shabd-logo

अधूरी मोहोब्बत

8 सितम्बर 2021

16 बार देखा गया 16
                           दर्द का संगम

आरुही जो कि अपने ही होने वाले पति के साथ अपने सादी के मंदक में भाग गई थी जिसकी खबर जंगल में आग की तरह पूरे हरियाणा में फैल गयी चुकी पूरा हरियाणा देवेंद्र कस्यब से डरते थे इसलिये उन्होंने कुछ नही बोलने की हिम्मत नही की पर उनके मानो स्तिथि को समझते कस्यब जी को देर नही लगी।।

एक बड़े से हवेली नुमा घर मे कस्यब जी गुस्से में शोफे पे बैठे थे उन्होंने एक हाथ मे सिगार लिया था और दूसरे में फोन आ लगातार कमिश्नर से बात कर रहे थे।।

कमिश्नर : डरते हुए हमने सारे रेलवे स्टेशन,एयर पोर्ट,बस सतेंद्र ओर ऑटो स्टैंड में नखा बंदी करवा दिया है इस लिए बेबी साहब जहा भी हुगी उनका पता चल जाएगा आप चिंता मत कीजिये।।

कस्यब जी ने कमिश्नर जी का कॉलर पकड़ उन्हें हवा में उठाया और बोले थारे को के लगत से की मारी बेटी भाग जावे सी ओर तू मुझे अपनी सफाई से सांठ करवा लेगा आज तक मेरे नाम से पूरा हरियाणा कापत से और आज मेरी बेटी की वजह से वही मारी सक्ति पे ऊगली उठा रही है।।

कमिश्नर : मै खुद जाकर बेबी साहब को ढूंढता हु

कस्यब जी सुन कमिश्नर ओ जिसके साथ भागी है तो मुझे जिंदा चाहिए उसकी ओ हालत होगी कि पूरा हरियाणा याद रखेगा।।

तभी एक 25 से 26 साल का लड़का आया जिसने कुर्ते के नीचे जीन्स पहन रखी थी गले मे गमछा और मुछो में ताव दिया था उसके जीन्स के पॉकेट में एक बंदूक थी जो बोला ताउ जी आरुही अपना सारा सामान छोड़ के भागी से और तो और ओ जो देव सिंह उसके साथ ही भागी है।।

जब कस्यब जी ने सुना कि उनकी बेटी अपने होने वाले पति के ही साथ भागी है तब अपनी इज्जत बचने के लिए उन्होंने उस लड़के से कहा।।

कस्यब जी जा कही से भी दो जोड़ी उठाकर ले और उनकी साड़ी करवा के मार कर उन्हें मेरुई बेटी और दामाद बता दे।।

लड़का महेष्वर ने वही किया जो उसके ताउ जी ने उससे करने के लिए बोला था।।

    क्या आरुही अपने प्यार को ढूंढ पाएगी या पकड़ी जाएगी क्या इज्जत के लिए कस्यब जी किसी मासूम की बाली चढ़ाने भी नही सोचेंगे आगे जानेगे।।।🤔🤔🤔🤔🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗
Mamta Singh

Mamta Singh

Nahi fan h

9 सितम्बर 2021

Akash_kori03

Akash_kori03

Aapki line bohot acchi hai and aap bts k fan ho kya army ho aap sayad

9 सितम्बर 2021

7
रचनाएँ
अधूरी मोहोब्बत
5.0
इस किताब में मैने अपने एक स्टोरी को एक किताब का रूप दिया उमीद है आपको पसंद आये इस किताब को कही से कॉपी नही किया गया है इसमें दो बिछड़े प्रेमियों की कहानी है जो मिलकर भी नही मिल पाए और राह गयी उनकी मोहोब्बत अधूरी मेरे इस रचना को अपना ढेर सारा प्यार दीजियेगा ।।। ......................ठंक्यो ममता सिंह...................

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए