हर चीज़ की कीमत तय कर दी, उन लम्हों की कीमत क्या होगी !
जो साथ हँसे, जो साथ जिए, उन रिश्तों की कीमत क्या होगी !!
क्यूँ भूल गये उस बचपन को, उन नन्ही आँखो के सपनो को !
वो कैसे तुम अब पाओगे, जिसकी कोई कीमत ही नहीं !
क्यूँ भूल गये उन कसमो को, उन छोटी छोटी सी रस्मो को !
वो कैसे तुम अब पाओगे, जिसकी कोई कीमत ही नहीं !!
क्यूँ सोचते हो जो बीत गया, अब भी कुछ तो बाकी है !
कुछ तो अब भी साथ है, जिसकी कोई कीमत ही नहीं !!
हर चीज़ की कीमत कर लोगे, पर वक़्त नहीं मिल पाएगा !
ये आज नहीं मिल पाएगा, जिसकी कोई कीमत ही नहीं !!