shabd-logo

गुजरे पल की यादें

20 फरवरी 2022

41 बार देखा गया 41

गुजरे पल याद आते हैं वो
जब हम साथ तुम्हारे होते थे।
मुलाकातों की यादें ताज़ी थीं
हृदय में आशाओं की शहजादी थी
झुकी नजरें,मुस्कान मधुर
भ्रमर को परागपान की अभिलाषा थी
गुजरे पल याद आते हैं वो
जब हम साथ तुम्हारे होते थे।

अधरों पर अधरों का वो स्पर्श
थे,बड़े मनोरम पल
तलाश हैं फिर वो, बिछड़े दिन
आएंगे कब वो गुजरे पल?
गुजरे पल याद आते हैं वो
जब हम साथ तुम्हारे होते थे।

कोमल-कोमल कुसुमित काया
कपोल सजाए,मनमोहक डिम्पल
संग भ्रमण और संग रमण
के दिन बहुत सताते हैं
गुजरे पल याद आते हैं वो
जब हम साथ तुम्हारे होते थे।

दिवास्वप्न की भांति भी,हम
अनुपम ख्वाब सजाते थे
सौन्दर्य का तेरे,झलक मिले
निशाश्वप्न में आते थे
गुजरे पल याद आते हैं वो
जब हम साथ तुम्हारे होते थे।

मिटी दूरियाँ, हैं पास नजदीकियां
आई सुगन्धित,मधुयामिनी की बेला
रमणीय हो,यह पावन संगम
लगाएं हम,मिलकर स्नेह का मेला
गुजरे पल याद आते हैं वो
जब हम साथ तुम्हारे होते थे।

सुनील कुमार की अन्य किताबें

1

मन मेरा अर्पित

19 फरवरी 2022
1
1
0

मन मेरा अर्पित,तन मेरा अर्पितहृदय का हर भाव समर्पित।ख्वाबों की पतंगें,उड़े गगन मेंपपीहे का वो राग समर्पितमन मेरा अर्पित,तन मेरा अर्पितहृदय का हर भाव समर्पित।चाहत है अभी भेंट करूँ,मैंएक गुलिस्तां फूलों

2

मदमस्त अवस्था सोलह की

19 फरवरी 2022
0
1
0

मुग्ध हुआ मैं, सौन्दर्य पर उसकेमदमस्त अवस्था सोलह मेंतीक्ष्ण बाणों से हुआ मैं घायलकटार सी उसके नेत्रों सेपास मिले हम,सुन्दर सी एकपुष्पों से सुसज्जित उपवन मेंहया नेत्रों में,काया सुगन्धितऔर मुस्कान सजा

3

गुजरे पल की यादें

20 फरवरी 2022
4
1
0

गुजरे पल याद आते हैं वोजब हम साथ तुम्हारे होते थे।मुलाकातों की यादें ताज़ी थींहृदय में आशाओं की शहजादी थीझुकी नजरें,मुस्कान मधुरभ्रमर को परागपान की अभिलाषा थीगुजरे पल याद आते हैं वोजब हम साथ तुम्हारे ह

4

तन-मन समर्पित

20 फरवरी 2022
7
2
2

मन समर्पित, तन समर्पितप्रियतम को जीवन समर्पितप्रेम का पंछी उड़े गगन मेंपपीहे का वो राग समर्पित।शशि बिन जैसे व्याकुल रैना,तेरे दरश को आतुर नैनामन पीपल-पात सा डोले बेगानातू आये, आ जाये चैनामैना देख जैसे

5

चितचोर पिया

28 फरवरी 2022
0
0
0

हे चितचोर पिया !काहे छोड़ मुझे तू गया?पल-पल आँखें,दरश को तरसे।सावन की बारिश,सी आँखें बरसे।हिय का मेरे चैन चुराकर,आखिर, छोड़ मुझे तू गया।हे चितचोर पिया!काहे छोड़ मुझे तू गया?तेरे बिना है छायी उदासीगोकुल,

---

किताब पढ़िए