shabd-logo

Transportion

9 नवम्बर 2024

0 बार देखा गया 0

बंगलौर... 

सुबह का समय. .. 

सुबह के 10 बज रहे थे और रोड पर गाड़ियों का भीड़ और शोर बढ़ चुका था. सब लोग जल्द से जल्द अपने काम पर पहुँच जाना चाहते थे ताकि उन्हे अपने बॉस की डांट ना सुननी पड़े.  वही उस रोड पर बने एक फ्लैट के कमरे में एक लड़की जल्दी जल्दी अपना समान पैक करती हैं और एक हाथ में सेब और दूसरे हाथ में कॉफी लेकर और अपने फोन को अपने कान से सटा कर बाहर की और जाते हुए कहती हैं-" Hey अनिशा.. Incharge को कह दे मेरा छोटा सा एक्सीडेंट हो गया है मुझे आने मे इसलिए late हो गया है."

पीछे उस का समान डालने में मदद कर रही उस की माँ जस्सी जब अपनी बेटी नैंसी की ये बात सुनती है तो गुस्से से अपने पैर से चप्पल निकाल कर उस की तरफ फेकती है और कहती हैं-" खसमा नू खानी की बकवास कर दी पई ए. सारी रात फोन चे game तो लगी पई रहन्दी है. फिर सुबह late उठती हैं और तैयार होती हैं और फिर रोज कोई ना कोई बहाना मार देती हैं. 100 बार तो इस की दादी डुलगी जो इस के पैदा होने से पहले ही मर चुकी हैं. पता नहीं की मिलदा सी इसनु game विच पागल हुई तुरी फिरदी सी."

नैंसी चप्पल से बचते हुए वहाँ से भाग जाती हैं और कहती हैं-" Mom.. तुम ये game खेलती नहीं हो इसलिए तुम्हे समझ नहीं आ रहा है के ये game कितनी कमाल का है . रियल लाइफ में तो मै गरीब हूँ पर इस game लाइफ में मै अमीर होकर एक luxorious लाइफ जी सकती हूँ"

ये कह कर वो game खेलने लगती हैं जिस का नाम था destiny can flip anytime. इस game मे एक किंग था जिस की बहुत बड़ी kingdom थी वो बेहद हैंडसम और पॉवरफुल था. जो game मे player होता है उसे छोटे छोटे लेवल पार कर के पहले माली से सिपाही और फिर नौकर और फिर queen की पर्सनल maid बनना था और अंत में highest level पर वो queen बन सकती हैं और एक luxorious लाइफ जी सकती हैं अभी वो सेरवेंट वाले लेवल पर थी जहा पर उसे कुछ टास्क पूरी कर की मेड बनना था वो maid बनने से बहुत चिढ़ती थी और वो उस लेवल को जल्द से जल्द पार कर के queen बनना चाहताी थी अगर उस के पास कोई चॉइस होती तो वो maid वाले part को skip कर के सीधा queen बन जाती. वो game बखेलने मे busy थी कि तभी उसे कंडक्टर की आवाज आई-" It sector... It सेक्टर."

नैंसी जल्दी से अपना फोन बन्द कर के बस से नीचे उतरती है और अपने ऑफिस की तरफ भागती है क्योकि वो आज फिर से लाते थी. भागते हुए उस की टक्कर किसी आदमी से हो जाती बूँ और सारी कॉफी उस आदमी के ऊपर गिर जाती हैं. ये देख कर नैंसी बुरी तरह से घबरा जाती हैं और उस आदमी के कुछ कहने से पहले ही वो दौड़ लगा कर भाग जाती हैं. वो आदमी बस गुस्से में दांत पिसता रह जाता हैं. वही भागते हुए नैंसी सोचती है कि उस ने उस आदमी को कही देखा है पर कहाँ पर उस समय उस के पास ये सब सोचने का समय नहीं था और वो भाग कर अपने ऑफिस के अंदर आ जाती हैं और फिर लिफ्ट के अंदर आती हैं जिस मे उस के अलावा एक टोपी वाला आदमी खड़ा था. उस ने खुशी से अपने दिल पर हाथ रख कर कहा-' thank god. Manager ने मुझे ऑफिस में इस तरह घुसते नहीं देखा नहीं तो वो मुझे कच्चा चबा जाता साला टकलू."

ये कह कर वो लिफ्ट में लगे शीशे में अपने बाल ठीक करने लगती हैं.  तभी उस की नजर शीशे में ही उस टोपी वाले आदमी पर पड़ी जो उसे गुस्से से देख रहा था वो और कोई नहीं बल्कि उस का manager ही था. वो बुरी तरह से घबरा जाती हैं और अपने चेहरे पर एक नकली मुस्कान चिपका कर अपने manager की तरफ घुमती है-" Haa. Haa... Good morning शर्मा sir. How are you "

शर्मा गुस्से से चीखते हुए कहता है-" एक तो तुम late आई हो और दूसरा मुझे टकलू कह रही थी."

नैंसी नीचे देखते हुए कहती हैं-' खुद तो late आया है और मुझे कह रहा है."

Manager गुस्से से कहता है-" क्या कहा तुम ने."

नैंसी बोली-" कुछ नहीं sir.. मै क्या कह सकती हूँ."

तब manager गुस्से से कहता है-" अब तुम देखो. अब तो गई तुम"

वो एक फाइल निकाल कर नैंसी की तरफ फेंकता है और कहता है-" जब तक ये फाइल complete ना हो. तब तक तुम्हे घर जाने की परमिशन नही है."

ये कह कर वो गुस्से से लिफ्ट से बाहर निकल जाता है. नैंसी गुस्से से अपनी मुठ्ठी भिच लेती है और कहती हैं-" ये टकलू खुद को समझता क्या है. नैंसी क्या जिंदगी है तुम्हारी थोड़े से पैसे के लिए क्या क्या करना पड़ रहा है."

ये कह कर वो लिफ्ट से बाहर आती हैं और फाइल में लग जाती हैं. उस की दोस्त मुस्कुरा कर उसे कहती हैं-" क्या भाई... आज workholic हो गई है."

नैंसी कहती हैं-" इस गंजू ने बोला है कि अगर आज फाइल खत्म नहीं की तो घर नही जा सकती मै."

 अनिशा मुस्कुरा कर कहती हैं-" एक काम कर गंजू की चमची बन जा."

नैंसी गुस्से से कहती हैं-" उस पूजा की तरह. No thanks मै queen की मेड नहीं queen ही बनूँगी."

उस की दोस्त कहती हैं-" ए game addicate फाइल पूरी कर नहीं तो सारी जिंदगी यही सड़ना पड़ेगा.*

ये सुन कर नैंसी काम लग जाती हैं और कब सुबह से शाम हो जाती हैं उसे पता ही नहीं चलता. शर्मा आता है और उसे कहता है-" फाइल पूरी नहीं हुई तो यहाँ से हिलना मत. "

नैंसी उस की तरफ़ मुह बनाती हैं. रात के 10 बज जाते है और सब वहाँ से चले जाते है बस नैंसी रह जाती हैं. फाइल complete करने के बाद वो अंगड़ाई लेती है और कहती हैं-" बहुत काम कर लिया अब थोड़ा game खेल लेती हूँ."

वो अपने tab को निकाल कर game खेलने लगती हैं और वो game खेलते हुए 12 बजा देती है पर उसे समय का ध्यान नहीं था. वो maid के लेवल पर आ जाती हैं और कहती हैं-" अब जल्दी से queen बन जाऊ और virtual world मे ही सही पैसों से मौज करु."

वो फिर game खेलने लगती हैं कि तभी उस के सर मे तेज दर्द होता है और वो बेहोस हो जाती हैं उस का pc नीचे गिर जाता हैं और एक तेज रोशनी नैंसी के ऊपर पड़ती है और उसे pc के अंदर खिच लेती है. 

Youuu की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए