मजदूर, ऐसा शब्द,
जिससे प्रायः हम सभी परीचित होंगे,
वही गंदे पुराने कपडे, पसीने से सने हुए,
चहरे पर गहरी लकीरे,
और मन में हीनता की भावना|
आज मजदूर दिवस,
हम धूम धाम से मनाएंगे|
उसे छुट्टी देकर,
अच्छा सा केक खीलायेंगे|
आज कोई काम नहीं करने देंगे,
न कोई पसीना होगा|
ना ही कोई वजन कंधो पर,
बस झूठी खुशियाँ दीखायेंगे|
कल से हम,
मजदूरों को भूल जायेंगे,
लेकिन आज हम,
धूम धाम से मनाएंगे|
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस/World Labor Day
आपका ब्लॉग पर आने के लिए आभार, हमारे मार्गदर्शन हेतु पुनः पधारें | क्योकी आपके आगमन से ही हमारे लेख न में उत्साह की वृद्धी होती है |धन्यवाद |