shabd-logo

तेरा हक

27 जुलाई 2022

23 बार देखा गया 23

मैं फिक्र करूँ तेरी ये मेरा हक है
तू मेरी परवाह भी ना करे ये तेरा हक है!

मैं करूँ इंतेजार तेरा बस आठों पहर
चाहे हो दिन या हो रातों का कहर
मैं करूँ जिक्र तेरा मेरी हर बात में
तू मेरी बात ही ना करे ये तेरा हक है!

मेरे हर शब्द में बस हो तेरा ही एहसास
चाहे हो दूर तू या चाहे हो पास
मैं करूँ याद तुझे मेरी हर साँस में
तू मेरी राह भी ना तके ये तेरा हक है!

मेरे ख्वाबों में तू हर रोज ही तो आता है
तू प्यार है मेरा,मुझमें ही समाया है
मैं करूँ प्यार तुझे अपने दिल-ओ-जान से
तू मुझे चाहे या ना चाहे ये तेरा हक है!

मैंने जीवन का हर एक पल जा किया तेरे नाम
चाहे हो सुबह या फिर चाहे हो शाम
मैं इंतजार करूँ तेरा ये मेरा हक है
तू चाहे मुझे भूल भी जाए ये तेरा हक है!

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️


Anurag Shrivastava

Anurag Shrivastava

बहुत ही बेहतरीन

27 जुलाई 2022

2
रचनाएँ
ये तेरा हक है
0.0
रोमांटिक पोएट्री दिल के कुछ जज्बात

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए