shabd-logo

संवेदना

12 फरवरी 2022

25 बार देखा गया 25
लूसी आज पूरे घर मे घूम रही थी अपने बच्चे पिल्लू को ढूंढते हुए कभी पलंग के नीचे कभी अलमारी के नीचे तो कभी बॉलकानी मे लेकिन पिल्लू उसको कहीं नजर नही आया वह थक हारकर जमीने के एक कोने मे चुपचाप लोट गई......
                मिस्टर गुप्ता आज जब घर लौटे तो लूसी उनके पास नही गई मिस्टर गुप्ता ने लूसी को आवाज भी दी लेकिन वह वहीं जमीन पर चुपचाप पड़ी रही मिस्टर गुप्ता की बेटी आरती भी बहुत उदास लग रही थी पिल्लू के जाने से पूरे घर मे मायूसी का सा माहौल था......
                           काले रंग का नटखट और शैतान पिल्लू पूरे दिन घर मे उधम मचा के रखता था लेकिन आज उसके जाने के बाद घर मे बिल्कुल खामोशी छा गई थी आज घर वालों ने भी खाना नही खाया था.......
       आरती रोज की तरह अपनी डायरी लिख रही थी लेकिन आज वह बहुत व्यथित थी उसको रह रह कर पिल्लू की याद सता रही थी सबसे ज्यादा चिंता उसको इस बात की थी कि पता नही उसने खाना खाया होगा कि नही वह अपनी माँ को न पाकर कितना परेशान हो रहा होगा उस बेचारे का रंग काला है तो उसको कितनी गर्मी लगती है वह एसी चलाने के लिए रोने लगता था हम लोग उसके लिए एसी ऑन कर दिया करते थे पता नही वँहा उसकी सही से केयर होगी या नही यह सोचते सोचते उसकी पलकें भीग गई थी....
               दूसरी तरफ लूसी जँहा मिस्टर गुप्ता की आहट सुन दौड़ कर उनके पास पहुँच कर पैरों मे लौट जाती थी आज एकदम चूपचाप थी और आवाज देने पर भी वह अपनी जगह से नही हिली लूसी की आँखों के आँसू एक माँ का अपने बच्चे से दूर होने का दर्द बयान कर रहे थे......
                लगभग तीन दिन बीत गए थे पिल्लू को गए हुए लेकिन लूसी ने खाने की तरफ देखा भी नही था वह दिन भर बिल्कुल शांत घर के एक कोने मे पड़ी रहती थी आरती के लिए यह सब देखना बहुत मुश्किल हो रहा था उपर से खाना पीना छोड़ने की वजह से अब लूसी की तबियत भी बिगड़ती जा रही थी आरती से अब बर्दाश नही हो रहा था वह अपने पिता मिस्टर गुप्ता के पास जाकर बोली पापा लूसी की तबियत नही ठीक है और वह पूरे दिन रोती रहती है आप पिल्लू को वापस ले आओ न आरती की बात सुन मिस्टर गुप्ता पहले तो चुप रहे फिर उसकी तरफ देख बोले बेटा देखो तुम्हें तो सब पता है हम लोग किराए के मकान मे हैं यँहा वैसे ही जगह नही है उपर से काम धंधा भी आजकल मंदा ही है और इन लोगों का भी पूरा खर्चा है मै भी उसको नही देना चाहता था किसी को लेकिन मजबूरी है बेटा तुम क्या सोचती हो कि तुम्हारे बाप को एक बच्चे को उसकी माँ से दूर करते हुए अच्छा लग रहा है यह कहकर वह चुप हो गए.....
              आरती उनकी बात सुन चुप हो गई फिर कुछ देर बाद बोली कि पापा अगर पिल्लू आपका बेटा होता तो क्या आप मजबूरी के चलते अपने बेटे को उसकी माँ से दूर कर देते यह सुन मिस्टर गुप्ता जो पिल्लू के जाने से अब तक अपनी भावनों को नियत्रंण मे रखे हुए थे वह अब अपनी आँखों से छलकते हुए आँसुओं को रोक न पाए और आरती के सर पर हाथ रखते हुए बोले बेटा गलती हो गई वह बेजुबान जानवर है न तो उसकी संवेदना को समझ नही पाया तुमने मेरी आत्मा को झिंझोड़ दिया है मै आज ही पिल्लू को वापस लेकर आऊंगा एक माँ के लिए...........        
      नही एक माँ बेटे को मै जुदा नही कर सकता यह पाप नही करना मुझे आरती यह सुन भावुक हो अपने पिता से लिपट गई दोनों पिता पुत्री की आँखें पूरी तरह भीग चुकी थी........

#अंजान....

निखिल कुमार अंजान... की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए