आज आप लोगों के सामने जो कहानी में प्रस्तुत करने जा रही हूं यह कहानी है चारुलाता की जो की एक डायन थी ।। और करीब 100 साल बाद वह दोबारा लौट कर आई है अपने अधूरे प्यार को पूरा करने के लिए।। क्योंकि वरुण ही था पिछले जन्म में चारुलाता का प्यार लेकिन इस जन्म में वरुण के जीवन में अमाया है जिससे वो बेहद प्यार करता है। और अमाया एक ऐसी लड़की है जिसे अपने प्यार और अपने कान्हा जी पर पूरा विश्वास है वो सच्चे मन से कान्हा जी की भक्ति करती है ।। लेकिन दूसरी तरफ चारुलाता जो कि अपने कई विधाओं से पिछले जन्म में भी वरुण को पाना चाहती थी और वरुण के इस जन्म में भी डायन बनकर उसका पीछा कर रही है तो क्या होगा इस त्रिकोणीय प्रेम कहानी का अंजाम जानने के लिए इस कहानी का हर एपिसोड पढ़िए।।