shabd-logo

सस्ता हुआ Xiaomi का बजट स्मार्टफोन Redmi 6A

13 दिसम्बर 2018

60 बार देखा गया 60
featured imageRedmi 6A एक पॉपुलर एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और इसकी कीमत अब कम कर दी गई है.  लॉन्च के बाद कीमत बढ़ाई गई फिर से अब कम कर दी गई. चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने Redmi 6A को सस्ता कर दिया है. कंपनी के मुताबिक यह प्राइस कट हमेशा के लिए है. अब इस स्मार्टफोन को 5,999 रुपये में बेचा जाएगा. आज से यह डिवाइस इसी कीमत पर मिलेगा. इसे आप ऐमेजॉन और शाओमी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. प्राइस कट के बाद Redmi 6A के 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये होगी, जबकि 2GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वाला वेरिएंट 6,999 रुपये में मिलेगा. इसी साल अगस्त में Redmi 6A लॉन्च हुआ था और तब इसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपये ही थी, लेकिन कुछ महीने बाद डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ और इसकी कीमत बढ़ गई. इस दौरान शाओमी ने इस स्मार्टफोन के अलावा दूसरे डिवाइस की भी कीमते बढ़ाई थीं.

आफताब अहमद रजवी की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए