shabd-logo

सिर्फ एक "माँ" कर सकती है .......

9 मई 2015

491 बार देखा गया 491
सहकर कष्ट अपार जीवन दुसरो का जीवन बना सकती है करने को जीवन प्रदान किसी को खुद की जान दाँव पे लगा सकती है वो सिर्फ एक माँ ही कर सकती है !! रात रात भर हमको लोरी सुना सकती है जागकर रातो में हमको चैन की नींद सुला सकती है वो सिर्फ एक माँ ही कर सकती है !! बिन बताये संतान का चेहरे देखकर दर्द समझ सकती है जब कोई न आये पास रोते हुए को भी गले लगा सकती है वो सिर्फ एक माँ ही कर सकती है !! जिसे परहेज नही गंदगी से सबके लिए सारी गंदगी हाथो उठा सकती है उठकर मल-मूत्र बच्चे का हमको सबको स्वच्छ्ता का पाठ पढ़ा सकती है वो सिर्फ एक माँ ही कर सकती है !! बताकर अपना व्रत आखरी रोटी भी परिवार को खिला सकती है खुद रहकर गीले में बच्चो को सूखे आसन पे सुला सकती है वो सिर्फ एक माँ ही कर सकती है !! जिसे पढ़ न सके कोई तुम्हारे उस दर्द को वो खुद जी सकती है तुम्हारे घर से आने जाने पर आँखों से अोझल होने तक टकटकी लगा देखती है वो सिर्फ एक माँ ही कर सकती है !! हसतें हुए संग सब खेले रोते हुए को फिर खिलखिलाकर हँसा सकती है डांटकर बच्चो को गुस्से में फिर उन संग खुद भी फूटकर रो पड़ती है वो सिर्फ एक माँ ही कर सकती है !! जीवन भर बच्चो की ख़ुशी में अपनी खुशियो को तलाशती रहती है उनकी सफलता की लिए ताउम्र अपना योगदान निभा सकती है वो सिर्फ एक माँ ही कर सकती है !! जो बनकर झाँसी की रानी बच्चे संग जंग में छलांग लगा सकती है देकर आजाद, भगत को जन्म दुनिया को त्याग और फर्ज सीखा सकती है वो सिर्फ एक माँ ही कर सकती है !! जो बनकर सीता और द्रौपदी, इंसान का हरहाल में साथ निभा सकती है सुख के क्षण या दुःख के पल जीवन में कंधे से कन्धा मिलकर चल सकती है वो सिर्फ एक माँ ही कर सकती है !! बनकर इंदिरा गांधी दुनिया में अपना लोहा मनवा सकती है कोई लेकर रूप कल्पना चावला चाँद पर भारत का तिरंगा फहरा सकती है वो सिर्फ एक माँ ही कर सकती है !! जो भूलकर अपना पराया सबको ममता का पाठ पढ़ा सकती है जिस प्यार का लुफ्त उठाने राम, क्रष्ण,और विष्णु भी जमी पे आ सकते है वो सिर्फ एक माँ ही कर सकती है !! जितना भी करो गुणगान उसके लिए कम पड़ता है सबसे धनवान दुनिया में जिसको माँ का प्यार मिलता है कोटि कोटि बलिहारी जाऊं पल पल शीश उसको नवाऊ कुछ भी बस इतना करना प्रभु उस माँ को कभी न कष्ट पहुँचाऊँ ऋणी है हर कोई उसका जन्मो जन्मो में भी कोई चुका नहीं सकता है बना रहे उसका आशीर्वाद जिसके सहारे मेरी जीवन नैया पार लग सकती है वो सिर्फ एक माँ ही कर सकती है !! वो सिर्फ एक माँ ही कर सकती है !! वो सिर्फ एक माँ ही कर सकती है !! …………….( डी. के. निवातियाँ )

धर्मेन्द्र कुमार की अन्य किताबें

धर्मेन्द्र कुमार

धर्मेन्द्र कुमार

शब्दनगरी संगठन के सभी सदस्यों का ह्रदय से आभार !!

11 मई 2015

शब्दनगरी संगठन

शब्दनगरी संगठन

प्रिय मित्र , आपकी इस उत्क्रष्ट रचना को शब्दनगरी के फ़ेसबुक , ट्विट्टर एवं गूगल प्लस पेज पर भी प्रकाशित किया गया है । नीचे दिये लिंक्स मे आप अपने पोस्ट देख सकते है - https://plus.google.com/+ShabdanagariIn/posts https://www.facebook.com/shabdanagari https://twitter.com/shabdanagari - प्रियंका शब्दनगरी संगठन

9 मई 2015

anamika

anamika

त्यागमयी मां का अति सुन्दर चित्रण।

9 मई 2015

1

छूट गए !!

4 मई 2015
2
3
3

बहुत कुछ पा लिया हमने पर क्या खोया भूल गए रफ़्तार की इस जिंदगी में हम अपनों से छूट गए !!

2

अब वो बात कहाँ ....!!!

5 मई 2015
2
0
0

सजे धजे बहुत मंडप आज रोशनी की चकाचौंध से विचरण करते हो आनंदित प्राणी सभी अपनी मौज में, भरमार भिन्न भिन्न व्यंजनों की भरे फार्म हाउस,वाटिका स्टालों से कितना कुछ बदल गया आज इस नव युग के दौर में क्या कुछ नही है किस के पास खर्च करे सब बड़े जोश में ...!! लगता फिर भी हर कोई अधूरा इ

3

रेलगाड़ी की तरह जिंदगी.......!!

6 मई 2015
1
1
1

रेलगाड़ी की तरह जिंदगी जन-जन की बोगी से जुड़ हुए...! तमाम उम्र गुजर जाती है एक दूसरे से जुड़ते -टूटते हुए...!! चलती रेलगाड़ी की तरह सरपट दौड़ती, धीमी कभी तेज ! गंतव्य पाने की अभिलाषा दहकती कर्म की अग्नि में तेज़ !! प्राणो को ढोती हुई जीवन में बोगी रूपी तन ! किसी का समीप किसी का सुदूर लक्ष्य बन !! आ

4

आना अभी बाकी है !!

6 मई 2015
0
1
0

एक छोटी सी याद हमारी, चेहरे को फूल सा खिला देंगी ! छेड़ो दिल के तार के चेहरे पे रुआब आना अभी बाकी है !! यादो में बीत न जाए कही, बाकी बचे चंद लम्हे जिंदगी के ! लौट आओ मेरे पास, सुपुर्द ऐ खाक होने में वक़्त अभी बाकी है !! सबको चले जाना है छोड़ के महफ़िल एक दिन इस जहां से ! कही टूट न जाए ये सांसो की डो

5

लिखी थी एक नज्म

7 मई 2015
0
0
0

. लिखी थी एक नज्म जिसमे लिखना तेरा नाम रह गया ! किया जो भी काम, सब में एक काम अधूरा रह गया !! इतिफाक से हुए मुखातिब, टकराकर उनसे जख्म ताज़ा हो गया ! बाते हुई नजर के इशारो से जुबान बंद थी, सलाम अधूरा रह गया !! रहेंगे जहाँ में रोशन तेरे नाम से जाते जाते बस वो इतना कह गया जब गुजरा था मेरे बगल से एक ब

6

सिर्फ एक "माँ" कर सकती है .......

9 मई 2015
1
3
3

सहकर कष्ट अपार जीवन दुसरो का जीवन बना सकती है करने को जीवन प्रदान किसी को खुद की जान दाँव पे लगा सकती है वो सिर्फ एक माँ ही कर सकती है !! रात रात भर हमको लोरी सुना सकती है जागकर रातो में हमको चैन की नींद सुला सकती है वो सिर्फ एक माँ ही कर सकती है !! बिन बताये संतान का चेहरे देखकर दर्द समझ सकती है

7

गांधी तेरे देश में

11 मई 2015
0
3
0

देख गांधी तेरे देश में आज उठ ये कैसा भूचाल रहा ! आजाद देश का गरीब किसान अपनी जान गवां रहा !! भूख है कि मिटती नही इन सत्ता के व्यभिचारों की ! गरीबो के लहू से आज वो प्यास अपनी बुझा रहा !! भूल गए क्यों वो प्रण तुम्हारा देश इस को चमकाने का ! अपनी झूठी शान कि खातिर देश को नीचा दिखा रहा !! एक दूजे पर ल

8

कहर .....

12 मई 2015
1
2
0

रह रहकर टूटता रब का कहर खंडहरों में तब्दील होते शहर सिहर उठता है बदन देख आतंक की लहर आघात से पहली उबरे नहीं तभी होता प्रहार ठहर ठहर कैसी उसकी लीला है ये कैसा उमड़ा प्रकति का क्रोध विनाश लीला कर क्यों झुंझलाकर करे प्रकट रोष अपराधी जब अपराध करे सजा फिर उसकी सबको क्यों मिले पापी बैठे दरबारों में जनमान

9

तराना बन जाए

13 मई 2015
0
0
0

आओ यारा मिलकर कुछ ऐसा लिखे लोगो की जुबान का तराना बन जाए ! न कसक हो कोई बाकी तमन्नाओ की एक दूजे की आँखों का सितारा बन जाए !! तेरे दिल की वीणा कुछ ऐसे सजती हो. मेरी धड़कनो के तार से वो बजती हो जब जब निकले उनसे कोई सुर ताल प्रेमियों के प्यार का फ़साना बन जाए.....!! कुछ किस्से जिसमे अपने वादो के हो और

10

वो मेरे घर की अपनी बेटी है

16 मई 2015
0
4
3

चाहती है दिलो-ओ -जान से मुझ पे वो कितना मरती है बुनती हर ख्वाब निश दिन भरोसे मेरे जिन्दा रहती है आखिर वो कौन है ....!! रोज़ शाम करे इन्तजार डयोढ़ी पर खड़ी होती है अब आ रहे होंगे शायद मन ही मन वो सोंचती है आखिर वो कौन है ....!! करती है मांगे नाना प्रकार कभी हँसती, कभी रूठती है करती है परवाह बाद माँ क

11

मैंने देखा है…

19 मई 2015
0
0
0

कैसे कहू आँखों का धोखा जब मैंने सजीव चित्रण में देखा है अगर हो सके तो तू भी देख दुनिया का वो रूप जो आज मैंने देखा है… आज करते है बाते बड़ी बड़ी कहते है बिना फिलटर किया पानी सूट नहीं करता बचपन में हमने उनको गाँव के पोखर के जल से प्यास बुझाते देखा है !! आज एयर कंडीसन बंगलो में बैठी नारी आराम फरमाते गर

12

बीवी के सपने....

23 मई 2015
1
0
0

************************************ बीवी के सपने ************************************ काश !! ..पतिदेव मेरे होते अलादीन का चिराग, हसरते पल में पूरी होती ! न रहती कोई चिंता फ़िक्र किसी बात की, मेरी मन मर्जी होती ! जब करता मन कुछ काम कराने का रगड़ा मारकर बुलाती ! न होता कोई झनझट काम धाम का, सब क्षण

13

अच्छा लगता है

30 मई 2015
1
0
0

कुछ तो बात थी जो हुआ रब मेहरबान, और बना तुमसे नाता, सच्चा लगता है ! जब से मिला सहारा तेरी वफाओ का , करके दो बाते तुमसे अच्छा लगता है !! डी. के. निवातियाँ ________!!!

14

जय हिन्द की सेना

10 जून 2015
0
2
2

हम भारत माँ के वीर सिपाही, हमसे बनी जय हिन्द की सेना ! आतिथ्य में गर सर झुका दे, कमजोरी उसको समझ न लेना !! दीन दुखी हो या कोई लाचारी काम अपना सबको सहारा देना ! देश सेवा में करे अर्पण जीवन वक़्त पे अपनी जान गंवाँ देना !! हम भारत माँ के वीर सिपाही, हमसे बनी जय हिन्द की सेना !! जब संकट में हो देश

15

कल की रात ............

15 जून 2015
0
0
0

क्या बताऊँ तुमको, हुआ गज़ब बड़ा कल मेरे साथ ! लफ्जो में बयान न हो, कल जो गुजरी रात उनके साथ !! थे दोनों संग संग में, फिर भी न हुई उनसे कोई बात ! जाने कैसा जुल्म हुआ, औ रामा कल की रात मेरे साथ !! जागे जागे सोये थे , अपने बिस्तर पे दोनों कल रात ! अरमानो का तूफ़ान, दबाये करवटे बदलते रहे साथ-साथ !! दबी

16

जब इठलाती बरखा रानी आई !!

17 जून 2015
0
0
0

घुमड़ घुमड़ कर बादल उमड़े बिजली ने भी चमक बिखराई, अति तीव्र वेग से बहती वायु , झोंको संग आंधी ले अंगड़ाई जब इठलाती बरखा रानी आई !!______(१) टप टप करती बूंदे गिरती, सिरहन सी बदन में छाई, नाचे मन मयूर ख़ुशी से, रुत ने बदली अब अंगड़ाई, जब इठलाती बरखा रानी आई !!______(२) सूर्य देव को बादलो ने घेरा, तपती ग

17

वतन से विदाकर चले ….. (देशभक्ति गीत)

23 जून 2015
0
3
3

कर के फना अपनी जान हम वतन से विदाकर चले , अब कैसे तुम इसे संवारो ये हक़ तुम को अदा कर चले !! सींचकर अपने लहू जिगर से हमने आजादी का वृक्ष लगाया कैसे फले फूलेगा बीच शत्रुओ के ये भार तुम्हारे हवाले कर चले !! मिटा देना या सजा लेना लाज इसकी तुम्हारे हाथ, अब बचा लेना या गँवा देना ये का

18

“दिखावे की रस्म” …… ( पारिवारिक कहानी )

17 सितम्बर 2015
2
3
0

{{ दिखावे की रस्म }}आज घर में बड़ी चहल पहल थी I और हो भी क्यों न ! घर में मेहमान जो आने वाले थे, वो भी घर की बड़ी बेटी “तनु” को शादी के लिए दिखावे की रस्म अदायगी के लिए I साधारण परिवार में जन्मी तीन बच्चो में सबसे बड़ी बेटी, एक कमरे का मकान जिसमे एक छोटा सा आँगन, पिता एक सामान्य सी नौकरी कर के घर का खर

19

माफ़ कीजियेगा….. कुछ भी लिखता हूँ !!

17 सितम्बर 2015
0
3
0

माफ़ कीजियेगा….. कुछ भी लिखता हूँ !! एक दिन राह चलते मुलाक़ात हुई एक नेताजी से मैंने पूछा,ये बदनामी का ताज तुहारे हिस्से क्यों है, प्रसन्न मुद्रा से बोला जिसे तुम बदनामी कहते हो इससे मैं अपनी सात पुश्तो का इंतजाम करता हूँ !! माफ़ कीजियेगा….. कुछ भी लिखता हूँ

20

दे ताली ...............

8 जनवरी 2016
0
2
0

दे त्ा्ल्ी्......  वो क्या जाने मोल दाल भात का,जिनके घर रोज़ बनती मेवे की तरकारीनाश्ता होता जूस और फल सेखाने में बनती हो हर रोज़ बिरयानी !!दे ताली ……दे ताली…… दे ताली ..भई… दे ताली …्..!! जिसने ने जानी किसान की मेहनतकैसे चलती है गरीबो की जिंदगानीवो क्या जाने सुगंध मिटटी का,जिसने खुले आकाश में न जींद ग

21

सैनिको की सहादत को सलाम..............

8 जनवरी 2016
0
4
2

सैनिको की सहादत को सलामधरती माता को लगे आघात, आसमान भी रोने लगता हैजब जलती चिताये वीरो की सूरज भी पिंघलने लगता है !!नमन ऐसे वीरो की जाँबाजी के सजदे में सर झुकता है,हो गौरान्वित बहनो का भी मन कांधा देने को करता है !!सूख जाता है आँखों का सागर ,तनमन पत्थर सा हो जाता हैकरे विलाप या शहादत को नमन, जिसका ल

22

हमको लड़ना होगा ……..

8 जनवरी 2016
0
2
0

हमको लड़ना होगा …….. बिगड़े हुए हालातो से डटकर हमको लड़ना होगासमझ के वक़्त की चाल अब हमको चलना होगा !!कब तक बहेगा रक्त वीरो काखेल खून का अब थमना होगाजागो यारो इस देश के प्यारोसच्चाई को अब समझना होगा !बिगड़े हुए हालातो से डटकर हमको लड़ना होगासमझ के वक़्त की चाल अब हमको चलना होगा !!हिन

23

नाम जवानी लिख देंगे .......

8 मार्च 2016
1
3
0

हम देश प्रेमी है, अपनी जान हथेली रख देंगे वतन की रखवाली पे नाम जवानी लिख देंगे   !इस दुनिया को हमने, लोहा कई बार दिखाया है वतन पे कुर्बानी कि हरबार नयी कहानी लिख देंगे !!मत ललकारो तुम,  मेरे देश के वीरो की गैरत को  हम फिर से इतिहास में वही बात पुरानी लिख देंगे हम वतन के फूल निराले है, हर मौसम में

24

मेरा चमन......

10 मार्च 2016
1
1
0

जालिम बहुत है वो हर घर, गली , मुहल्ले  में छुपे बैठे है उनसे अपना चेहरा  छुपाये रखना, नजरे  बचाये रखना, कही कर न जाए दागदार पाक दामन को पाकर मौका बेशकीमती है मेरा चमन, इसकी आबो हवा बनाये रखना !!!डी.  के. निवातियां

25

चिड़िया रानी ………..

17 जून 2016
1
3
0

सुबह सवेरे वो आती हैमुझको रोज जगाती हैसुर में जब वो गाती हैमुझको बहुत लुभाती है !! अजब गजब उसकी भाषाअजब गज़ब उसकी बोली हैदिखने में लगती बड़ी चंचलपर आदत से वो बड़ी भोली है ।।बाहे फैलाकर मुझे बुलाती हैऔर गीत ख़ुशी के गाती हैसुनकर उसकी मधुर पुकारदिल की गिरह खुल जाती है ।।रास रसीली, कोमल गातमुरझा जाय

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए