एक अजीब सी खुमारी छायी है,
क्या ये कोई नई बीमारी आयी है?
पहले तो शायद रिसेसिव थी,
पर अब डाॅमिनेन्ट रुप में आयी है,,
इस हवा को तो देखो जैसे,
उससे मिलकर आयी है,,
जाँच की लैब रिपोर्ट में,
कुछ तेरी भी गलती आयी है,,
इस पूरे जहाँ में, न जाने क्यों ?
सिर्फ वही मुझे भायी है,,
क्या ये कोई नई बीमारी आयी है....