shabd-logo

मां का प्यार

31 मई 2022

15 बार देखा गया 15
१ मां तू मां है नही है इस दुनिया मैं कोई भी तुझसे बढ़कर 
मां तू मां है नही है इस दुनिया मैं कोई भी तुझे बढ़कर 
मां तू सागर एक दरिया है जिसने मैं हर बार डूब जाने को जी करता है 
२ मां तेरे आगे ये दुनिया फीकी लगती है
मां तेरे आगे ये दुनिया फीकी लगती है 
कोई अगर मुझसे पूछे तो मैं उससे ये केहदू के मां के बिना हर सासें फीकी लगती है 
३ मां तेरी गिनती कोई नही कर सकता क्युकी तू असंख्य है 
मां तेरी गिनती कोई नही कर सकता क्युकी तू असंख्य है 
मां तेरे बिना अब नही रहा जाता क्युकी तेरे सामने हमेशा झुका मेरा ये मस्तक है

किताब पढ़िए