।

मुँबई मे रोजगार Main Bombay की तरफ है इसलिए सुबह के वक्त विरार से चर्चगेट की तरफ भीड अधिक होती है और रात मे सभी काम से घर की तरफ लौटते हैं इसलिए चर्चगेट से विरार की तरफ भीड अधिक होती है। विरार की तरफ जानेवाली ९०% सभी Slow ट्रेने प्लेटफार्म नंबर १ पर से ही गुजरती थी (वर्तमान समय की ठिक से जानकारी नहीं क्योंकी अब मैं ट्रेन कम ही इस्तेमाल करता हुँ )। तो हुआ युँ की मैं ब्रिज पर लोहे की पाईप व छडों से बने सुरक्षा दिवार पर दोनों कोहनी टिका कर खडा था और न जाने क्युँ मैं भीडभरे प्लेटफार्म नंबर १ की तरफ ना देखकर सुमसान प्लेटफार्म नंबर २-३ की तरफ ही मुँह करके खडा था जहाँ से मुझे प्लेटफार्म नंबर २-३ का लगभग आधा भाग दिखाई दे रहा था। मेरे कहने का मतलब ये है की यदि कोई व्यक्ती प्लेटफार्म नंबर २-३ से कहीं भी जाना चाहे तब या तो वो मेरी तरफ वाली ब्रिज पर आयेगा या फिर मेरी दृष्टी की परिधी सीमा के अंतर्गत आनेवाले प्लेटफार्म से होकर ही मेरे सामनेवाले ब्रिज पर जाते हुए मेरी आँखों से ओझल होगा किंतु हर स्थिती मे कोई भी व्यक्ती मुझे दिखेगा जरूर, फिर भले ही थोडे ही समय के लिए व दूरी तक दिखे पर दिखेगा तो वह जरूर।


अब हुआ युँ की जब मैं ब्रिज पर खडे रहकर शौचालय की तरफ बिना किसी विशेष कारण के नजरे दौडा रहा था तब मेरे बाद शौचालय मे गये ३ व्यक्ती छण-छण भर के अंतराल के बाद बाहर निकले व मेरी तरफ वाले ब्रिज की तरफ बढने लगे। अब मुझे अचानक ये ध्यान आया की वो मुझ से पहलेवाला व्यक्ती कहाँ गया....? फिर मैंने सोचा

“कहीं चला ही गया होगा। मुझ से भी पहले से आया था तो अब तक थोडे ही रूकेगा और जब मैं ब्रिज की सीढियाँ चढ रहा था तब शायद दुसरी तरफ चला गया होगा। ”

बस मैं इन्ही विचारों मे मग्न होकर पूरे प्लेटफार्म नंबर २-३ पर नजरे दौडाने लगा की इतने मे शौचालय से शायद वही व्यक्ती बाहर निकला जिसके बारे मे मैं सोच रहा था। क्या ये वहीं था या कोई दुसरा व्यक्ती...? शायद वो ही व्यक्ती है या फिर नहीं। बस इसी उधेडबुन मे मैं यह कल्पना कर बैठा की

“ कोई चौथा और भी मेरे बाद पेशाब करने गया होगा औप उस समय मैंने ध्यान नहीं दिया होगा ”

, किंतु मैंने दिमाग पर थोडा जोर डाला और निष्कर्ष निकाला की जब मैं शौचालय से निकला तब तो प्लेटफार्म से लेकर सीढि और ब्रिज तक कोई व्यक्ती सामने से नहीं गुजरा और जो भी थे उनमे से केवल वो पहले वाला व्यक्ती मुझ से पहले आया था और बाकी के सभी व्यक्ती मेरे बाद आये थे। अंतिम बार जब मैं शौचालय से बाहर आया तब उस संदिग्ध व्यक्ती के अलावा केवल ३ ही व्यक्तियों को शौचालय मे छोडकर बाहर निकला था और चुँकी वहाँ से कुछ ही छणों मे मैं ब्रिज पर चढा तो इतने मे मेरे पीछे से प्लेटफार्म की विपरित दिशा से यदी कोई व्यक्ती आता भी तो मैं शत-प्रतिशत उसे ब्रिज पर चढने के बाद देख ही लेता। मैं इन सारी उधेडबुन मे था ही की ३ व्यक्तियों मे से पहले व्यक्ति ने ब्रिज की सिढियों पर चढना शुरू किया फिर दुसरा और फिर तीसरा व्यक्ती भी ब्रिज पर चढने लगा। मेरा सोचना, शंका करना, अपनी ही शंका को वहम समझना, फिर चीजों को समझने का प्रयास करना, तीनों व्यक्तियों का बारी बारी से सीढियाँ चढना उस संदिग्ध व्यक्ती का शौचालय से बाहर आकर मेरी तरफवाले ब्रिज की तरफ उन तीनों व्यक्तीयों के पीछे से बढना ये सब कुछ मिनटों मे फटाफट और एक साथ घटित हो रहा था। यदि समय लगा तो सबसे ज्यादा लगनेवाला समय केवल मेरे शौचालय मे पेशाब का समय था तथा उसके पहले व बाद की सारी घटना सामान्य गति से ही हुई थी। अब हुआ युँ की तीनों व्यक्ती ब्रिज पर आनेवाली सीढियाँ चढ रहे थे किंतु सीढियों पर ऊपर से नीचे तक के बीच के हिस्सों में पतरे की चादर

Nut-Bolt

Welding

से ताडी हुई थी जिससे मुझे तीनों व्यक्ती सीढियों पर चढते समय के शुरूवात के सीरे से ही दिख सकते थे किंतु सीढियों के मध्य पतरों की वजह से उनको देख पाना असंभव था और पुन: ब्रिज की तरफ सीढियों के अंतिम छोर पर आते हुए दुसरे सीरे पर ही वें दिखाई देने वाले थे। तो तीनों व्यक्तियों मे अंतिम तीसरा व्यक्ती पहले ब्रिज पर आया क्योंकी वो छरहरा व फुर्तिला तो था ही और शायद उसे प्ल्टफार्म नंबर १ पर आनेवाली बोरीवली की ट्रेन पकडनी थी और बाकी के दोनों व्यक्तियों के हाव-भाव देखकर यही लग रहा था की उन्हें भी मेरी तरह भाईंदर ट्रेन पकडनी थी जिसे आने मे अभी १५-२० मिनट शेष थे और शायद इसलिए वें दोनों फुर्सत मे और आराम-आराम से सीढियाँ चढ रहे थें। अब तक वे दोनों व्यक्ती सीढि के एक सीरे मे पतरे की चादर मे तो समा तो गए थे किंतु सीढियों के दुसरी तरफ के ब्रिजवाले सीरे से बाहर नहीं निकले और वो संदिग्ध शौचालय वाला व्यक्ती भी अब तक सींढियों के नीचे के सीरे मे समा चुका था। उसे बार-बार संदिग्ध इसलिए कह रहा हुँ क्योंकी शौचालय मे मुझ से पहले उसका होना, सबसे अंत मे निकलना आदि कारण तो थे ही किंतु पाठकों को केवल इतने से कारण के चलते उस व्यक्ती के संदिग्ध होने की बात कुछ हजम नहीं हो रही होगी तो आगे उसकी संदिग्धता का कारण भी आपको पता चलने ही वाला है।

वो संदिग्ध व्यक्ती शायद वहीं सीढियों पर बैठ गया था, ऐसा इसलिए कह रहा हुँ क्योंकी अब तक बाकी के दोनों व्यक्ती भी ऊपर आ चुके थे और मेरी तरफ से गुजरते हुए प्लेटफार्म नंबर १ पर जानेवाली पास की दुसरी सीढियों से नीचे की तरफ चल पडे थे और इसलिए अब मेरी दिलचस्पी उस संदिग्ध व्यक्ती पर कुछ ज्यादा ही केंद्रित हो गई और मैं उस संदिग्ध व्यक्ती की बाट जोहने लगा किंतु अब उसके सीढि के एक सीरे मे घुसे हुए काफी समय बीत चुका था और वो दुसरे सीरे से होकर ब्रिज पर नहीं आया। मेरी भी ट्रेन को ७-८ मिनट बाकी था तो मैंने दोबारा प्लेटफार्म २-३ पर जहाँ तक नजरे जा सकती थी वहाँ तक नजरे दौडाई और फिर बेवजह ब्रिज के ऊपर उन सीढियों की तरफ चहलकदमी करता हुआ पहुँचा जहाँ से प्लेटफार्म नंबर २-३ पर शौचालय की तरफ रास्ता जाता था और जहाँ से होकर मैं और बाकी के तीन व्यक्ती ब्रिज पर आये थे। मैं देखकर हैरान रह गया 😳 की जिस संदिग्ध व्यक्ती को मैं सोच रहा था की “ वह पतरों के चादर के पीछे सीढियों पर ही बैठा होगा ” पर वहाँ तो कोई भी नहीं था। मेरी समझ मे अब कुछ भी नही आ रहा था और मैं वहाँ से सीधे ब्रिज पर से होते हुए तेजी से प्लेटफार्म नंबर १ की तरफ जानेवाली सीढियों से नीचे उतर गया और ट्रेन का इंतजार करने लगा। उस समय मुझे वो आखिर के दोनों व्यक्तियों मे से एक व्यक्ती मिला जो मेरे साथ भाईंदर स्टेशन तक मेरी ही ट्रेन के कोच मे आया और अंत में हम दोनों भाईंदर स्टेशन पर उतरे। भाईंदर मे ट्रेन ३ नंबर की प्लेटफार्म पर आई और भाईंदर पहुँचने पर भी मैं उस व्यक्ती पर इसलिए नजर रख रहा था क्योंकी मेरा दिमाग चकराया हुआ था। ट्रेन मे हम आगे की तरफ के कोच मे चढे थे। मेरा घर उस तरफ से नजदिक था जहाँ पर ट्रेन के अंतिम कोच के चर्चगट के छोरवाला ब्रिज था, तो मैं प्लेटफार्म पर उतरू कहीं भी किंतु स्टेशन से बाहर प्लेटफार्म के अंतिम चर्चगेट के छोरवाले ब्रिज पर से ही ईस्ट की तरफ जाता हुँ। संयोगवश वो व्यक्ती भी पीछे की तरफवाले ब्रिज की ओर ही जा रहा था जो की काफी दूर था किंतु मैने सोचा की मेरी तरह उसे भी वही सुविधाजनक होगा। मैं उसके पिछे-पिछे चल रहा था और सारी घटनाओं से विस्मित व कुछ डरा हुआ भी था। हम दोनों ब्रिज चढ चुके थे और हम अब सीढियों से ऊपर आ चुके थे। मुझे तो ब्रिज से बाई तरफ जाकर ईस्ट मे जाना था और वो दाई तरफ मुडकर जाने लगा। मैंने मुडकर देखा तो वो दुसरा व्यक्ति ब्रिज से हेते हुए प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ जा रहा था। शायद उसे और भी आगे जाना था इसलिए दुसरी विरार की ट्रेन पकडने के लिए प्लेटफार्म १ पर गया हो जैसा की मैने कहानी के कुछ शुरूवाती हिस्से मे कहाँ था की कई लोग अक्षमता के कारण विरार लोकल ना पकडकर भाईंदर लोकल पकडते है और फिर वहाँ से ट्रेन बदलकर विरार लोकल पकडते हैं। खैर मैं स्टेशन से बाहर निकला और घर चला गया। दुसरे दिन काम पर पहुँचकर मेरे एक बेहद करीबी और खास स्टाफ प्रफुल को सारी घटना बताई तो उसने मेरी बात मजाक मे लिया और मेरी खिंचाई करने लगा। मैंने भी इस बात को ज्यादा गंभिरता से नहीं लिया और सोचा की बात को समझने मे मुझसे ही कोई चूक हुई होगी। कुछ दिन जाते-जाते मैं इस घटना को पूरी तरह भूल चुका था किंतु आनेवाला समय कुछ ऐसा घटनेवाला था जिसकी वजह से मैं ये कहानी लिख पाया हुँ।

(शेष अगले भाग मे....)

News Beyond The Media House: शौचालय का प्रेत भाग - २

उस समय जोग्शवरी रेल्वे स्टेशन मे प्लेटफार्म के आगे की तरफ से उसके कुछ मध्य भाग तक कम रोशनी हुआ करती थी और प्लेटफार्म नंबर ३ मे तो बिल्कुल ही कम रोशनी होती थी। मुझे पेशाब आई थी तो मैं उस प्लेटफार्म के एकलौते सार्वजनिक शौचालय की तरफ बढा जो प्लेटफार्म नंबर २ और ३ पर था। प्लेटफार्म के अगले भाग पर बने ओवर ब्रिज के द्वारा शौचालय जाया जा सकता था। मैं उस ओवरपुल के सहारे शौचालय पहुँचा व पेशाब करने लगा। मैंने मेरी बाई तरफ एक व्यक्ती को देखा जो पहले से ही पेशाब कर रहा था पर मुझे वो सामान्य ही लगा और मैंने उसपर ज्यादा गौर नहीं किया

(हाँलाकी बाद मे सारी घटना होने पर चौकाने वाली बात पर ध्यान गया जिसे आप इस समय केवल नोट करके रखें जिसका कहानी के अंत मे खुलासा होगा )

। सब कुछ सामान्य था और २-३ लोग मेरे बाद सेकेंडो के अंतराल पर आये और पेशाब कर चले गये। मुझे थोडा समय लग रहा था जो की स्वाभाविक ही था क्योंकी जहाँ मैं काम करता था वहाँ पर

Toilet

था लेकिन नहीं के बराबर था इसलिए लगभग रोजाना ही मैं २-३ बार ही पेशाब जा पाता था जिससे बाद मे मुझे कुछ शारीरिक समस्या भी उत्पन्न हुई जिसे किसी

Medical Science Topic के Blog

पर फिर कभी लिखुँगा। खैर अब आता हुँ आगे की घटना पर। मेरा पेट पेशाब की वजह से पूरी तरह से फूला हुआ था और मुझे पेशाब करते हुए आधे मिनट से कुछ ज्यादा ही ऊपर हो चुका था, जबकी सामान्यत: पेशाब करने मे आधा मिनट या कईयों को उस से भी कम समय लगता है। किंतु मेरी परिस्थिती कुछ और ही थी इसलिए मुझे थोडा समय लग रहा था और पुरी संतुष्टी का अहसास शायद ही कोई हो जिसे जीवन मे कभी अनुभव न हुआ हो और इसलिए उस अहसास के अनुभव के आधार पर आप ये अंदाजा लगा सकते हो की मैं कैसा महसुस कर रहा था। मेरी बाई तरफ वाला व्यक्ती अब भी वहीं खडा था और नजरे नीचे किए हुए लगातार पेशाब या पता नही कुछ और ही किये जा रहा था किंतु उसे देखकर मुझे कोई भी शंका नहीं हो रही थी।

article-image

article-image
मुझ से पिछे आए हुए ३-४ लोगों के बाद जब मैं जाने लगा तब तक और ३ लोग वहाँ पेशाब करने पहुँचे और मैं वहाँ से चल दिया। जब मैं प्लेटफार्म नंबर २-३ से सिढियाँ चलकर ब्रिज पर चढा और Indicator की तरफ देखा तो पाया की भाईंदर ट्रेन जिसे पकडने की मैं १००% तैयारी मे था उस ट्रेन को आने मे अभी काफी समय था और सोचा तब तक क्यों ना ब्रिज पर ही टाईम पास किया जाए और इसलिए मैं वहीं ब्रिज पर खडा हो गया।

मुँबई मे रोजगार Main Bombay की तरफ है इसलिए सुबह के वक्त विरार से चर्चगेट की तरफ भीड अधिक होती है और रात मे सभी काम से घर की तरफ लौटते हैं इसलिए चर्चगेट से विरार की तरफ भीड अधिक होती है। विरार की तरफ जानेवाली ९०% सभी Slow ट्रेने प्लेटफार्म नंबर १ पर से ही गुजरती थी (वर्तमान समय की ठिक से जानकारी नहीं क्योंकी अब मैं ट्रेन कम ही इस्तेमाल करता हुँ )। तो हुआ युँ की मैं ब्रिज पर लोहे की पाईप व छडों से बने सुरक्षा दिवार पर दोनों कोहनी टिका कर खडा था और न जाने क्युँ मैं भीडभरे प्लेटफार्म नंबर १ की तरफ ना देखकर सुमसान प्लेटफार्म नंबर २-३ की तरफ ही मुँह करके खडा था जहाँ से मुझे प्लेटफार्म नंबर २-३ का लगभग आधा भाग दिखाई दे रहा था। मेरे कहने का मतलब ये है की यदि कोई व्यक्ती प्लेटफार्म नंबर २-३ से कहीं भी जाना चाहे तब या तो वो मेरी तरफ वाली ब्रिज पर आयेगा या फिर मेरी दृष्टी की परिधी सीमा के अंतर्गत आनेवाले प्लेटफार्म से होकर ही मेरे सामनेवाले ब्रिज पर जाते हुए मेरी आँखों से ओझल होगा किंतु हर स्थिती मे कोई भी व्यक्ती मुझे दिखेगा जरूर, फिर भले ही थोडे ही समय के लिए व दूरी तक दिखे पर दिखेगा तो वह जरूर।


अब हुआ युँ की जब मैं ब्रिज पर खडे रहकर शौचालय की तरफ बिना किसी विशेष कारण के नजरे दौडा रहा था तब मेरे बाद शौचालय मे गये ३ व्यक्ती छण-छण भर के अंतराल के बाद बाहर निकले व मेरी तरफ वाले ब्रिज की तरफ बढने लगे। अब मुझे अचानक ये ध्यान आया की वो मुझ से पहलेवाला व्यक्ती कहाँ गया....? फिर मैंने सोचा

“कहीं चला ही गया होगा। मुझ से भी पहले से आया था तो अब तक थोडे ही रूकेगा और जब मैं ब्रिज की सीढियाँ चढ रहा था तब शायद दुसरी तरफ चला गया होगा। ”

बस मैं इन्ही विचारों मे मग्न होकर पूरे प्लेटफार्म नंबर २-३ पर नजरे दौडाने लगा की इतने मे शौचालय से शायद वही व्यक्ती बाहर निकला जिसके बारे मे मैं सोच रहा था। क्या ये वहीं था या कोई दुसरा व्यक्ती...? शायद वो ही व्यक्ती है या फिर नहीं। बस इसी उधेडबुन मे मैं यह कल्पना कर बैठा की

“ कोई चौथा और भी मेरे बाद पेशाब करने गया होगा औप उस समय मैंने ध्यान नहीं दिया होगा ”

, किंतु मैंने दिमाग पर थोडा जोर डाला और निष्कर्ष निकाला की जब मैं शौचालय से निकला तब तो प्लेटफार्म से लेकर सीढि और ब्रिज तक कोई व्यक्ती सामने से नहीं गुजरा और जो भी थे उनमे से केवल वो पहले वाला व्यक्ती मुझ से पहले आया था और बाकी के सभी व्यक्ती मेरे बाद आये थे। अंतिम बार जब मैं शौचालय से बाहर आया तब उस संदिग्ध व्यक्ती के अलावा केवल ३ ही व्यक्तियों को शौचालय मे छोडकर बाहर निकला था और चुँकी वहाँ से कुछ ही छणों मे मैं ब्रिज पर चढा तो इतने मे मेरे पीछे से प्लेटफार्म की विपरित दिशा से यदी कोई व्यक्ती आता भी तो मैं शत-प्रतिशत उसे ब्रिज पर चढने के बाद देख ही लेता। मैं इन सारी उधेडबुन मे था ही की ३ व्यक्तियों मे से पहले व्यक्ति ने ब्रिज की सिढियों पर चढना शुरू किया फिर दुसरा और फिर तीसरा व्यक्ती भी ब्रिज पर चढने लगा। मेरा सोचना, शंका करना, अपनी ही शंका को वहम समझना, फिर चीजों को समझने का प्रयास करना, तीनों व्यक्तियों का बारी बारी से सीढियाँ चढना उस संदिग्ध व्यक्ती का शौचालय से बाहर आकर मेरी तरफवाले ब्रिज की तरफ उन तीनों व्यक्तीयों के पीछे से बढना ये सब कुछ मिनटों मे फटाफट और एक साथ घटित हो रहा था। यदि समय लगा तो सबसे ज्यादा लगनेवाला समय केवल मेरे शौचालय मे पेशाब का समय था तथा उसके पहले व बाद की सारी घटना सामान्य गति से ही हुई थी। अब हुआ युँ की तीनों व्यक्ती ब्रिज पर आनेवाली सीढियाँ चढ रहे थे किंतु सीढियों पर ऊपर से नीचे तक के बीच के हिस्सों में पतरे की चादर

Nut-Bolt

Welding

से ताडी हुई थी जिससे मुझे तीनों व्यक्ती सीढियों पर चढते समय के शुरूवात के सीरे से ही दिख सकते थे किंतु सीढियों के मध्य पतरों की वजह से उनको देख पाना असंभव था और पुन: ब्रिज की तरफ सीढियों के अंतिम छोर पर आते हुए दुसरे सीरे पर ही वें दिखाई देने वाले थे। तो तीनों व्यक्तियों मे अंतिम तीसरा व्यक्ती पहले ब्रिज पर आया क्योंकी वो छरहरा व फुर्तिला तो था ही और शायद उसे प्ल्टफार्म नंबर १ पर आनेवाली बोरीवली की ट्रेन पकडनी थी और बाकी के दोनों व्यक्तियों के हाव-भाव देखकर यही लग रहा था की उन्हें भी मेरी तरह भाईंदर ट्रेन पकडनी थी जिसे आने मे अभी १५-२० मिनट शेष थे और शायद इसलिए वें दोनों फुर्सत मे और आराम-आराम से सीढियाँ चढ रहे थें। अब तक वे दोनों व्यक्ती सीढि के एक सीरे मे पतरे की चादर मे तो समा तो गए थे किंतु सीढियों के दुसरी तरफ के ब्रिजवाले सीरे से बाहर नहीं निकले और वो संदिग्ध शौचालय वाला व्यक्ती भी अब तक सींढियों के नीचे के सीरे मे समा चुका था। उसे बार-बार संदिग्ध इसलिए कह रहा हुँ क्योंकी शौचालय मे मुझ से पहले उसका होना, सबसे अंत मे निकलना आदि कारण तो थे ही किंतु पाठकों को केवल इतने से कारण के चलते उस व्यक्ती के संदिग्ध होने की बात कुछ हजम नहीं हो रही होगी तो आगे उसकी संदिग्धता का कारण भी आपको पता चलने ही वाला है।

वो संदिग्ध व्यक्ती शायद वहीं सीढियों पर बैठ गया था, ऐसा इसलिए कह रहा हुँ क्योंकी अब तक बाकी के दोनों व्यक्ती भी ऊपर आ चुके थे और मेरी तरफ से गुजरते हुए प्लेटफार्म नंबर १ पर जानेवाली पास की दुसरी सीढियों से नीचे की तरफ चल पडे थे और इसलिए अब मेरी दिलचस्पी उस संदिग्ध व्यक्ती पर कुछ ज्यादा ही केंद्रित हो गई और मैं उस संदिग्ध व्यक्ती की बाट जोहने लगा किंतु अब उसके सीढि के एक सीरे मे घुसे हुए काफी समय बीत चुका था और वो दुसरे सीरे से होकर ब्रिज पर नहीं आया। मेरी भी ट्रेन को ७-८ मिनट बाकी था तो मैंने दोबारा प्लेटफार्म २-३ पर जहाँ तक नजरे जा सकती थी वहाँ तक नजरे दौडाई और फिर बेवजह ब्रिज के ऊपर उन सीढियों की तरफ चहलकदमी करता हुआ पहुँचा जहाँ से प्लेटफार्म नंबर २-३ पर शौचालय की तरफ रास्ता जाता था और जहाँ से होकर मैं और बाकी के तीन व्यक्ती ब्रिज पर आये थे। मैं देखकर हैरान रह गया 😳 की जिस संदिग्ध व्यक्ती को मैं सोच रहा था की “ वह पतरों के चादर के पीछे सीढियों पर ही बैठा होगा ” पर वहाँ तो कोई भी नहीं था। मेरी समझ मे अब कुछ भी नही आ रहा था और मैं वहाँ से सीधे ब्रिज पर से होते हुए तेजी से प्लेटफार्म नंबर १ की तरफ जानेवाली सीढियों से नीचे उतर गया और ट्रेन का इंतजार करने लगा। उस समय मुझे वो आखिर के दोनों व्यक्तियों मे से एक व्यक्ती मिला जो मेरे साथ भाईंदर स्टेशन तक मेरी ही ट्रेन के कोच मे आया और अंत में हम दोनों भाईंदर स्टेशन पर उतरे। भाईंदर मे ट्रेन ३ नंबर की प्लेटफार्म पर आई और भाईंदर पहुँचने पर भी मैं उस व्यक्ती पर इसलिए नजर रख रहा था क्योंकी मेरा दिमाग चकराया हुआ था। ट्रेन मे हम आगे की तरफ के कोच मे चढे थे। मेरा घर उस तरफ से नजदिक था जहाँ पर ट्रेन के अंतिम कोच के चर्चगट के छोरवाला ब्रिज था, तो मैं प्लेटफार्म पर उतरू कहीं भी किंतु स्टेशन से बाहर प्लेटफार्म के अंतिम चर्चगेट के छोरवाले ब्रिज पर से ही ईस्ट की तरफ जाता हुँ। संयोगवश वो व्यक्ती भी पीछे की तरफवाले ब्रिज की ओर ही जा रहा था जो की काफी दूर था किंतु मैने सोचा की मेरी तरह उसे भी वही सुविधाजनक होगा। मैं उसके पिछे-पिछे चल रहा था और सारी घटनाओं से विस्मित व कुछ डरा हुआ भी था। हम दोनों ब्रिज चढ चुके थे और हम अब सीढियों से ऊपर आ चुके थे। मुझे तो ब्रिज से बाई तरफ जाकर ईस्ट मे जाना था और वो दाई तरफ मुडकर जाने लगा। मैंने मुडकर देखा तो वो दुसरा व्यक्ति ब्रिज से हेते हुए प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ जा रहा था। शायद उसे और भी आगे जाना था इसलिए दुसरी विरार की ट्रेन पकडने के लिए प्लेटफार्म १ पर गया हो जैसा की मैने कहानी के कुछ शुरूवाती हिस्से मे कहाँ था की कई लोग अक्षमता के कारण विरार लोकल ना पकडकर भाईंदर लोकल पकडते है और फिर वहाँ से ट्रेन बदलकर विरार लोकल पकडते हैं। खैर मैं स्टेशन से बाहर निकला और घर चला गया। दुसरे दिन काम पर पहुँचकर मेरे एक बेहद करीबी और खास स्टाफ प्रफुल को सारी घटना बताई तो उसने मेरी बात मजाक मे लिया और मेरी खिंचाई करने लगा। मैंने भी इस बात को ज्यादा गंभिरता से नहीं लिया और सोचा की बात को समझने मे मुझसे ही कोई चूक हुई होगी। कुछ दिन जाते-जाते मैं इस घटना को पूरी तरह भूल चुका था किंतु आनेवाला समय कुछ ऐसा घटनेवाला था जिसकी वजह से मैं ये कहानी लिख पाया हुँ।

(शेष अगले भाग मे....)

News Beyond The Media House: शौचालय का प्रेत भाग - २
8
रचनाएँ
vikasbounthiyal
0.0
नमस्कार दोस्तो....🙏 मेरा नाम विकास बौठियाल है। मैं मुंबई शहर का रहनेवाला हुँ। मेरा पैतृक स्थान उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल का मेरूढ़ा ग्राम है। शब्द नगरी पर आने का मेरा उद्देश्य अपने निजी जीवन के अनुभव, ज्ञान को साझा करना एंव समाज मे धर्म, राजनिती, रोजगार, व्यापार, अर्थव्यवस्था, तकनीक व विज्ञान से संबंधित मेरी जानकारी को लोगो तक पहुँचाना एंव लोगो से इस संबंध मे अपने ज्ञान को बढाना है। इस पेज का उद्देश्य किसी भी व्यक्ती पर अपने विचारो को थोंपना नहीं बल्की अपनी जानकारी को साझा करना तथा आवश्यकता पड़ने पर गलतियों पर सुधार कर स्वयं को भी दुरूस्त करना है। धन्यवाद !! Topics covers :- 👇👇 Some interesting topics which affects everyone. if you want to know about that topics then your most welcome in my blogs as well. Links are as follows :- <http://vikasbounthiyal.blogspot.com><http://drvikasbounthiyal.blogspot.com><http://lettertogovernment.blogspot.com><http://meriekyatra.blogspot.com>Topics covers :-1) Religion, Historical and Political talks 2) Jobs, business, earnings education & economical talks 3) Comedy Talks 4) Books and movies review 5) Unboxing 6) Gadgets, Mobiles and Bikes review 7) Untold stories of warrior 8) True news beyond the media house, News papers and Corrupt website 9) Travel experience 10) My Hotel Industry experience and its kitchen experiences.
1

जीत हमारी निश्चित है।

11 नवम्बर 2018
0
2
0

जीत हमारी निश्चित है।बलिदानों की किमत पर,जीत हमारी निश्चित है।किस सोच मे बैठा है तू,राष्ट्र हो गया खंडित है।बहन-बेटियों की लाज रही,किताबों तक ही सीमित है।लड़कर ही बच सकता है,बन रहा क्युँ कश्मीरी पंडित है ?भाई-चारा तेरे काम न आया,कुरान

2

Common Sense

11 नवम्बर 2018
0
0
0

!! Use your common sense to know the truth!!हमे पढाया गया...👇👇“रघुपति राघव राजाराम,ईश्वर अल्लाह तेरो नाम”लेकिन असल मे ऋषियों ने लिखा था की....👇👇 “रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम”लोगों को समझना चाहिए कि,जब ये बोल लिखा गया था,तब ईस्लाम का अस्तित्व ही नहीं था,“

3

भगवा प्रधानमंत्री का फैसला

11 नवम्बर 2018
0
0
0

भगवा प्रधानमंत्री का फैसला भारत की नवनिर्वाचित सरकार ये घोषणा करती है की सन् २०१९ के दशहरे पर रावण दहन के तुरंत बाद India, हिंदुस्तान और अन्य विदेशी जबरदस्ती थोंपे गये नामों को हटाकर धरती के इस सुँदर भाग को पौराणिक नाम केवल “भारत” से ही जाना जायेगा। भारत धर्म

4

माननीय सुषमा स्वराज जी।

11 नवम्बर 2018
0
1
1

सुषमा स्जीवराज जी नमस्कार !! विषय :- #अबकी बारी नोटा भारी !! मैं एक मध्यम वर्गीय सामान्य नागरीक हुँ। कुछ दिनों से पासपोर्ट विवाद चल रहा है और आपने भी एक दिन से भी कम समय में पासपोर्ट विवाद सुलझा लिया। मैं इस पर कोई व

5

तैमूर लंग

12 नवम्बर 2018
0
1
0

Monday, November 12, 201!! घर वापसी !! चलो माना की कानून बनाकर हलाला बंद करवा दोगे पर जो १४ सौ सालों से नस्ल खराब होकर बने उस गंदे खून को कैसे साफ करोगे....? Family Tree बनवाकर देख लो, कुछ को तो अपने बाप-दादाओं तक का पता नही होगा। मुल्लियों को एक मुफ्त मे सलाह द

6

REVIVE

13 नवम्बर 2018
0
1
0

प्रयागराज vs इलाहबाद अब अल्लाह+आबाद मतलब इलाहबाद का नाम “प्रयागराज“ के नाम से ही जाना जायेगा। दो नदियों के संगम स्थल को प्रयाग कहते हैं। यह स्थान नदियों का ऐसा एकलौता संगम स्थल है जहाँ पर दो नहीं बल्की तीन नदियाँ आपस मे मिलती है और इसलिए प्राचिन भारत मे इस पवित्

7

शौचालय का प्रेत भाग - १

18 नवम्बर 2018
0
0
0

ये घटना सन् २०१३ की है, मैं तब मुँबई के Posh Area लोखंडवाला के पास

8

शौचालय का प्रेत भाग - २

21 नवम्बर 2018
0
0
0

उस समय जोग्शवरी रेल्वे स्टेशन मे प्लेटफार्म के आगे की तरफ से उसके कुछ मध्य भाग तक कम रोशनी हुआ क

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए