"हैलो फ्रेंड्स अस्सलामो अलैकुम"
उम्मीद है अपलोग अच्छे से होंगे । मेरा नाम आयशा है और मैं दिल्ली शहर में रहती हूं। अपने वारे में और क्या लिखूं ज्यादा कुछ है नही लिखने को। मेरा एक छोटा सा परिवार है जिसमे मैं मेरी अम्मी मेरी दो छोटी बहने साथ रहती है और जॉब कर के अपना घर चलाती है।
लोग कहते है जिंदगी बहोत छोटी है पर मुझे लगता है जिंदगी बहोत लंबी है जिसमें सिर्फ कठिनाइयां है। एक स्ट्रगलिंग लाइफ गुजरना बहोत मुश्किल होता है क्योंकि यहां मुश्किलें खत्म ही नही होती।
मेरा एक सपना है की मैं ढेर सारे पैसे कमाऊं और अपनी अम्मी को एक घर खरीदकर दूं लेकिन आज के टाइम में लगता है ये नामुमकिन है। खर्चे बहोत है और कमाई कम। आखिर बांदा खाए क्या और बचत क्या । खैर इस समस्या से तो आजकल हर कोई जूझ रहा है। अगर अप में से किसी के पास इस समस्या का समाधान हो तो ज़रूर बताइएगा।
अभी लिए इतना ही फिर मिलते है अगले दिन बाय।"