shabd-logo
Shabd Book - Shabd.in

आसमां से जमीं तक

Deepak Kurai

0 अध्याय
0 व्यक्ति ने लाइब्रेरी में जोड़ा
0 पाठक
निःशुल्क

•आसमां से जमीं तक • आसमां से जमीं तक इक ही है रास्ता इस जन्म का नहीं ये उस जन्म का है वास्ता भूला नहीं मैं अब भी वो मेरी जिंदगी में खुशियों की हर इक डोर तुम्ही हो तुम्ही हो, तुम्ही हो तुम्ही हो, तुम्ही हो तुम से ही जुड़ी है ये जिंदगी मेरी और कुछ भी नहीं बस एक कमी है तेरी आसमां से जमीं तक एक ही है रास्ता इस जन्म का नहीं ये उस जन्म का है वास्ता मेरी जिंदगी में तुम फिर से लौट आना इस बार छोड़कर तुम मुझे यूँ अकेले न जाना याद आ ही जाऊंगा मैं तुम्हें जो तुम कुछ इंतजार करोगे वादा है मेरा तुमको किसी और को नहीं तुम मुझसे ही प्यार करोगे मुझसे ही प्यार करोगे मुझसे ही प्यार करोगे उस पल का हम इंतजार करेंगे याद आ जाओ जो तुम तब हम प्यार करेंगे तब हम प्यार करेंगे आसमां से जमीं तक एक ही है रास्ता इस जन्म का नहीं ये उस जन्म का है वास्ता स्वागत है तुम्हारा इस जिंदगी में हमारी और कुछ भी नहीं बस एक कमी थी तुम्हारी याद जो आ गये तुम दूर न जाएंगे खुशियों के वही पल फिर से लौट आयेंगे || 

aasman se jamin tak

0.0(0)

पुस्तक के भाग

no articles);
अभी कोई भी लेख उपलब्ध नहीं है
---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए