shabd-logo

मुझे मारडालो (आमा के मेरे दांव)

26 नवम्बर 2022

14 बार देखा गया 14
जगह बॉर्डर !
बांग्लादेश और हिंदुस्तान का बॉर्डर। करीब रात का  तीसरा पहर गुजर रहा था ।
एक सिपाही करण सिंह, ठिठुरती रातों में अपने पेट के बल लेटा हुआ बॉर्डर को निगरानी कर राहा है।
उसके पानी नजर बॉर्डर पर लगी हुई बाढ़ की ओर है । निगरानी करता हुआ सोचता है। उसके दिमाग में कई प्रकार के खयालात आते हैं ,जाते हैं।
 अकेला उसके आसपास में कुछ और लोग हैं। मगर कोई नजर नहीं आ रहा।
एक सिपाही होने के नाते, वह जिंदगी को कई दूसरी तरीके से सोचता है। 
उसकी जिंदगी एक साधारण  जिंदगी नहीं है। उसकी जिंदगी खास है ।उसकी जिंदगी मातृभूमि के लिए खास है। उसकी जिंदगी हिंदुस्तान के लिए खास है।
रात का तीसरा पहर।   ठंड की वह‌ रात थी ।रात में कोहरा सा लगा हुआ।
 रात चांदनी रात है ।मगर चांदनी रात में भी कुछ दूरी पर ही आंखें देख सकती है ।उसके अलावा आंखें के आगे कुछ नजर नहीं आता।

दूर-दूर तक कुछ नजर नहीं आता। चांदनी रात में हल्की सी परछाई कहीं हिलती नजर आती है ।फिर गुम हो जाती है ।ऐसा लगता है जैसे कि कई प्रेत आत्माएं चल रही हो।

प्रेत महात्माओं का  ऐसे भी इन बोर्डरों में कई लोगों की जान गई है। इन बॉर्डरो  में पाकिस्तानियों ने  कत्लेआम किए हैं।
 हिंदुस्तानियों को इन्होंने मार भगाया है। हिंदुस्तानियों का इन्होंने खून बहाया है ।यहां अभी भी वह आत्माएं चिखती रहती है।
 अभी भी वह आत्माएं गुहार मांगती रहती है।
 अभी भी वह आत्माएं अपने ऊपर किए गए जिल्लत के लिए इंसाफ मांगती रहती है

जैसे हवाओं का कोई सीमा नहीं होता। 
जैसे पक्षियों का कोई देश नहीं होता ।जैसे सूरज की रोशनी किसी देश को बंटवारा नहीं करती ।
जैसे कभी चांद की चांदनी किसी को छोटा बड़ा नहीं कहती ।
उसी तरह इन आत्माओं का भी कोई देश नहीं होता ।इनका कोई बॉर्डर नहीं होता। 
रात खामोश थी। मगर कभी-कभी झाड़ियों में कुछ सरसराहट की आवाज आ जाती।
 कभी कभी दूर किसी गांव में कुत्ते की रोने की आवाज आ जाती। किसी दूर झाड़ियों में लोमडियों का चिखना एक साथ सुनाई दे जाता।
लोमड़ी ओके चिखने से रात और भयानक हो जाती। काली रात न थी। मगर फिर भी चांदनी रात एक खौफनाक सी रात लगती। एक डरावनी सी रात लगती।
मगर सिपाई तो फौलाद का बना होता है। उसे किसी चीज का कोई खौफ नहीं होता ।रात के अंधेरे में रहते रहते  ।उन्हें इन सब चीजों की आदत सी पड़ जाती है।
अकेला पड़ा पड़ा उसके दिमाग में भर्ती के समय जो जिल्लाते हुई थी ।वह बातें उसके आंखों के आगे रेंगने लगती है।
जगह आर्मी की भर्ती के लिए आर्मी हेड क्वार्टर। समय सुबह का था। 
लाइन में नंगे नंगे मात्र चड्डी पहने
  लाइन में लगे फौज में भर्ती होने आए जवान। एक वर्दीधारी फौजी बहार कर   चिखता है -अरे सालों लाइन में भी ढंग से खड़ा हुआ नहीं जा रहा ।
जंग में क्या करोगे तुम !चिल्लाता हुआ फौजी अंदर में सीधे खड़े रहो ।
अभी शाम तक खड़े रहना है ।समझे! फिर आवाज लगाता है-- अरविंद कौशिक? अंदर जा !तेरे को साबने अंदर तलब किया है।
अरविंद नाम का लौंडा जो चड्डी में खड़ा था। वह अंदर की ओर लपकता है।

5
रचनाएँ
मुझे मारडालो
0.0
सीमा सुरक्षा में लगे सिपाही को कभी-कभी अपनी हृदय की भी सुननी पड़ती है। कभी-कभी मानवता भी दिखानी पड़ती है । मानता वाली भावना की वजह से सीमा सुरक्षा में तैनात सिपाही धर्म संकट में पड़ जाता है।
1

मुझे मारडालो (आमा के मेरे दांव)

26 नवम्बर 2022
1
0
0

जगह बॉर्डर !बांग्लादेश और हिंदुस्तान का बॉर्डर। करीब रात का तीसरा पहर गुजर रहा था ।एक सिपाही करण सिंह, ठिठुरती रातों में अपने पेट के बल लेटा हुआ बॉर्डर को निगरानी कर राहा है।उसके पानी नजर बॉर्डर

2

मुझे मार डालो

27 नवम्बर 2022
0
0
0

अरविंद की आवाज लगाते ही, अरविंद नाम का लौंडा कमरे के अंदर इंट्री करता है ।पीछे से वही आवाज लगाने वाला फौजी कमेंट करता है। अरे साले- अदब से चल! आदमियों की तरह चल ,लौंडिया की तरह कुल्हे मटका -मटका

3

मुझे मार डालो

27 नवम्बर 2022
0
0
0

रात के यहां बॉर्डर का मौसम यूं ही डरावना सा होता है। कई चीखे सुनाई देती है।उन मां बहनों की चीखे सुनाई देती है जिन्होंने गदर मैं अपना जान खोया ।उन बच्चों की आवाज सुनाई देती है- जिन्हें पाकिस्तानि

4

मुझे मारडालो

27 नवम्बर 2022
0
0
0

तीन चेहरे । तीन औरतें ।और खौफ से बिस्फारित नेत्र। वह मौत भी थम जाए पल भर को। जिंदगी क्या चीज है !बुझी बुझी आंखों में तैरते आंसू ।नमी स्पष्ट दिखती । और आंखों में खौफ के अलावा याचन

5

मुझे मार डालो

27 नवम्बर 2022
0
0
0

स्तब्धता के बाद बहुत क्षीण सी कप कपा की आवाज में ।बंगालन बंगाली में बोलती हैं -दादा आमाके जाईते दो !दादा!! जैसे डर क्रंदन और मजबूरी से मिली जुली आवाज!तीन औरतें जिनमें से एक की उ

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए