shabd-logo

शिकायत

23 जून 2019

108 बार देखा गया 108

उनको शिकायत उनकी ख़ुशी में हम नाचते नहीं है,

छीन खुशियां हमारी पूंछते है हम खुश क्यूँ नहीं है.

पासबाँ को शिकायत ,बुलबुल नाचती नहीं है,

कैद कर पिंजरे में पूछें तू खुश क्यूँ नहीं है.

हाले मुल्क ये है कि जुबां को आज़ादी नहीं है,

हाकिम ही हो क़ातिल तो शिकायत कहाँ करे.

ज़ुल्म भी उनके रिआया पे है इनायत उनकी ,

जुबां खुली भी तो बनाया हमको काबिले-दार है. (आलिम)



1

गीता ज्ञान

15 मार्च 2017
0
0
0

हे अर्जुन! आसक्ति का नाश न होने पर इन्द्रियाँ बुद्धिमान पुरुषों के मन को भी हर लेती है .(2-60) Even when a man of wisdom tries to control them, Arjun, the bewildering senses attack his mind with violense.

2

गीता ज्ञान

15 मई 2017
0
0
0

हे अर्जुन! उनके अंत:कारण में स्थित हुआ मैं स्वयं ही उनके अज्ञानजनित अन्धकार को प्रकाशमय तत्त्वज्ञानरूप दीपक के द्वारा नष्ट कर देता हूँ. (10-11) Dwelling compassionately deep in the self, I dispel darkness born of ignorance with the radiant light of

3

गीता ज्ञान

8 दिसम्बर 2016
0
0
0

जो पुरुष अंतकाल में भी मुझको ही स्मरण करता हुआ शरीर को त्याग कर जाता है , वह मेरे साक्षात स्वरुप को प्राप्त होता है . मनुष्य अंतकाल में जिस भाव को स्मरण करता हुआ शरीर त्यागता है उसको ही प्राप्त होता है .(8-5, 6 ) A man who dies remembering me at the time of death enters m

4

गीता ज्ञान

17 फरवरी 2017
0
0
0

कर्मो की सिद्धि में अधिष्ठान और कर्ता तथा भिन्न-भिन्न प्रकार के करण एवं नाना प्रकार की अलग-अलग चेष्टाएं और वैसे ही पांचवा हेतु देव है. (18-14) They are the material basis, the agent, the different instruments, various kinds of behavior,and finally fate, the fifth.

5

अज्ञान का अन्धकार

29 दिसम्बर 2016
0
2
1

ज्ञान होना और ज्ञान का ढोंग करना, आज ढोंग ज्यादा है ज्ञान कम. मंदिर, मस्जिद ,गुरुद्वारा , गिरजाघर जाते है इसलिए नहीं की ईश्वर , अल्हा, गुरु या गाड पर विश्वास है बल्कि अपनी इच्छाओ की पूर्ति के लिए और यदि वे पूरी ना हो तो छोड़ देगे जाना . मुक्ति के लिए नहीं बल्कि बंधन के ल

6

गीता ज्ञान

16 नवम्बर 2016
0
0
0

ज्ञानीजन विद्या और विनययुक्त ब्राह्मण तथा गौ , हाथी , कुत्ते और चांडाल सभी को एक भाव से देखते है. (5-18) Learned men see with an equal eye a scholarly and dignified priest, a cow, an elephant, a dog and even an outcaste scavenger.

7

गीता ज्ञान

14 अप्रैल 2017
0
0
0

श्री भगवान् बोले - जो पुरुष कर्मफल की आकांक्षा छोड़ कर कर्म करता है वह भी सन्यासी तथा योगी है - लौकिक क्रियाओं का त्याग कर देने वाला ही सन्यासी अथवा योगी नहीं है (6-1) Lord Krishna- One who does what must be done without concern for the fruits is a man of renuciation and d

8

गीता ज्ञान

16 सितम्बर 2016
0
0
0

जानने वाला ज्ञाता, बतलाने वाला ज्ञान और जो जाना गया है वह ज्ञेय -- ये तीन कर्म प्रेणनाऍ है . करने वाला कर्ता, साधन और क्रिया ये तीन वस्तुएं कर्म संग्रह कहलाती है .(18-18) Knowledge, its object, and its subject are the triple stimulus of action; instrument, act, and agent

9

गीता ज्ञान

19 दिसम्बर 2016
0
0
0

जो पुरुष अधिभूत , अधिदैव , तथा अधियज्ञ के सहित मुझको जानते हैं, वे युक्तचित्तवाले पुरुष मुझे प्राप्त हो जाते हैं . (7-30) Men who know me as its inner being, inner divinity, and inner sacrifies have disciplined their reason; they know me at the time of death.

10

गीता ज्ञान

3 अक्टूबर 2016
0
0
0

जो सुख भोग काल में तथा परिणाम में भी आत्मा को मोहित करनेवाला है --- वह निंद्रा, आलस्य और प्रमाद से उत्पन्न सुख तामस है .(18-39)The joy arising from sleep, laziness, and negligence, self-deluding from begining to end, is said to be darkly inert.

11

इश्क

9 फरवरी 2017
0
1
0

हमारे मुस्कराने को वो दावते -इश्क समझ बैठे ,अल्फाजो को हमारे दस्ताने इश्क समझ बैठे .ना जाने इश्क का मतलब वो हमें इश्क का ख़लीफ़ा समझ बैठे .

12

गीता ज्ञान

18 जनवरी 2017
0
0
0

वह सम्पूर्ण इन्द्रियों के विषय में जानने वाला है , परन्तु वास्तव में सब इन्द्रियों से रहित है. आसक्ति रहित होने पर भी सबका धारण-पोषण करने वाला और निर्गुण होने पर भी गुणों को भोगने वाला है .(13-14) Lacking all the sense organs, it shines in their qualities; unattached, it

13

गीता ज्ञान

2 नवम्बर 2016
0
0
0

स्थूल शरीर से इन्द्रियाँ , इन्द्रियों से मन और मन से बुद्धि सूक्ष्म है , परन्तु आत्मा इन सबसे सूक्ष्म होते हुए भी सबसे श्रेष्ट और बलवान है .इस प्रकार सबसे सूक्ष्म , बलवान और अत्यंत श्रेष्ट आत्मा को जानकार और बुद्धि के द्वारा मन को वश में करके तू इस काम रूप दुर्जय शत्रु को

14

गीता ज्ञान

3 मार्च 2017
0
0
0

तुझे यह गीतारूप रहस्मय उपदेश किसी भी काल में न तो तपरहित मनुष्य से कहना चाहिए, ना भक्तिरहित से और बिना सुनने की इच्छा वाले से. जो मुझमे दोषदृष्टि रखता है उससे तो कभी कहना ही नहीं चाहिए .(18-67) You must not speak of this to one who is without penance and devotion, or wh

15

गीता ज्ञान

6 सितम्बर 2016
0
1
0

जो पुरुष नष्ट होते हुए सब चराचर भूतो में परमेश्वर को नाशरहित और समभाव से स्थित देखता है , वही यथार्थ देखता है .(13-27)

16

गीता ज्ञान

29 मार्च 2017
0
0
0

जिसका मन अपने वश में है, जो इन्द्रियों को जीत चुका हैऔर विशुद्ध अन्तःकरण वाला है, ऐसा कर्मयोगी कर्म करता हुआ भी कर्म में लिप्त नहीं होता. (5-7) Armed with discipine, he purifies and subdues the self, masters his senses, unites himself with the self of all creatures;eve

17

गीता ज्ञान

27 नवम्बर 2016
0
0
0

हे अर्जुन ! जो सबके सुख-दुःख को अपना सुख-दुःख मानता है , वह योगी परम श्रेष्ट माना गया है .(6-32) When he sees identity in everything, whether joy or suffering, through analogy with the self, he is deemed a man of pure discipline.

18

गीता ज्ञान

27 अप्रैल 2017
0
0
0

हे अर्जुन! प्रकृति मेरे आश्रय से ही जगत को रचती है. इससे ही यह संसारचक्र घूम रहा है. (9-10 ) Nature, with me as her inner eye, bears animate and inanimate beings; and by reason of this, Arjun, the universe continues to turn.

19

गीता ज्ञान

15 अगस्त 2016
0
0
0

जो पुरुष द्वेषभाव से रहित , स्वार्थरहित , सबका प्रेमी और दयालु है तथा ममता से रहित है, अहंकार-रहित , लालसारहित , सुख-दू:खो की प्राप्ति में सम और क्षमावान है तथा निरंतर संतुष्ट है ,मन-ईन्द्रियों सहित शरीर को वश में किये है और मुझमे दृढ़ निश्चयवाला है वह भक्त मुझको प्रिय है .(12-13, 14) 

20

गीता ज्ञान

29 मई 2017
0
1
0

भोगो में आसक्ति और अहंकार का अभाव, जन्म, मृत्यु , जरा, रोग, दुःख आदि दोषों का विचार करना. (13-8) Dispassion toward sense objects and absence of individuality, seeing the defects in birth, death, old age, sickness, and suffering;

21

गीता ज्ञान

26 सितम्बर 2016
0
0
0

ॐ , तत् , सत् , यह तीन प्रकार का सच्चिदानन्दन ब्रह्म का नाम है ; उसी से सृष्टि के आदिकाल में ब्राह्मण और वेद तथा यज्ञादि रचे गए (17-23) Om,Tat,Sat: "That is the real"---this is the simple symbol of the infinite spirit that gave a primordial sanctity to priests, sacred lor

22

गीता ज्ञान

26 दिसम्बर 2016
0
0
0

जैसे आकाश से उत्पन्न सर्वत्र विचरने वाला वायु सदा आकाश में ही स्थित है, वैसे ही मेरे संकल्प द्वारा उत्पन्न होने से सम्पूर्ण भूत मुझमे स्थित हैं, (9-6) Just as the wide - moving wind is constantly present in the space, so all creatures exist in me.

23

कुछ याद रहा कुछ भूल गया

18 अगस्त 2016
0
0
0

मैं कोई लेख क नहीं हूँ . जो कुछ भी मैं लिख रहा हूँ वो न तो कोई कहानी है न ही कोई लेख सिर्फ कुछ किस्से है कुछ वाकय है जो सुनी थी या कही पढ़ी

24

गीता ज्ञान

10 जनवरी 2017
0
1
0

हे अर्जुन ! जिस प्रकार एक ही सूर्य इस सम्पूर्ण ब्रह्मांड को प्रकाशित करता है, उसी प्रकार एक ही आत्मा सम्पूर्ण क्षेत्र को प्रकाशित करता है , अर्थात शरीर को संचालित करता है. (13-33) Just as one Sun illumines this entire world, so the master of the field illumines the entir

25

गीता ज्ञान

7 अक्टूबर 2016
0
0
0

हे कुंती पुत्र जिस कर्म को तू मोह के कारण नहीं करना चाहता , उसको भी अपने पूर्वकृत स्वभाविक कर्म से बंधा हुआ परवश होकर करेगा .(18-60) You are bound by your own action, intrinsic to your being, Arjun; even against your will you must do what delusion now make you refuse.

26

गीता ज्ञान

6 फरवरी 2017
0
1
0

जो पुरुष शास्त्रविधि को त्याग कर अपनी इच्छा से मनमाना आचरण करता है, वह न सिद्धि को प्राप्त करता है , न परमगति को और न सुख को ही .(16-23) If he rejects norms of tradition and lives to fulfill his desires, he does not reach perfection or happiness or the highest way.

27

गीता ज्ञान

24 जनवरी 2017
0
0
0

आसुरी प्रकृति वाले सोचा करते है की मैंने आज यह प्राप्त कर लिया है और अब इस मनोरथ को प्राप्त कर लूंगा . मेरे पास इतना धन है, अब वह वस्तु मेरी हो जाएगी . वह शत्रु मेरे द्वारा मारा गया और उन दूसरे शत्रुओ को भी मार डालूंगा . मैं ईश्वर हूँ , ऐश्वर्य को भोगने वाला हूँ . मैं सब

28

गीता ज्ञान

28 अक्टूबर 2016
0
1
0

आसक्ति से रहित होकर कर्म करता हुआ मनुष्य परमात्मा को प्राप्त हो जाता है , इसलिए तू आसक्ति से रहित होकर कर्तव्यकर्म को कर (3-19) Always perform with detachment any action you must do ; performing action with detachment one achieves supreme God.

29

गीता ज्ञान

13 फरवरी 2017
0
1
0

हे अर्जुन ! तू मुझ इ मनवाला हो , मेरा भक्त बन, मेरा पूजन और मुझको प्रणाम कर. ऐसा करने से तू मुझको ही प्राप्त होगा , यह मैं तुझसे सत्य कहता हूँ , क्योकि तू मेरा अत्यन्त प्रिय है .(18-65) Keep your mind on me, be my devotee, sacrificing, bow to me- you will come to me, I

30

जयगीत

31 अगस्त 2016
0
0
0

गीता जीवन का जयगीत है , जिसने इसे अपने जीवन में ढाल लिया उसकी जय को कोई रोक नहीं सकता . जिस के साथ स्वयं श्री कृष्ण हो उसकी पराजय तो हो ही नहीं सकती . गीता को पढ़ना अच्छा है परंतु जीवन को गीता अनुसार ढालना अतिउत्तम है .

31

गीता ज्ञान

23 फरवरी 2017
0
1
0

फल की इच्छावाला मनुष्य जिस धारणशक्ति के द्वारा अत्यंत आसक्त्ति भाव से धर्म, अर्थ, और कामो को धारण करता है वह धारणशक्ति राजसी है. (18-34) When it sustains with attachment duty, desire, and wealth, craving their fruits, resolve is passionate.

32

गीता ज्ञान

10 नवम्बर 2016
0
0
0

जो मनुष्य समस्त इन्द्रियों को हठपूर्वक ऊपर से रोककर मन से विषयों का चिंतन करता रहता है, वह मिथ्याचारी अर्थात दम्भी कहा जाता है . परंतु जो मनुष्य इन्द्रियों को वश में करके अनासक्त हुआ कर्मयोग का आचरण करता है , वही श्रेष्ट है .(3-6, 7) When his senses are controlled but he

33

गीता ज्ञान

9 मार्च 2017
0
1
1

हे अर्जुन ! सभी प्राणी जन्म से पहले अप्रकट थे और मरने के बाद भी अप्रकट हो जाते है, केवल बीच में ही प्रकट है ; फिर शोक क्या करना ?(2-28) Creatures are unmanifest in origin, manifestin the midst of life, and unmanifest again in the end. Since this is so, why do you lament?

34

गीता ज्ञान

5 अगस्त 2016
0
1
0

प्राप्त होने योग्य परम् धाम , भरण-पोषण करनेवाला सबका स्वामी , शुभाशुभ को देखनेवाला , सबका वासस्थान रक्षक , पोषक,  सबकी उत्पति-प्रलय का हेतु,  आधार , निधान और अविनाशी बीज भी मैं ही हूँ .(9-18) 

35

गीता ज्ञान

23 मार्च 2017
0
0
0

तेरा कर्म करने में ही अधिकार है, उसके फलों में कभी नहीं. इसलिए तू न तो कर्मों के फल की इच्छा रख और न ही कर्म में आसक्ति. (2-47) Be intent on action, not on the fruits of action; avoid attractionto the fruits and attachment to inaction.

36

गीता ज्ञान

21 नवम्बर 2016
0
0
0

जिस काल में व्यक्ति न तो इन्द्रियों के भोगो में और न कर्मो में ही आसक्त होता है, उस काल में सर्वसंकल्पो त्यागी पुरुष योगारूढ़ कहा जाता है .(6-4) He said to be mature in discipline when he has renounced all intention and is detached from senses objects and actions.

37

गीता ज्ञान

10 अप्रैल 2017
0
0
0

मन जिसके वश में है ऐसा व्यक्ति सब कामनाओं को त्यागकर नवद्वारों वाले शरीर रूप घर में रहते हुए भी उसकी आत्मा परमात्मा के स्वरुप में स्थित रहती है (5-13) Renouncing all actions with the mind, the masterful embodied self dwells at ease in its nine-gated fortress-- it neither acts nor causes action.

38

गीता ज्ञान

12 सितम्बर 2016
0
0
0

सत्त्वगुण का कार्यरूप प्रकाश, रजोगुण का कार्यरूप प्रवृत्ति तथा तमोगुण का कार्यरूप मोह है . इनके प्रवृत्त होने से जो त्रास न पाए और न ही निवृत्त होने पर इनकी इच्छा करे वही व्यक्ति गुणातीत कहलाता है . (14-22) He does not dislike light or activity or delusion; when they cea

39

गीता ज्ञान

20 अप्रैल 2017
0
0
0

जो पुरुष अधिभूत, अधिदैव तथा अधियज्ञ के सहित मुझको जानते है, वे युक्तचित्तवाले पुरुष मुझे प्राप्त हो जाते है. (7-30) Men who know me as its inner being, inner divinity, and inner sacrifice have disciplined their reason; they know me at the time of dea

40

गीता ज्ञान

2 दिसम्बर 2016
0
0
0

जो साधक काम-क्रोध से उत्पन्न होने वाले वेग को सहन करने में समर्थ हो जाता है, वही पुरुष योगी है और वही सुखी है .(5-23) A man able to endure the force of desire and anger before giving up his body is disciplined and joyful.

41

गीता ज्ञान

9 मई 2017
0
0
0

मैं सबका नाश करने वाला मृत्यु और उत्पन्न होने वालो का उत्पत्ति हेतु हूँ तथा स्त्रियों में कीर्ति, श्री, वाक, स्मृति, मेधा, धृति और क्षमा हूँ. (10-34) I am death the destroyer of all, the source of what will be, the feminine powers: fame, fortun

42

गीता ज्ञान

27 जुलाई 2016
0
0
0

परम अक्षर 'ब्रह्म ' है , अपना स्वरुप अर्थात जीवात्मा 'अध्यात्म ' है तथा सम्पूर्ण जगत की उत्पति व वृद्धि करने वाला जो आचरण है,  वह 'कर्म ' है .

43

गीता ज्ञान

23 मई 2017
0
0
0

जिस प्रकार तुमने मुझको देखा है इस प्रकार चतुर्भुज रुपवाला मैं न वेदों से , न तपसे , न दान से, और न यज्ञ से ही देखा जा सकता हूँ. (11-53) Not through sacred lore, penances, charity, or sacrificial rites can I be seen in the form that you saw me.

44

भक्ति

13 दिसम्बर 2016
0
1
0

तुलसीदास जी अपनी पत्नी के प्रेम में पागल थे , तो एक दिन उनकी पत्नी रतना ने उनसे कहा जितना प्रेम तुम मुझसे करते हो यदि इतनी भक्ति तुम श्री राम को कर लो तो तुम्हे मोक्ष मिल जायेगा . उस दिन से उन्होंने पत्नी भक्ति छोड़ राम भक्ति शुरू कर दी और महान बन गए , श्री राम के दर्शन हो

45

गीता ज्ञान

15 दिसम्बर 2016
0
0
0

जो भी सत्य, रजो, और तमोगुण से उत्पन्न होने वाले भाव व पदार्थ है उन्हें मुझसे ही उत्पन्न हुआ जान . परंतु मैं उनमे नहीं , वे मुझ में रहते है .(7-12) Know that nature's qualities come from me- lucidity, passion, and dark inertia; I am not in them , they are in me.

46

गीता ज्ञान

17 अगस्त 2016
0
1
0

पाँचमहाभूत , अहंकार , बुद्धि और मूल प्रकृति तथा दस इन्द्रियां , एक मन और पाँच इन्द्रयों के विषय अर्थात शब्द , स्पर्श , रूप , रस , और गन्ध तथा इच्छा , द्वेष , सुख , दुःख स्थूल देह का पिण्ड , चेतना और धृति के सहित यह क्षेत्र कहा गया .(13-5, 6)   

47

गीता ज्ञान

21 दिसम्बर 2016
0
0
0

सात महर्षिजन, सनकादि तथा चौदह मनु ये भी सब के सब मेरे संकल्प से उत्पन्न है, जिनकी यह संपूर्ण संसार प्रजा है (10-6) The seven ancient great sages, sankaadi and the fourteen ancestorsof man are mind born aspects of me; their progeny fills the world

48

गीता ज्ञान

28 सितम्बर 2016
0
0
0

जो मनुष्य दुःखप्रद कर्म से द्वेष नहीं करता और सुखद कर्म में आसक्त नहीं होता, वह शुद्ध सत्वगुण से युक्त संशयरहित, बुद्धिमान और सच्चा त्यागी है .(18-10) He does not disdain unskilled action nor cling to skilled action; in his lucidity the relinquisher is wise and his doubt

49

गीता ज्ञान

28 दिसम्बर 2016
0
0
0

देवताओ को पूजने वाले देवताओं को, पितरो को पूजने वाले पितरो को और भूतों को पूजने वाले भूतों को प्राप्त होते है. परन्तु मेरा पूजन करनेवाले भक्त मुझको प्राप्त होते हैं अतः उनका पुर्नजन्म नहीं होता .(9-25) Votaries of the gods go to the gods, ancestor-worshippers go to the

50

गीता ज्ञान

29 जुलाई 2016
0
2
0

हे कुंतीपुत्र ! मुझको प्राप्त होकर पुनर्जन्म नहीं होता ; क्योकि मैं कालातीत हूँ . और सभी लोक तो काल के द्वारा सिमित होने से अनित्यहै .(8-16) 

51

गीता ज्ञान

6 जनवरी 2017
0
0
0

पाँच महाभूत, अहंकार, बुद्धि और मूल प्रकृति तथा दस इन्द्रियाँ , एक मन और पाँच इन्द्रियों के विषय अर्थात शब्द, स्पर्श , रूप , रस, और गन्ध तथा इच्छा , द्वेष, सुख, दुःख स्थूल देह का पिण्ड, चेतना और धृति के सहित यह क्षेत्र है. (13-5, 6) The field contains the great elements

52

गीता ज्ञान

5 अक्टूबर 2016
0
0
0

भजन , ध्यान , योग और परमार्थ जैसे कार्य जो प्रारम्भ में करने पर कष्ट देते है , परन्तु परिणाम में अमृत तुल्य है . इन कार्यो से होने वाला सुख सात्त्विक कहा गया है . (18-37) The joy of lucidity at first seems like poison but is in the end like ambrosia, from the calm of self

53

गीता ज्ञान

13 जनवरी 2017
0
0
0

सत्त्वगुण सुख में लगाता है, रजोगुण कर्म में तथा तमोगुण प्रमाद में लगाता है. (14-9) Lucidity addicts one to joy, and passion to actions, but dark inertia obscures knowledge and addicts one to negligence.

54

गीता ज्ञान

24 अगस्त 2016
0
0
0

जिस समय देह, अंत:करण और इन्द्रियों में चेतनता और विवेक शक्ति उतपन्न हो, उस समय ऐसा जानना चाहिए की सत्वगुण बढ़ा है . रजोगुण के बढ़ने पर लोभ की प्रव्रत्ति, स्वार्थबुद्धि से कर्मो में सकामभाव, अशांति और विषयभोगों की लालसा उत्पन्न होते है . तमोगुण के बढ़ने पर अंत:करण और इन्द्

55

गीता ज्ञान

20 जनवरी 2017
0
0
1

इस देह में स्थित यह आत्मा वास्तव में परमात्मा ही है. साक्षी होने से उपद्रष्टा और यथार्थ सम्मति देने वाला होने से अनुमन्ता, सबका धारण-पोषण करने वाला होने से भर्ता , स्वामी होने से महेश्वर और सच्चिदानन्दन होने से परमात्मा है. (13-22) Witness, consenter, sustainer, enjoye

56

गीता ज्ञान

12 अक्टूबर 2016
0
0
0

जैसे मनुष्य पुराने वस्त्रो को त्याग कर दूसरे नये वस्त्र धारण करता है, वैसे ही जीवात्मा पुराने शरीरो को त्याग कर दूसरे नये शरीरो को प्राप्त होता है .(2-22) As man discards worn-out clothes to put on new and different ones, so that embodied self discards its worn-out bodie

57

सुराही

1 फरवरी 2017
0
0
0

सुराहीदार कोई गर्दन नहीं होती , मटकी जिसका मुँह गर्दन सा हो उसे सुराही कहते है. मिट्टी पत्थर से प्यार देशभक्ति नहीं होती , उस ज़मी के बन्दों से प्यार को देशभक्ति कहते है .

58

गीता ज्ञान

25 जनवरी 2017
0
0
0

आसुरी प्रकृति वाले सोचते है कि मैं बड़ा धनी और बड़े कुटुम्बवाला हूँ. मेरे समान दूसरा कौन है? मैं यज्ञ करता हूँ, दान देता हूँ, और आमोद प्रमोद करता हूँ. इस प्रकार अज्ञान से मोहित तथा भ्रमित चित्तवाले मोहरूप जाल में बंधे और विषय भोगो में अत्यंत आसक्त्त आसुर लोग अपवित्र नरक

59

गीता ज्ञान

19 अक्टूबर 2016
0
0
0

आसक्ति का नाश न होने पर इन्द्रिया बुद्धिमान पुरुषो के मन को भी हर लेती है .(2-60) Even when a man of wisdom tries to control senses, the bewildering senses attack his mind with violence

60

गीता ज्ञान

7 फरवरी 2017
0
0
0

हे पार्थ ! मनुष्य जिस बुद्धि के द्वारा धर्म और अधर्म को तथा कर्तव्य और अकर्तव्य को यथावत नहीं जान पाता , वह बुद्धि राजसी है. (18-31) When one fails to discern sacred duty from chaos, right acts from wrong, understanding is passionate.

61

गीता ज्ञान

31 अगस्त 2016
0
0
0

मर्म को न जानकर किये हुए अभ्यास से ज्ञान श्रेष्ठ है; ज्ञान से ध्यान श्रेष्ठ है और ध्यान से कर्मो के फल का त्याग श्रेष्ठ है , क्योकि त्याग से तत्काल ही परम शांति प्राप्त होती है .

62

कृष्ण भक्ति

12 फरवरी 2017
0
2
0

सफलता या असफलता दोनों के लिए ही कोई कारण होता है , बिना किसी कारण के ना तो सफलता मिलती है ना ही कोई असफल होता है . यह कारण मनुष्य को स्वयं बनाना होता है अपने कर्म से . सफलता या असफलता दोनों से ही मत्त्वपूर्ण है कर्म . सफलता से सुख का अनुभव होता है तो असफलता से दुःख का , औ

63

गीता ज्ञान

31 अक्टूबर 2016
0
0
0

प्रत्येक इन्द्रिय के विषय में राग और द्वेष छिपे हुए है. मनुष्य को इसके वश में नहीं होना चाहिए, क्योकि ये दोनों ही कल्याण मार्ग में विघ्न डालने वाले है .(3-34) Attraction and hatred are poised in the object of every sense experience; a man must not fall prey to these tw

64

गीता ज्ञान

14 फरवरी 2017
0
0
0

तुझे यह गीता रूप रहस्मय उपदेश किसी भी काल में न तो तपरहित मनुष्य से कहना चाहिए, न भक्तिरहित से और न बिना सुनने की इच्छा वाले से . जो मुझ में दोषदृष्टि रखता है उससे तो कभी कहना ही नहीं चाहिए, (18-67) You must not speak of this to one who is without penance and devotion, o

65

गीता ज्ञान

3 अगस्त 2016
0
0
0

जैसे आकाश से उतपन्न सर्वत्र विचरने वाला वायु सदा आकाश में ही स्थित है ,वैसे ही मेरे संकल्प द्वारा उतपन्न होने से सम्पूर्ण भूत मुझमे स्थित है .(9-6) 

66

गीता ज्ञान

21 फरवरी 2017
0
0
0

जो कर्ता अयोग्य, शिक्षा से रहित, घमंडी, धूर्त, दूसरो की जीविकाक नाश करने वाला तथा शोक करने वाला, आलसी और काम को टालने वाला है, वह तामस कहा जाता है. (18-28) An agent defined by dark inertia is undisciplined, vulgar, stubborn, fradudulent, dishonest, lazy, depressed, a

67

गीता ज्ञान

7 नवम्बर 2016
0
0
0

विषयो का चिंतन करने से आसक्ति, आसक्ति से कामना और कामना पूरी ना होने पर क्रोध उत्पन्न होता है . क्रोध से मूर्खता और मूर्खता से विभ्रम उत्पन्न होता है जो ज्ञान , बुद्धि और कर्म का क्षय करता है . (2-62, 63) Brooding about sensuous objects make attachment to them grow; from

68

गीता ज्ञान

27 फरवरी 2017
0
1
0

हे पार्थ ! तू अहंकार का आश्रय लेकर यह कह रहा है कि मैं युद्ध नहीं करूँगा तेरा यह निश्चय मिथ्या है; क्योकि तेरा स्वाभाविक गुण -धर्म तुझे जबरदस्ती युद्ध में लगा देगा. (18-59) Your resolve is futile if a sense of individuality make you think," I shall not fight"-- nature wil

69

गीता ज्ञान

2 सितम्बर 2016
0
0
0

भय का सर्वथा आभाव, अंत:करण की पूर्ण निर्मलता, तत्त्वज्ञान के लिए निरंतर ध्यान और सात्त्विक दान, इन्द्रयों का दमन, गुरुजनो की पूजा तथा अग्निहोत्र आदि उत्तम कर्मो का आचरण एवं वेद -शास्त्रों का पठन -पाठन तथा भगवान के नाम और गुणों का कीर्तन, स्वधर्म पालन के लिए कष्ट सहन और शरीर तथा इंद्रयोके सहित अंत:

70

गीता ज्ञान

7 मार्च 2017
0
0
0

जो इस आत्मा को मारने वाला समझता है तथा जो इसको मरा मानता है, वे दोनों ही नहीं जानते ; क्योकि यह आत्मा वास्तव में न तो किसी को मारता है और न किसी के द्वारा मारा जाता है. (2-19) He who thinks this self a killer and he who thinks it killed, both fail to understand; it does

71

गीता ज्ञान

14 नवम्बर 2016
0
0
0

तत्त्व को जानने वाला सांख्ययोगी तो देखता , सुनता , स्पर्श करता ,सूंघता , भोजन करता , गमन करता , सोता , जागता ,अर्थात सभी कार्य करता हुआ भी यह जानता है की वह कुछ नहीं कर रहा, यह तो इन्द्रियाँ अपना अपना कार्य कर रही है .(5-8, 9) Seeing, hearing, touching, smelling, eating,

72

गीता ज्ञान

13 मार्च 2017
0
0
0

तेरा कर्म करने में ही अधिकार है, उसके फलो मे कभी नहीं. इसलिए न तो तू कर्मो के फल की इच्छा रख और न ही कर्म में आसक्ति (2-47) Be intent on action, not on the fruits of action; avoid attraction to the fruits and attachment to inaction!

73

गीता ज्ञान

24 जुलाई 2016
0
1
0

बुद्धिहीन पुरुष मेरे अविनाशी परम भाव को न जानते हुए मुझ सूक्ष्म को स्थूल मानते है .(7-24) 

74

गीता ज्ञान

21 मार्च 2017
0
0
0

सृष्टि के आरम्भ में यज्ञ और मनुष्यों को बनाकर ब्रह्माजी ने कहा की तुम लोग यज्ञ के द्वारा वृद्धि को प्राप्त होओ. (3-10) When creating living beings and sacrifice, Prajapati, the primordial creator, said: " By sacrificewill you procreate! Let it be your wish-granting cow!

75

गीता ज्ञान

18 नवम्बर 2016
0
0
0

सबसे सूक्ष्म , बलवान और अत्यन्त श्रेष्ट आत्मा को जानकर और बुद्धि के द्वारा मन को वश में करके तू इस कामरूप दुर्जय शत्रु को मार डाल .(3-43) Knowing the self beyond understanding, sustain the self with the self. Great warrior, kill the enemy menacing you in the form of desir

76

गीता ज्ञान

27 मार्च 2017
0
0
0

जो पुरुष सम्पूर्ण कामनाओं को त्याग कर , ममतारहित , अहंकाररहित और स्प्रहारहित हुआ विचरता है, वही शान्ति को प्राप्त करता है. (2-71) When he renounces all desires and act without craving, possessiveness, or individuality, he finds peace.

77

गीता ज्ञान

8 सितम्बर 2016
0
0
0

नाना प्रकार की सब योनियो में जितनी मूर्तियां अर्थात शरीरधारी प्राणी उत्पन्न होते है, प्रकृति तो उन सबकी गर्भ धारण करने वाली माता है और मैं बीज को स्थापन करने वाला पिता हूँ . सत्वगुण, रजोगुण और तमोगुण अविनाशी जीवात्मा को शरीर में बाँधते है .(14-4, 5)

78

गीता ज्ञान

31 मार्च 2017
0
0
0

वे ज्ञानीजन विद्या और विनययुक्त ब्राह्मण तथा गौ, हाथी, कुत्ते, और चाण्डाल सभी को एक भाव से देखते है. (5-18) Learned men see with an equal eye a scholarly and dignified priest , a cow, an elephant, a dog, and even outcaste scavenger.

79

गीता ज्ञान

23 नवम्बर 2016
0
0
0

यह योग न तो बहुत खाने वाले का , न बिलकुल न खाने वाले का ,न बहुत शयन करने वाले का , और न ही सदा जागने वाले का ही सिद्ध होता है . दुःखो का नाश करने वाला योग तो यथा योग्य आहार -विहार कर्मो में यथायोग्य चेष्टा और यथायोग्य सोने तथा जागने वाले का ही सिद्ध होता है . (6-16, 17 )

80

गीता ज्ञान

12 अप्रैल 2017
0
0
0

जो साधक काम-क्रोध से उत्पन्न होने वाले वेग को सहन करने में समर्थ हो जाता है वही पुरुष योगी है और वही सुखी है (5-23) A man able to endure the force of desire and anger before giving up his body is disciplined and joyful.

81

गीता ज्ञान

10 अगस्त 2016
0
0
0

मेरी उत्पत्ति को न देवता जानते है और न महर्षिजन ही जानते हैं , क्योकि मैं सब प्रकार से देवताओं और महर्षियों का भी आदिकारण हूँ .(10-2) 

82

गीता ज्ञान

17 अप्रैल 2017
0
0
0

सभी कामनाओं को पूर्णतय: त्याग कर और मन के द्वारा इन्द्रियों को सभी ओर से भलीभांति रोककर क्रम से अभ्यास करता हुआ विषयों को त्यागे तथा धैर्ययुक्त बुद्धि के द्वारा मन को परमात्मा में स्थित करके परमात्मा का ही चिंतन करे. (6-24, 25)

83

गीता ज्ञान

29 नवम्बर 2016
0
0
0

तत्त्व को जानने वाला सांख्ययोगी सब कर्मो को परमात्मा को अर्पण करके और आसक्ति को त्याग कर कर्म करता है, वह पुरुष जल में कमल के पत्ते की भाँती पाप से लिप्त नहीं होता .(5-10) A man who relinquishes attachment and dedicates actions to the infinite spirit is not stained by ev

84

गीता ज्ञान

24 अप्रैल 2017
0
0
0

इस अव्यक्त (ब्रह्मा) से परे सनातन अव्यक्त भाव (ब्रह्म) है जो कभी नष्ट नहीं होता . ( 8 -20) Beyond this unmanifest nature is another unmanifest existence, a timeless being that does not perish when all creatures perish.

85

गीता ज्ञान

14 सितम्बर 2016
0
1
0

निषिद्ध और स्वार्थपूर्ण कर्मो का त्याग करना तो उचित है, परन्तु नियत कर्म का त्याग उचित नहीं है . इसलिए मोह के कारण उनका त्याग का देना तामस त्याग कहा गया है . जो कुछ कर्म है , वह सब दुःख रूप ही है -- ऐसा समझ कर कोई शारीरिक क्लेश के भय से कर्तव्य-कर्मो का त्याग कर दे , तो

86

गीता ज्ञान

1 मई 2017
0
1
0

हे अर्जुन! तू जो कर्म करता है, जो खाता है, जो हवन करता है, जो दान देता है और जो तप करता है, वह सब मेरे अर्पण कर .(9-27) Whatever you do -- what you take, what you offer, what you give, what penances you perform--do as an offering to me, Arju

87

गीता ज्ञान

6 दिसम्बर 2016
0
0
0

जो पुरुष अधिभूत, अधिदेव तथा अधियज्ञ के सहित मुझको जानते है , वे युक्तचित्तवाले पुरुष मुझे प्राप्त हो जाते हैं (7-30) Men who know me as its inner being, inner divinity, and inner sacrifies have disciplined their reason; they know me at the time of death.

88

गीता ज्ञान

12 मई 2017
0
0
0

स्त्री, वैश्य, शूद्र तथा पापी कोई भी हो, मेरे शरण होकर परमगति को ही प्राप्त होते है. (9-32) If they rely on me, Arjun, women, commoners, men of low rank, even men born in the womb of evil, reach the highest way.

89

गीता ज्ञान

20 जुलाई 2016
0
0
0

इस सम्पूर्ण जगत को धारण करनेवाला एवं कर्मो के फल को देनेवाला ,पिता ,माता , पितामह , पवित्र ओंकार तथा चारो वेद भी मैं ही हूँ .(9-17) 

90

गीता ज्ञान

19 मई 2017
0
0
0

सृष्टियों का आदि और अंत तथा मध्य भी मैं ही हूँ. मैं विद्याओं में अध्यात्मविद्या और शास्त्रार्थ करने वालो का हेतु तत्त्व-निर्णायक वाद हूँ. (10-32) I am the begining, the middle, and the end of creations, Arjun; of sciences, I am the science of the

91

गीता ज्ञान

12 दिसम्बर 2016
0
0
0

शुक्ल और कृष्ण अर्थात देवयान और पितृयान जगत की दो गतियां हैं . इनमे एक के द्वारा गये हुए को वापस नहीं लौटना पड़ता, और दूसरे के द्वारा गया हुआ फिर जन्म प्राप्त करता है (8-26) These bright and dark pathways are deemed constant for the universe; by one, a man escapes rebirth

92

गीता ज्ञान

25 मई 2017
0
0
0

यदि तू मन को मुझमें स्थापित करने में समर्थ नहीं है तो योग के द्वारा मुझको प्राप्त होने के लिए अभ्यास कर . (12-9) If you cannot concentrate your thought firmly on me, then seek to reach me, Arjun, by discipline in practice.

93

गीता ज्ञान

21 सितम्बर 2016
0
0
0

शूरवीरता, तेज , धैर्य, चतुरता और युद्ध में न भागना , दान देना और सामर्थ्य प्राप्त करने हेतु चेष्टा करते रहना क्षत्रिय के स्वभाविक कर्म है .(18-43) Heroism, fiery energy, resolve, skill, refusal to retreat in battle, charity and majesty i

94

गीता ज्ञान

30 मई 2017
0
0
0

पुत्र, स्त्री, घर और धन आदि में आसक्ति का अभाव , ममता का न होना तथा प्रिय और अप्रिय की प्राप्ति में सदा ही चित्त का सम रहना. (13-9) Detachment, uninvolvement with sons, wife, and home, constant equanimity in fulfillment and frustration.

95

गीता ज्ञान

23 सितम्बर 2016
0
0
0

खेती , गोपालानोर ईमानदारीपूर्वक व्यापार करना वैश्य के स्वाभाविक कर्म है . तथा सब वर्णो की सेवा करना शूद्र का स्वाभाविक कर्म है .(18-44) Farming, herding cattle, and commerce are intrinsic to the action of a commener; action that is essen

96

गीता ज्ञान

16 दिसम्बर 2016
0
1
0

हे अर्जुन ! क्रतु मैं हूँ ,यज्ञ मैं हूँ , स्वधा मैं हूँ ,औषधि मैं हूँ , मन्त्र मैं हूँ , घृत मैं हूँ , अग्नि मैं हूँ ,और हवनरूप क्रिया भी मैं ही हूँ .(9-16 ) I am the rite, the sacrifies, the libation for the dead, the healing herb, the sacredhymn, the clarified butter, t

97

गीता ज्ञान

27 जुलाई 2016
0
1
0

उत्तपति -विनाश धर्म वाले सब पदार्थ अधिभूत है ,विश्वरूप में जो विराट पुरुष है वह अधिदेव है . इस शरीर में मैं वासुदेव ही अन्तर्यामीरूप से अधियज्ञ हूँ (8-4) 

98

गीता ज्ञान

20 दिसम्बर 2016
0
0
0

निश्चय करने की शक्ति,बुद्धि, यथार्थ ज्ञान , क्षमा ,सत्य , इन्द्रियों को वश में करना , मन निग्रह , सुख -दुःख ,उत्पत्ति-प्रलय और भय-अभय तथा अहिंसा, समता ,संतोष , तप , दान, कीर्ति और अपकीर्ति आदि सभी प्रकार के भाव मुझसे ही होते हैं .(10-4,5) Understanding, knowledge, nond

99

गीता ज्ञान

27 सितम्बर 2016
0
0
0

श्रेष्ठ पुरुषो की शास्त्रविधि से नियत यज्ञ , दान , और तपरूप क्रियाएँ सदा 'ॐ ' इस परमात्मा के नाम को उच्चारण करके ही आरम्भ होती है. (17-24) 'Om-- knowers of the infinite spirit chant it as they perform act of sacrifice, charity, and penance prescribed by tradition.

100

गीता ज्ञान

22 दिसम्बर 2016
0
0
0

व्यक्त (ब्रह्मा) से पर सनातन अव्यक्त भाव (ब्रह्म) है जो कभी नष्ट नहीं होता .(9-20) Beyond this manifest nature is another unmanifest existence, a timeless being that does not perish when all creatures perish.

101

गीता ज्ञान

18 अगस्त 2016
0
0
0

श्रेष्ठता के अभिमान और दम्भ का आभाव , किसी भी प्राणी को न सताना क्षमा भाव , मन -वाणी आदि की सरलता , श्रद्धा-भक्ति सहित गुरु सेवा , बाहर-भीतर की शुद्धि, मन की स्थिरता और मन-इन्द्रियों सहित शरीर का निग्रह. भो

102

गीता ज्ञान

27 दिसम्बर 2016
0
0
0

सब भूतो की उत्पत्ति का कारण भी मैं ही हूँ , क्योकि ऐसा कोई नहीं , जो मुझसे रहित हो .(10-39) Arjun, I am the seed of all creatures; nothing animate or inanimate could exist without me.

103

गीता ज्ञान

29 सितम्बर 2016
0
1
0

सम्पूर्ण कर्मो की सिद्धि के ये पांच हेतु कर्मो का अंत करने के उपाय बतलाने वाले सांख्य शास्त्र में कहे गए है . इस विषय में अर्थात कर्मो की सिद्धि में अधिष्ठान और कर्ता तथा भिन्न भिन्न प्रकार के करण एवम नाना प्रकार की अलग अलग चेष्ठाय और वैसे ही पांचवा हेतु देव है. (18-13,

104

गीता ज्ञान

29 दिसम्बर 2016
0
0
0

हे अर्जुन ! यद्यपि श्रद्धा से युक्त जो सकाम भक्त दूसरे देवताओ को पूजते हैं, वे भी मुझको ही पूजते हैं; यद्यपि उनका पूजन अज्ञानपूर्वक है . (9-23) When devoted men sacrifice to other deities with faith, they sacrifice to me, Arjun, however aberrant the rites.

105

कातिलाना निगाहे

20 जुलाई 2016
0
0
0

ना हम मरेंगे तीरो से न ही तलवारो से ,मरेंगे तो बस तेरी कातिलाना निगाहो से .

106

गीता ज्ञान

5 जनवरी 2017
0
2
0

ग्यारह रूद्र और बारह आदित्य तथा आठ वसु, साध्यगण , विश्वदेव , अश्वनी कुमार , मरुदगण और पितरो, गन्धर्वो , यक्षों , राक्षसों और सिद्धों के समुदाय विस्मित होकर आपको देखते है. (11-22) Howling storm gods, sun gods, bright gods ,and gods of ritual, gods of universe, twin gods

107

गीता ज्ञान

4 अक्टूबर 2016
0
0
0

जो सुख विषय और इन्द्रियों के संयोग से होता है , वह भोग काल में अमृत के तुल्य प्रतीत होने पर भी परिणाम में विष के तुल्य है ; इसलिए राजस कहा गया है .(8-38) The joy that is passionate at first seems like ambrosia, when senses encounter sense objects, but in the end it is li

108

सनातन धर्म पत्रिका (योग और महानता)

8 जनवरी 2017
0
3
0

रामायण में रावण के वध का षडयंत्र लंका में रावण के राजमहल में हुआ था. किसने और क्यों किया था ?राम ने रावण को मारने के लिए जन्म लिया परन्तु षड्यंत्र नहीं रचा. रावण को मारने का कारण सीता हरण नहीं था , सीता हरण तो उससे कराया गया था , उसके मारने का कारण तो कुछ और ही था . रावण

109

गीता ज्ञान

23 अगस्त 2016
0
0
0

हेअर्जुन!नाना प्रकार की सब योनियो में जितनी मूर्तियां अर्थात शरीरधारी प्राणी उत्पन्न होते है , प्रकृति तो उन सबकी माता है और मैं बीज को स्थापन करने वाला पिता हूँ . हे अर्जुन !सत्त्वगुण, रजोगुण और तमोगुण अविनाशी जीवात्मा को शरीर में बाँधते है .(14-4, 5)

110

गीता ज्ञान

11 जनवरी 2017
0
0
0

हे अर्जुन ! जो पुरुष केवल मेरे लिए ही संपूर्ण कर्तव्यकर्मों को करने वाला है, मेरे परायण है, आसक्तिरहित है और सम्पूर्ण प्राणियों में वैरभाव से रहित है, वह अनन्यभक्तियुक्त मेरा भक्त मुझको ही प्राप्त होता है. (11-55) Acting only for me, intent on me, free from attachment,

111

गीता ज्ञान

6 अक्टूबर 2016
0
0
0

विशुद्ध बुद्धि से युक्त, अल्प भोजी, विषयो का त्याग करके एकांत और शुद्ध स्थान में रहने वाला , सात्त्विक धारणशक्ति के द्वारा अन्तःकरण और इन्द्रियों का संयम करके मन, वाणी और शरीर को वश में कर लेने वाला , राग-द्वेष को सर्वथा नष्ट करके भलीभांति दृढ़ वैराग्य का आश्रय लेने वाल

112

गीता ज्ञान

17 जनवरी 2017
0
1
0

जो निरन्तर आत्मभाव में स्थित, दुःख सुख को समान समझनेवाला , ज्ञानी , प्रिय तथा अप्रिय को एक सा मानने वाला और अपनी निंदा स्तुति में भी समान भाववाला है. जो मान और अपमान में मित्र और वैरी के प्रति सम है एवम संपूर्ण कार्यों में कर्तापन के भाव से रहित है, वह पुरुष गुणातीत कहा

113

गीता ज्ञान

31 जुलाई 2016
0
2
0

सम्पूर्ण चराचर ब्रह्मा के दिन के प्रवेशकाल में ब्रह्मा के सूक्ष्म शरीर से उत्पन्न होते है और ब्रह्मा की रात्रि के प्रवेशकाल में ब्रह्मा में लीन हो जाते है .(9-18) 

114

गीता ज्ञान

19 जनवरी 2017
0
0
0

कार्य और करण को उत्पन्न करने में हेतु प्रकृति कही जाती है और जीवात्मा के सुख-दुखो के भोक्तापन अर्थात भोगने को हेतु कहा जाता है. (13-20) For its agency in producing effects, nature is called a cause; in the experience of joy and suffering, man's spirit is calle a cause.

115

गीता ज्ञान

11 अक्टूबर 2016
0
0
0

यह आत्मा किसी काल में भी न तो जन्मता है और न मरता ही है . यह अजन्मा , नित्य और सनातन है; शरीर के मारे जाने पर भी आत्मा नहीं मरता .(2-20) It is not born, it does not die; having been, it will never not be; unborn, enduring, constant, and primordial, it is not killed when t

116

गीता ज्ञान

23 जनवरी 2017
0
1
0

हे अर्जुन ! मेरी महत-ब्रह्मरूप मूल प्रकृति सम्पूर्ण भूतो की योनि है और मैं उस योनि में चेतन समुदायरूप गर्भ का स्थापन करता हूँ . उस जड़-चेतन के संयोग से सब भूतो की उत्पत्ति होती है . (14-3)My womb is the great infinite spirit; in it I place the embryo, and from this , Arjun

117

गीता ज्ञान

26 अगस्त 2016
0
0
0

सत्त्वगुण से ज्ञान उत्पन्न होता है, रजोगुण से लोभ तथा तमोगुण से आलस्य और अज्ञान उत्पन्न होते है .(14-17)

118

तेरा नाम

24 जनवरी 2017
0
0
0

कहने को दिल की बात चाहिए बस एक पन्ना, श्याही , कलम और कुछ अल्फ़ाज़. कोई सुनता नहीं , सुनाते है सब .हम बस लिख के छोड़ देते है करके तुझे याद, लेकर तेरा नाम. शुरू होता है लिखना और ख़त्म होता है लिखना बस दोनों जगह होता है तेरा नाम . इन सबके दरमियाँ क्या है नहीं रहता हमें कुछ भी य

119

गीता ज्ञान

13 अक्टूबर 2016
0
1
0

सभी प्राणी जन्म से पहले अप्रकट थे और मरने के बाद भी अप्रकट हो जाते है, केवल बीच में ही प्रकट है ; फिर शोक क्या करना .(2-28) Creatures are unmanifest in origin, manifest in the midst of life, and unmanifest again in the end. Since this is so, why do you lament

120

गीता ज्ञान

1 फरवरी 2017
0
0
0

तत अर्थात 'तत' नाम से कहे जाने वाले परमात्मा का ही यह सब है - इस भाव से फल को न चाह कर नाना प्रकार की यज्ञ -तप रूप क्रियाएँ तथा दान रूप क्रियाएँ कल्याण की इच्छा वाले पुरुषों द्वारा की जाती हैं. (17-25) Tat- men who crave freedom utter it as they perform acts of sacrifies,

121

गीता ज्ञान

30 जनवरी 2017
0
1
0

ॐ , तत, सत यह तीन प्रकार का सच्चिदानन्दन ब्रह्म का नाम कहा गया है; उसी से सृष्टि के आदिकाल में ब्राह्मण और वेद तथा यज्ञ आदि रचे गये (17-23) Om Tat Sat: "That Is the Real"- this is the simple symbol of the infinite spirit, that gave a primordial sanctity to priest, sacred

122

गीता ज्ञान

18 अक्टूबर 2016
0
1
0

तेरा कर्म करने में ही अधिकार है , उसके फल मे कभी नहीं . इसलिए तू न तो कर्मो के फल की इच्छा रख और न ही कर्म में आसक्ति. (2-47) Be intent on action, not on the fruits of action; avoid attraction to the fruits and attachment to inaction.

123

गीता ज्ञान

3 फरवरी 2017
0
0
0

' सत' - इस प्रकार यह परमात्मा का नाम सत्यभाव में और श्रेष्टभाव में प्रयोग किया जाता है तथा उत्तम कर्म में भी ' सत ' शब्द का प्रयोग किया जाता है .(17-26) SAT- it means what is real and what is good, Arjun; the word SAT is also used when an action merits praise.

124

गीता ज्ञान

30 अगस्त 2016
0
0
0

इस देह में स्थित यह सनातन जीवात्मा मेरा ही अंश है और वही प्रकृति में स्थित मन और पांचो इन्द्रियों को आकर्षित करता है .(15-7)

125

गीता ज्ञान

7 फरवरी 2017
0
0
0

हे पार्थ ! जो बुद्धि आसक्ति का त्याग और कर्म फलों की ईच्छा न करने की शक्ति देती है, और कर्तव्य और अकर्तव्य को , भय और अभय को तथा बंधन और मोक्ष को यथार्थ जानती है - वह बुद्धि सात्त्विकी है. (18-30) In one who knows activity and rest, acts of right and wrong, bravery and f

126

गीता ज्ञान

27 अक्टूबर 2016
0
0
0

हे कुंतीपुत्र! सर्दी-गर्मी और सुख-दुःख को देने वाले इन्द्रियों और विषयो के संयोग तो क्षणभंगुर है. इसलिए तू उन को सहन कर .(2-14)Contacts with matter make us feel heat and cold, pleasure and pain. Arjun, you must learn to endure fleeting things -- they come and go !

127

गीता ज्ञान

9 फरवरी 2017
0
0
0

हे अर्जुन ! तमोगुण से घिरी हुई बुद्धि अधर्म को ही धर्म मान लेती है तथा इसी प्रकार अन्य संपूर्ण पदार्थो को भी विपरीत मानती है, वह बुद्धि तामसी है. (18-32) When it thinks in perverse ways, is covered in darkness, imagining chaos to be sacred duty, understanding is darkly i

128

मैं और मेरे विचार

2 अगस्त 2016
0
0
0

मुझे काम करना पसंद नहीं इसलिए मैं काम करता हूँ , इसकी परिभाषा बहुत मुश्किल है,  परंतु बहुत आसान है . सोचिये और बस सोचते रहिये जब तक इसका जवाब ना मिल जाये .मैं कौन हूँ मेरा जन्म कब हुआ अब मैं कितने वर्ष का हूँ.  सभी इन प्रश्नों के उत्तर जानना चाहते है .

129

गीता ज्ञान

10 फरवरी 2017
0
0
0

जिस मन की एकाग्रता से मनुष्य शुभ विचारो द्वारा मन , प्राण और इन्द्रियों की क्रियाओ को नियंत्रित करता है , वह धृति सात्त्विकी है .(18-33) When it sustains acts of mind, breath, and senses through discipline without wavering, resolve is lucid.

130

गीता ज्ञान

30 अक्टूबर 2016
0
0
0

वास्तव में सम्पूर्ण कर्म प्रकृति के द्वारा किये जाते है तो भी जिसका अंतःकरण अहंकार से मोहित है, ऐसा अज्ञानी 'मैं कर्ता हूँ ' ऐसा मानता है .(3-27) Actions are all effected by the qualities of nature; but deluded by individuality, the self thinks, " I am the actor".

131

दिल की आवाज़

12 फरवरी 2017
0
1
0

पूछा जो दिल से गुजारा कैसे होगा दिल ने कहा वो देगा ,जो सबका दाता है, वही होगा जो मंजूरे खुदा होगा .

132

गीता ज्ञान

31 अगस्त 2016
0
0
0

मर्म को न जानकर किये हुए अभ्यास से ज्ञान श्रेष्ठ है; ज्ञान से ध्यान श्रेष्ठ है और ध्यान से कर्मो के फल का त्याग श्रेष्ठ है , क्योकि त्याग से तत्काल परम शांति प्राप्त होती है .(12-12)

133

कृष्ण भक्ति

13 फरवरी 2017
0
2
1

अहंकार इस सृष्टि की उत्त्पति का कारण है, इसलिए किसी व्यक्ति में अहंकार ना हो यह नामुमकिन है. अहंकार , गर्व और घमंड तीनो में फर्क है. गर्व अच्छे के लिए प्रयोग किया जाता है ,घमंड या दंभ बुरे के लिए लेकिन अहंकार मनुष्य की पहचान है जिसे वो चाह कर भी नहीं छोड़ सकता . अहंकार क

134

गीता ज्ञान

1 नवम्बर 2016
0
0
0

रजोगुण से उत्पन्न हुआ काम और क्रोध भोगो से कभी न अघाने वाले है, अतः इन्हें तू वैरी मान . जिस प्रकार धुँए से अग्नि और मैल से दर्पण ढक जाता है वैसे ही काम से ज्ञान ढका रहता है . यह काम रूपी अग्नि कभी तृप्त नहीं होती और ज्ञान पर आवरण डाले रहती है .(3-37, 38, 39) It is desir

135

मज़बूरी

15 फरवरी 2017
0
1
0

जिंदगी में कभी कभी ऐसा वक्त भी आ जाता है जब हाँ या ना में जवाब देना मुश्किल हो जाता है .हाँ कहने से एक का दिल टूटता है तो ना कहने से दूसरे का . ऐसा तब होता है जब हम किसी का भी दिल तोड़ना नहीं चाहते . वहा सिर्फ ख़ामोशी रह जाती है . जब दोनों मुँह देख रहे होते है जवाब के लिए

136

गीता ज्ञान

22 जुलाई 2016
0
1
0

तू सम्पूर्ण भूतो का सनातन बीज मुझको ही जान . मई बुद्धिमानो की बुद्धि और तेजस्वियों का तेज हूँ .(7-10) 

137

गीता ज्ञान

20 फरवरी 2017
0
0
0

जो कर्म शास्त्र विधि से नियत किया हुआ और कर्तापन के अभिमान से रहित हो तथा फल न चाहने वाले पुरुष द्वारा बिना राग-द्वेष के किया गया हो वह सात्त्विक कहा जाता है. Action known for its lucidity is necessary, free of attachment, performed without attraction or hatred by one who

138

गीता ज्ञान

4 नवम्बर 2016
0
0
0

हे भारत ! जब-जब धर्म की हानि और अधर्म की वृद्धि होती है , तब-तब मैं अपने रूप को रच कर साकाररूप से लोगो के सम्मुख प्रकट होता हूँ (4-7) Whenever sacred duty decays and chaos prevails, then, I create myself, Arjun.

139

गीता ज्ञान

22 फरवरी 2017
0
0
0

कपिध्वज अर्जुन ने मोर्चा बांधकर डटे हुए संबंधियों को देख कर श्रीकृष्ण महाराज से यह वचन कहे-- हे अच्युत! मेरे रथ को दोनों सेनाओ के बीच में खड़ा कीजिये जिससे मैं युद्ध में डटे हुए युद्ध अभिलाषी योद्धाओ को भली प्रकार देख लूं. (1-20, 22) Arjun, his war flag a rampant monkey,

140

गीता ज्ञान

1 सितम्बर 2016
0
0
0

इस संसार में नाशवान और अविनाशी ये दो प्रकार के तत्त्व है . इनमे सम्पूर्ण प्राणियों के शरीर तो नाशवान और जीवात्मा अविनाशी कहा जाता है .(15-16)

141

गीता ज्ञान

24 फरवरी 2017
0
0
0

पृथापुत्र अर्जुन ने उन दोनों ही सेनाओ में स्थित ताऊ-चाचों, दादाओं-परदादों, गुरुओं, मामाओं, भाइयों, पुत्रों, पौत्रों, मित्रों, ससुरों और सुहर्दों को भी देखा. उन उपस्थित बंधुओ को देखकर अर्जुन अत्यंत करुणा से युक्त होकर शोकमयी वाणी में बोले .(1-26, 27, 28) Arjun saw the

142

गीता ज्ञान

8 नवम्बर 2016
0
0
0

मन को वश में रखने वाला साधक अपने वश में की हुई , राग-द्वेष से रहित इन्द्रियों द्वारा विषयो में विचरण करते हुए भी अन्तःकरण की प्रसन्नता को प्राप्त होता है . (2-64) But a man of inner strength whose senses experience objects without attraction and hatred, in self-control, f

143

गीता ज्ञान

28 फरवरी 2017
0
0
0

हे अर्जुन! तू मुझमे मनवाला हो, मेरा भक्त बन, मेरा पूजन और मुझको प्रणाम कर. ऐसा करने से तू मुझे ही प्राप्त होगा, यह मैं तुझसे सत्य कहता हूँ, क्योकि तू मेरा अत्यंत प्रिय है. (18-65) Keep your mind on me, be my devotee, sacrificing, bow to me--- you will come to me, I p

144

गीता ज्ञान

3 अगस्त 2016
0
0
0

कल्पो के अंत में सब भूत मुझ में ही लीन होते है और कल्पो के आदि में उनको मैं फिर रचता हूँ .(9-7) 

145

गीता ज्ञान

6 मार्च 2017
0
1
1

दुःख-सुख को समान समझने वाले जिस धीर पुरुष को इन्द्रियो और विषयों के संयोग व्याकुल नहीं करते , वही मोक्ष के योग्य होता है. (2-15) When these cannot torment a man, when suffering and joy are equal for him and he has courage, he is fit for immortality.

146

गीता ज्ञान

11 नवम्बर 2016
0
0
0

कोई भी मनुष्य छनमात्र भी कर्म किये बिना नहीं रह सकता क्योकि सभी प्राणी प्रकृति द्वारा कर्म करने के लिए बाध्य हैं .(3-5) No one exists for even an instant without performing action; however unwilling, every being is forced to act by the qualities of nature.</form>

147

गीता ज्ञान

8 मार्च 2017
0
0
0

यह आत्मा किसी काल में भी न तो जन्मता है और न मरता ही है. यह अजन्मा , नित्य, और सनातन है, शरीर के मारे जाने पर भी आत्मा नहीं मरता. (2-20) Self(soul) is not born, it does not die; having been, it will never not be; unborn,enduring, constant, and primordial, it is not kil

148

गीता ज्ञान

4 सितम्बर 2016
0
0
0

इस देह में स्थित यह आत्मा वास्तव में परमात्मा ही है . वही साक्षी होने से उपद्रष्टा और यथर्थ सम्मति देने वाला होने से अनुमन्ता , सबका धारण पोषण करने वाला होने से भर्ता, स्वामी होने से महेश्वर और सच्चिदानन्दन होने से परमात्मा है .(13-22)

149

गीता ज्ञान

10 मार्च 2017
0
1
0

अर्जुन बोले -- हे कृष्ण ! युद्ध क्षेत्र में डटे हुए युद्ध के अभिलाषी इन स्वजनों को देखकर मेरे अंग शिथिल हुए जा रहे है तथा मेरे शरीर में कम्पन एवं रोमांच हो रहा है . (1-29) Arjun said: Krishan, I see my kinsmen gathered here, wanting war. My limbs sink, my mouth is parched

150

गीता ज्ञान

15 नवम्बर 2016
0
0
0

वास्तव में सम्पूर्ण कर्म प्रकृति के द्वारा किये जाते है तो भी जिसका अन्तःकरण अहंकार से मोहित है, ऐसा अज्ञानी 'मै करता हूँ' ऐसा मानता है .(3-27) Action are all effectedby the qualities of nature; but deluded by individuality the self think , ' I am the actor."

151

गीता ज्ञान

14 मार्च 2017
0
0
0

हे अर्जुन! जब मनुष्य कामनाओं को भली-भाति त्याग कर आत्मा में ही संतुष्ट रहता है, उस कालमे वह स्थितप्रज्ञ कहा जाता है. (2-55) When he gives up desiresin his mind, is content with the self within himself, then he is said to be a man whose insight is sure, Arjun.

152

गीता ज्ञान

19 जुलाई 2016
0
1
0

क्रतु मैं हूँ , यज्ञ मैं हूँ , स्वधा मैं हूँ , औषधि मैं हूँ , मन्त्र मैं हूँ , घृत मैं हूँ , अग्नि मैं हूँ , और हवन रूप क्रिया भी मैं हूँ .  (9-16)

153

गीता ज्ञान

16 मार्च 2017
0
1
0

अन्तःकरण की प्रसन्नता से सभी दुखो का नाश हो जाता है और उस प्रसन्नचित कर्मयोगी की बुद्धि सब ओर से हट कर परमात्मा में ही स्थिर हो जाती है. (2-65) In serenity, all his sorrows dissolve; his reason becomes serene, his understanding sure.

154

गीता ज्ञान

17 नवम्बर 2016
0
0
0

रजोगुण से उत्पन्न हुआ काम और क्रोध भोगो से कभी न अघाने वाले है. अतः इन्हें तू वैरी मान .(3-37) It is desire and anger,arising from nature's quality of passion; know it here as the enemy, voracious and very evil.

155

गीता ज्ञान

22 मार्च 2017
0
0
0

हे पार्थ ! जो पुरुष सृष्टि के अनुकूल नहीं अर्थात अपने कर्तव्य का पालन नहीं करता, वह भोगो में रमण करने वाला पापी व्यर्थ ही जीता है. (3-16) He who fails to keep turning the wheel here set in motion wastes his life in sin, addictedto the senses, Arjun.

156

गीता ज्ञान

7 सितम्बर 2016
0
0
0

जो मनुष्य शास्त्रविधि से रहित केवल मनकल्पित घोर तप को तपते है तथा दम्भ और अहंकार से युक्त एवमकामना , आसक्ति और बल के अभिमान  से भी युक्त है . जो अपने शरीर और अंत:करण में स्थित मुझ परमात्मा को भी कृश करने वाले हैं , उन आज्ञानियों को तू असुरस्वभाववाले जान . (17-5,6)

157

गीता ज्ञान

24 मार्च 2017
0
0
0

वास्तव में सम्पूर्ण कर्म प्रकृति के द्वारा किये जाते है तो भी जिसका अंतःकर्ण अहंकार से मोहित है, ऐसा अज्ञानी 'मैं कर्ता हूँ' ऐसा मानता है. (3-27) Actions are all effected by the qualities of nature; but deluded by individuality, the self thinks, "I am the actor."

158

काला धन

18 नवम्बर 2016
0
2
0

क्या किसी ने कभी काला धन देखा है , मैंने तो नहीं देखा . धन की परिभाषा कोई बताएगा , ये कागज के रूपये धन है? यदि मान ले की ये धन है तो मैंने किसी भी देश की करंसी काली नहीं देखी . फिर कोई समझाए की काला धन होता है या धन को पाने का तरीका . जब तक तरीके नहीं बदले जायेगे काला धन

159

गीता ज्ञान

28 मार्च 2017
0
0
0

हे अर्जुन !जो पुरुष न किसी से द्वेष करता हैऔर न कोई आकांक्षा रखता है, वह कर्मयोगी सदा सन्यासी समान समझने योग्य है; क्योकि राग-द्वेष दुर्गुणों से रहित व्यक्ति आसानी से संसारबन्धन से मुक्त हो जाता है. (5-3) The man eternal renunciation is one who neither hates nor desires;

160

गीता ज्ञान

7 अगस्त 2016
0
1
0

स्त्री ,वैश्य , शूद्र , तथा पापी कोई भी हो , मेरे शरण होकर परमगति को ही प्राप्त होते हैं . पुण्यशील ब्राह्मण तथा राजर्षि भक्तजन भी मेरी शरण होकर परमगति को प्राप्त होते हैं . इसलिए तू सुखरहित और क्षणभंगुर इस मनुष्य शरीर को पाकर निरन्तर मेरा ही भजन कर .(9-32, 33) 

161

गीता ज्ञान

30 मार्च 2017
0
0
0

परमेश्वर किसी के भी कर्म , कर्तव्य और कर्मफल की रचना नहीं करता , वह तो केवल इनका प्रजोयक है. (5-14) The lord of the world does not create agency or actions, or a union of fruits with actions, but his being unfolds into existence.

162

गीता ज्ञान

22 नवम्बर 2016
0
2
0

जो मनुष्य कर्म में अकर्म और अकर्म में कर्म देखता है , वह बुद्धिमान है , और कर्म करते हुए भी योगी .(4-18) A man who sees inaction in action and action in inaction has understanding among man, disciplined in all actionhe performs.

163

गीता ज्ञान

5 अप्रैल 2017
0
0
0

हे अर्जुन! जैसे प्रज्वलित अग्नि ईंधनों को भस्म कर देती है, वैसे ही ज्ञान रूपी अग्नि सभी कर्मो (पापों) को भस्म कर देती है .(4-37) Just as a flaming fire reduces wood to ashes, Arjun , so the fire of knowledge reduces all actions to ashes.

164

गीता ज्ञान

9 सितम्बर 2016
0
1
0

सत्त्वगुण से ज्ञान उत्पन्न होता है , रजोगुण से लोभ तथा तमोगुण से आलस्य और अज्ञान उत्पन्न होते है .(14-17) From lucidity knowledge is born; from passion comes greed; from dark inertia come negligence, delusion, and ignorance.

165

गीता ज्ञान

10 अप्रैल 2017
0
0
0

जिनका मन समभाव में स्थित है उनके द्वारा इस जीवित अवस्था में ही सम्पूर्ण संसार जीत लिया गया है अत : उन्हें सच्चिदानंदन परमात्मा में ही स्थित मानो (5-19) Men who masterthe worldly world have equanimity- they exist in the infinite spirit, in its flawless equilibrium.

166

गीता ज्ञान

24 नवम्बर 2016
0
0
0

सभी कामनाओं को पूर्णतयः त्यागकर और मन के द्वारा इन्द्रियों को सभी ओर से भलीभांति रोककर क्रम से अभ्यास करता हुआ विषयों को त्यागे तथा धर्ययुक्त बुद्धि के द्वारा मन को परमात्मा में स्थित करके परमात्मा का ही चिन्तन करे (6-24, 25) He should entirely relinquish desires aroused

167

गीता ज्ञान

13 अप्रैल 2017
0
1
0

योगी तपस्वियों से श्रेष्ठ है शास्त्रज्ञानियो और सकाम कर्म करने वालो से भी योगी श्रेष्ठ है अत : तू योगी बन (6-47) Of all the men of discipline, the faithful man devoted to me, with his inner self deep in mine, I deem most disciplined.

168

गीता ज्ञान

26 जुलाई 2016
0
1
0

जो पुरुष अधिभूत ,अधिदेव तथा अधियज्ञ के सहित मुझको जानते है,  वे युक्तचित्तवाले पुरुष मुझे प्राप्त हो जाते है .(7-30) हे सभी को उत्पन करनेवाले ! सभी के ईश्वर ! हे देवो के देव ! हे जगत के स्वामी ! हे पुरुषोत्तम ! आप स्वयं ही अपने को जानते है .(10-15) 

169

गीता ज्ञान

17 अप्रैल 2017
0
1
0

दुःखो का नाश करनेवाला योग तो यथायोग्य आहार-विहार, कर्मों में यथायोग्य चेष्टा और यथायोग्य सोने तथा जागने वाले का ही सिद्ध होता है. (6-17) When a man disciplines his diet and diversions, his physical actions, his sleeping and waking, discipline dest

170

गीता ज्ञान

28 नवम्बर 2016
0
0
0

हे अर्जुन ! जो पुरुष न किसी से द्वेष करता है और न कोई आकांक्षा रखता है , वह कर्म योगी सदा सन्यासी समान समझने योग्य है; क्योकि राग-द्वेष आदि दुर्गुणों से रहित व्यक्ति आसानी से संसारबन्धन से मुक्त हो जाता है .(5-3) The man of eternal renunciation is one who neither hates no

171

गीता ज्ञान

19 अप्रैल 2017
0
0
0

जो पुरुष सब प्राणियों में मुझ वासुदेव को ही व्याप्त देखता है और सम्पूर्ण जगत को मुझ वासुदेव के अन्तर्गत देखता है, उसके लिए मै अदृश्य नहीं होता और वह मेरे लिए अदृश्य नहीं होता. (6-30) He who sees me everywhere and sees everything in me, w

172

गीता ज्ञान

13 सितम्बर 2016
0
0
0

यज्ञ, दान और तपस्या तथा अन्य सभी कर्तव्य कर्मो को आसक्ति और फलो की इच्छा त्याग करके अवश्य करना चाहिए .(18-6) Action in sacrifies, charity, and penanceis to be performed, not relinquished-- for wise men, they are acts of sanctity.But even these actions should be done by r

173

गीता ज्ञान

21 अप्रैल 2017
0
0
0

परम अक्षर 'ब्रह्म' है, अपना स्वरुप अर्थात जीवात्मा 'अध्यात्म' कहा जाता है तथा सम्पूर्ण जगत की उत्पत्ति व वृद्धि करने वाला आचरण है, वह 'कर्म' नाम से कहा गया है. (8-3) Eternal and supreme is the infinite spirit; the inner self is called inhere

174

गीता ज्ञान

30 नवम्बर 2016
0
0
0

परमेश्वर किसी के भी कर्म , कर्तव्य और कर्म फल की रचना नहीं करता , वह तो केवल इनका प्रायोजक है. सर्वव्यापी होते हुए भी परमेश्वर किसी के भी पाप या पुण्य कर्मो को ग्रहण नहीं करता . परन्तु अज्ञानवश व्यक्ति ऐसा समझते है. (5-14, 15) The lord of the world does not create agenc

175

गीता ज्ञान

25 अप्रैल 2017
0
0
0

हे पार्थ! जिस परमात्मा के अन्तर्गत सर्वभूत है और जिससे समस्त जगत परिपूर्ण है, वह सनातन अव्यक्त ब्रह्म अनन्य भक्ति से ही प्राप्त होता है. (8-22) It is man's highest spirit, won by singular devotion, Arjun, in whom creatures rest and the whole unive

176

गीता ज्ञान

14 अगस्त 2016
0
1
0

सृष्टियों का आदि और अन्त तथा मध्य भी मैं ही हूँ .मैं विद्याओ में अधाय्त्मविद्या और शास्त्रार्थ करनेवालो का हेतु तत्व-निर्णायक वाद हूँ .(10-32) 

177

गीता ज्ञान

28 अप्रैल 2017
0
0
0

दैवी प्रकृति के महात्माजन मुझको सब भूतो का सनातन कारण और नाशरहित अक्षरस्वरूप जानकार अनन्य मन से मुझे निरन्तर भजते है. (9-13) In singal-minded dedication, great souls devote themselves to my divine nature, knowing me as unchanging, the origin of the cr

178

गीता ज्ञान

5 दिसम्बर 2016
0
0
0

जो सकाम भक्त जिस देवता को श्रद्धा से पूजना चाहते है , उस भक्त की श्रद्धा को मैं उसी देवता के प्रति स्थिर करता हूँ . वह पुरुष श्रद्धा से युक्त होकर उस देवता से मेरे द्वारा ही विधान किये हुये उन इच्छित भोगो को निःसन्देह प्राप्त करता है . परन्तु उन अल्प बुद्धि वालो का वह फल

179

गीता ज्ञान

8 मई 2017
0
1
0

मै ही सब भूतों में स्थित सबकी आत्मा हूँ तथा सभी का आदि, मध्य और अन्त भी मैं ही हूँ .(10-20) I am the self abiding in the heart of all creatures; I am their begining, their middle, and their end.

180

गीता ज्ञान

15 सितम्बर 2016
0
1
0

शरीरधारी किसी भी मनुष्य के लिए सब कर्मो का त्याग संभव नहीं है , इसलिए जो कर्मफल का त्यागी है , वह कर्म करते हुए भी त्यागी है .(18-11) A man burdened by his body cannot completely relinquish action; but a relinquisher is defined as one who can relinquish the fruits of acti

181

गीता ज्ञान

10 मई 2017
0
1
0

देवताओं को पूजने वाले देवताओं को , पितरों को पूजने वाले पितरों को, और भूतों को पूजने वाले भूतों को प्राप्त होते हैं . परन्तु मेरा पूजन करने वाले भक्त मुझको प्राप्त होते हैं अत: उनका पुनर्जन्म नहीं होता. (9-25) Votaries of the Gods go t

182

गीता ज्ञान

7 दिसम्बर 2016
0
0
1

परम अक्षर 'ब्रह्म' है, अपना स्वरुप अर्थात जीवात्मा 'अध्यात्म' कहा जाता है तथा सम्पूर्ण जगत की उत्पत्ति व वृद्धि करनेवाला जो आचरण है, वह कर्म नाम से कहा गया है. (8-3) Eternal and supreme is the infinite spirit; its inner self is called inherent being; its creative force,

183

गीता ज्ञान

13 मई 2017
0
0
0

मेरी उत्पत्ति को न देवता जानते है और न महर्षिजन ही जानते है , क्योकि मैं सब प्रकार से देवताओं और महर्षियों का भी आदिकारण हूँ. (10-2) Neither the multitude of gods nor great sages know my origin, for I am the source of all the gods and great sages.

184

मै आज़ाद हूँ .

9 सितम्बर 2015
0
0
0

हम मानते है की हम आजाद है पर हमारी मानसिकता गुलाम है . लेकिन मै मानता हूँ की नातो हम आजाद है नहीं हमारी मानसिकता . आज़ादी किसे कहते है ये तो कोई हिंदुस्तानी जानता ही नहीं . हिंदुस्तानियो का मानना है की जब से इस्लाम हिंदुस्तान आया तब से हम गुलाम थे यानिकि कई हज़ार सालो से और १५अगस्त १९४७ को हम आज़ाद होग

185

गीता ज्ञान

17 मई 2017
0
0
0

मैं एकादश रुद्रों में शंकर हूँ और यक्षों व राक्षसों में कुबेर हूँ. वसुओं में अग्नि हूँ और पर्वतों में सुमेरु हूँ. (10-23) I am gracious Shiv among howling storm gods, the lord of wealth among among demigods and demons, fire blazing among the bright go

186

गीता ज्ञान

9 दिसम्बर 2016
0
0
0

जिसका मन काम-क्रोध आदि रजोगुण से भली प्रकार शांत और पाप से रहित है उस योगी को सच्चिदानन्दन ब्रह्म के साथ एकीभाव का उत्तम आनन्द प्राप्त होता है .(6-27) When his mind is tranquil, perfect joy comes to the man of discipline; his passion is calmed, he is without sin, being on

187

गीता ज्ञान

22 मई 2017
0
0
0

हे भरतवंशी अर्जुन! तू मुझमे आदित्यों को, आठ वसुओं को, एकादश रुद्रों को, दोनों अश्वनीकुमारों को और उनचास वायुओं तथा और भी बहुत से पहले न देखे हुए आश्चर्यमय रूपों को देख. (11-6) See the Sun gods, gods of light, howling strom gods, twin gods o

188

गीता ज्ञान

20 सितम्बर 2016
0
0
0

ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्यों , तथा शूद्रों के कर्म उनके स्वाभाविक गुणों द्वारा विभक्त किये गए है. अंत:करण का निग्रह और इन्द्रियों का दमन करना , धर्मपालन के लिए कष्ट सहना , बाहर-भीतर से पवित्र रहना, दूसरो के अपराधों को क्षमा करना; मन , इन्द्रिय और शरीर की सरलता; वेद , श

189

गीता ज्ञान

24 मई 2017
0
0
0

सच्चिदानंदन निराकार ब्रह्म में आसक्त चित्तवाले पुरुषों के साधन में परिश्रम विशेष है; क्योकि देहधारण करने वालो को अव्यक्त की उपासना दुष्कर लगती है. (12-5) It is more arduous when their reason clings to my unmanifest nature; for men constrained by b

190

गीता ज्ञान

13 दिसम्बर 2016
0
0
0

पृथ्वी, जल, अग्नि ,वायु, आकाश, मन, बुद्धि और अहंकार, यह आठ प्रकार से विभाजित मेरी जड़ प्रकृति है. इससे दूसरी को , जिससे यह सम्पूर्ण जगत धारण किया जाता है, मेरी जीवरूपा अर्थात चेतन प्रकृति जान .(7-4, 5) My nature has eight aspects: earth, water, fire, wind, space, mind,

191

गीता ज्ञान

26 मई 2017
0
0
0

मर्म को न जानकर किये हुए अभ्यास से ज्ञान श्रेष्ट है; ज्ञान से ध्यान श्रेष्ट है और ध्यान से कर्मों के फल का त्याग श्रेष्ट है, क्योकि त्याग से तत्काल ही परम शान्ति प्राप्त होती है. (12-12) Knowledge is better than practice, meditation be

192

सत्य

16 अगस्त 2016
0
0
0

सत्य को किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती ! 

193

गीता ज्ञान

14 दिसम्बर 2016
0
0
0

सम्पूर्ण भूत जड़ और चेतन इन दोनों प्रकृतियों से ही उत्पन्न होते है, परन्तु सम्पूर्ण जगत को उत्पन्न तथा नाश करनेवाला मूलकारण मैं ही हूँ .(7-6) Lower and higher nature are the womb of all creatures; I am the source of all the universe, just as I am its dissolution.

194

सुख में साथ सभी देवे .

10 अगस्त 2015
0
1
0

सुख में साथ सभी देवे , दुःख में देवे न कोई .जो दुःख में साथ देवे वो सुषमा कहलाए .जी हाँ , आज संसद में हंगामा है की सुषमा स्वराज जी ने मोदी की मदद की . सुषमाजी ने इंसानियत के नाते उनकी मदद की , उनकी कैंसर से पीड़ित पत्नी के इलाज के लिए वीसा की शिफारिश करी . उनकी तारीफ की जगह हम उन पर आरोप लगा रहे है

195

गीता ज्ञान

14 जुलाई 2016
0
0
0

ब्रह्म ,ब्रह्मा और ब्राह्मण का अर्थ कितने प्रतिशत लोग जानते है . मेरे अनुमान से शायद करोड़ो में एक इसका सच्चा अर्थ जाननेवाला है . अपने आप को हिन्दू कहने वाले क्या हिन्दू का अर्थ या हिन्दू की परिभाषा जानते है .विश्व में कोई भी हिन्दू धर्म नहीं है . हिन्दू धर्म अपने आप में कुछ भी नहीं है . भारत वर्ष मे

196

गीता ज्ञान

21 जुलाई 2016
0
1
0

पृथ्वी ,जल, अग्नि ,वायु ,आकाश ,मन ,बुद्धि और अहंकार , यह मेरी आठ प्रकार से विभाजित मेरी जड़ प्रकृति है .इससे दूसरी को ,जिससे यह सम्पूर्ण धारण किया जाता है , मेरी जीवरूपा अर्थात चेतन प्रकृति जान (7-4, 5 ) 

197

गीता ज्ञान

2 अगस्त 2016
0
0
0

मुझ निराकार परमात्मा से यह सब जगत परिपूर्ण है और सब भूत मेरे अन्तर्गत स्थित है , किन्तु मैं उनमे स्थित नहीं हूँ .(9-4) 

198

गीता ज्ञान

28 अगस्त 2016
0
0
0

सत्वगुण का कार्यरूप प्रकाश , रजोगुण का कार्यरूप प्रव्रत्ति तथा तमोगुण का कार्यरूप मोह है . इनके प्रव्रत्त होने में जो त्रास न पाए और न ही निव्रत्त होने पर इनकी इच्छा करे वही व्यक्ति गुणातीत कहलाता है. (14-22)

199

गीता ज्ञान

14 अक्टूबर 2016
0
0
1

जन्मे हुए की मृत्यु निश्चित है, और मरे हुए का जन्म निश्चित है. इस विषय में शोक करने का कोई लाभ नहीं .(2-27) Death is certain for anyone born, and birth is certain for the dead; since the cycle is inevitable, you have no cause to grieve!

200

गीता ज्ञान

31 जनवरी 2017
0
0
0

श्रेष्ठ पुरुषो की शास्त्रविधि से नियत यज्ञ , दान और तपरूप क्रियाएँ सदा 'ॐ ' इस परमात्मा के नाम को उच्चारण करके ही आरम्भ होती है .(17-24) Om- knowers of the infinite spirit that gave a primordial sanctity to priests sacred lore, and the sacrifice.

Loading ...