shabd-logo

मन मेरा अर्पित

19 फरवरी 2022

47 बार देखा गया 47

मन मेरा अर्पित,तन मेरा अर्पित
हृदय का हर भाव समर्पित।
ख्वाबों की पतंगें,उड़े गगन में
पपीहे का वो राग समर्पित
मन मेरा अर्पित,तन मेरा अर्पित
हृदय का हर भाव समर्पित।

चाहत है अभी भेंट करूँ,मैं
एक गुलिस्तां फूलों का
न कह देना,न तुम प्रियवर
रूठकर तीखी बातों से
पाने की है तुझको,अजब लालसा
भ्रमर है जैसे-सुमन को समर्पित
मन मेरा अर्पित,तन मेरा अर्पित
हृदय का हर भाव समर्पित।

दिवास्वप्न मैं देखा बहुत हूँ
घने रात के अंधेरों में
सदा पास तेरे,मैं आना चाहूँ
रात्रि तुम्हारे ख्वाबों में
साथ में मधुर बात करूं,मैं
होता रग-रग मेरा हर्षित
मन मेरा अर्पित,तन मेरा अर्पित
हृदय का हर भाव समर्पित।

दोस्त निठल्ले हंसी उड़ाते
कहते, भाभी बड़ी मस्त कुड़ी
तीक्ष्ण बाणों से हुआ,मैं घायल
नजरों से तेरे जो नजर लड़ी
पास मेरे आ जाओ तुम
हो जाये तन-मन आकर्षित
मन मेरा अर्पित,तन मेरा अर्पित
हृदय का हर भाव समर्पित।

रात में टिम-टिम तारों के मध्य
चमकते अनोखे चन्द्र को देखा
परियों सी थी सजी हुई,तुम
आईने में शशि के, तुमको देखा
लगा तुम हो, मेरे भाग्य की रेखा
था,रोम-रोम मेरा रोमांचित
मन मेरा अर्पित,तन मेरा अर्पित
हृदय का हर भाव समर्पित।

सुनील कुमार की अन्य किताबें

1

मन मेरा अर्पित

19 फरवरी 2022
1
1
0

मन मेरा अर्पित,तन मेरा अर्पितहृदय का हर भाव समर्पित।ख्वाबों की पतंगें,उड़े गगन मेंपपीहे का वो राग समर्पितमन मेरा अर्पित,तन मेरा अर्पितहृदय का हर भाव समर्पित।चाहत है अभी भेंट करूँ,मैंएक गुलिस्तां फूलों

2

मदमस्त अवस्था सोलह की

19 फरवरी 2022
0
1
0

मुग्ध हुआ मैं, सौन्दर्य पर उसकेमदमस्त अवस्था सोलह मेंतीक्ष्ण बाणों से हुआ मैं घायलकटार सी उसके नेत्रों सेपास मिले हम,सुन्दर सी एकपुष्पों से सुसज्जित उपवन मेंहया नेत्रों में,काया सुगन्धितऔर मुस्कान सजा

3

गुजरे पल की यादें

20 फरवरी 2022
4
1
0

गुजरे पल याद आते हैं वोजब हम साथ तुम्हारे होते थे।मुलाकातों की यादें ताज़ी थींहृदय में आशाओं की शहजादी थीझुकी नजरें,मुस्कान मधुरभ्रमर को परागपान की अभिलाषा थीगुजरे पल याद आते हैं वोजब हम साथ तुम्हारे ह

4

तन-मन समर्पित

20 फरवरी 2022
7
2
2

मन समर्पित, तन समर्पितप्रियतम को जीवन समर्पितप्रेम का पंछी उड़े गगन मेंपपीहे का वो राग समर्पित।शशि बिन जैसे व्याकुल रैना,तेरे दरश को आतुर नैनामन पीपल-पात सा डोले बेगानातू आये, आ जाये चैनामैना देख जैसे

5

चितचोर पिया

28 फरवरी 2022
0
0
0

हे चितचोर पिया !काहे छोड़ मुझे तू गया?पल-पल आँखें,दरश को तरसे।सावन की बारिश,सी आँखें बरसे।हिय का मेरे चैन चुराकर,आखिर, छोड़ मुझे तू गया।हे चितचोर पिया!काहे छोड़ मुझे तू गया?तेरे बिना है छायी उदासीगोकुल,

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए