‘म.प्र.लेखकसंघ की 301वीं कविगोष्ठी ‘सावन/पावस’ पर केन्द्रित हुई:-*
दिनांक-17-7-2023 को टीकमगढ़ नगर की सर्वाधिक सक्रिय साहित्य संस्था म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ की 301वीं कवि गोष्ठी, जय बुन्देली साहित्य समूहटीकमगढ़ के व्हाट्स ऐप गु्रप पर आन लाइन आडियो गोष्ठी के रूप मेंआयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बुढेरा के वरिष्ठ कवि श्रीगोकुल प्रसाद यादव जी उपस्थित रहे अध्यक्षता श्री सुभाष सिंघई जी (जतारा)रहे। ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री भगवान सिंह लोधी ‘अनुरागी’(हटा दमोह) रहे। कवि गोष्ठी का म.प्र.लेखक संघ के अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘रानालिधौरी’ ने दिया। कवि गोष्ठी काशुभांरभ सरस्वती वंदना से वीरेन्द्र चंसौरिया ने किया- जय होतुम्हारी जय हो तुम्हारी, संगीत विद्या ज्ञान की देवी। स्वीकारियेबंदना ये हमारी, जय हो तुम्हारी जय हो तुम्हारी ।।बुढे़रा के गोकुल प्रसाद यादव ने रचनापढ़ी-ओ पुतरा हरौ,मिजाज नैं करौ,हम सोउ हलके रए हम बड़ेनोइँ पैदा भए। सो ओ बेटा हरौ, बूडन खों नैं चिंदरौ।। जतारा के कवि सुभाषसिंघई जी नेबुंदेली दोहा सुनाए-साबन भादों माह में, हौ जमकै बरसात। गीले रातइ खेत है, फसल हँसेदिन-रात।।हटा,दमोह के भगवान सिंह ने सुनाया-रिम-झिमबरसन लगे बदरवा,आली री ना आए चितचोर। हरियाली सें धरा हरीं भई,बोलत चातकमोर।।बल्दवेगढ़ के प्रमोद मिश्रा ने अषाढ़ काबुन्देली गीत पढ़ा- जुरमिल आए बदरा गजन लगे। लगरव इन्द्र नगाड़े बजनलगे। आगव सखी अषाढ़ को मईना धरती जाएतपी अब सईना।फरीदाबाद के विद्या चैहान ने माहिया पढ़े-पातीघन की बाचे,डाली से उतरी, बरखा छम छम नाचेदोह़ के सरस कुमार ने कविता सुनाई-
बहारेंमौज करती फिर रहीं है आज सावन में।
बड़े भोले नज़र आते हैं भोलेनाथसावन में।।अध्यक्ष राजीवनामेदव‘राना लिधौरी’ने दोहे सुनाए-काले बादल छा रहे,देते ये पैगाम।
बर्षा ऋतु है आ गयी,स्वागत हैश्रीमान।। कालेबादल ला रहे,पानी अपने साथ। धरती स्वागत के लिए,बड़ा रही है हाथ।।नदनवारा के शोभाराम दां्रगी‘इन्दु’ ने सुनाया-ताल तलइयां लबालब भर गय, चुआना खपरन सें हो टपक रय।।रामटोरिया से मनोज कुमारसोनी ने सुनाया-मस्तमगन वन बीच मयूरे, आज खुशी से नाच रहे। बादलों के ब्रन्द गगन में तपता सूरजढाक रहे।।सिवनी से कविता नेमा नेसावन गीत सुनाया - आया सावन मास हे हरियाली चहुँआरे। उमड़ेबादल घटा, पानी का है शोर।।
****
*रपट/राजीवनामदेव ‘राना लिधौरी’*
अध्यक्ष म.प्र.लेखक संघ मोबाइल-9893520965