shabd-logo

'अपरिभाषित ज़िन्दगी'

30 अप्रैल 2019

137 बार देखा गया 137

क्या कहूँ, कि ज़िन्दगी क्या होती है

कैसे यह कभी हँसती और कभी कैसे रो लेती है

हर पल बहती यह अनिल प्रवाह सी होती है

या कभी फूलों की गोद में लिपटी

खुशियों के महक का गुलदस्ता देती है

और कभी यह दुख के काँटो का संसार भी है

है बसन्त सा इसमें कोमल कलियों का खिलना

तो पतझड़ में टूटे शाख के पत्तों सा पतझार भी है

यह बदलती दुख-सुख में धूप-छाँव के जैसे

दिन में जलता सूरज, तो रात का शीतल चाँद भी है

क्या कहूँ, कि ज़िन्दगी क्या होती है

कभी हँसती है, तो कभी दुख में अश्रु बन रोती भी है

रुकती नहीं कभी स्थिर तालाब के नीर के जैसे

और नदिया के जल सी निरन्तर बहती धार भी है

नभ का असीमित विस्तार घना इसमें

तो भी घर के कोनों में सिमट के बैठी लाचार भी है

कभी गा रही पंछियों की रागिनी बनकर

और कभी सुने में बैठी कोई ध्यान मग्न साध्वी भी है

क्या कहूँ, कि ज़िन्दगी क्या होती है

कभी हँसती, तो कभी बहते अश्रुओं का उद्गार भी है

यह मधूर मिलन है प्रिय के संग साथ का

तो विरहा में जलती प्रेम आग का प्रहार भी है

कोयल का मधूर कूक है यह जीवन वन में

तो बदरा-बरखा में रोते हूए कलंगी का नाच भी है

यह गिरते-उठते नटखट बालक से

अनुभवी बूढ़ा और बुटापे का अन्तिम नाश भी है

हाँ, बंजर भूमि सी कमियाँ बहुत है इसमें

पर लहलहाती फसलों सी खुशियों की भरमार भी है

क्या कहूँ ,कि ज़िन्दगी क्या होती है

जितनी हँसती है, उतनी रोती बिलखती है

ज़िन्दगी की निरुत्तर कहानी हमेशा

अपरिभाषित थी, अपरिभाषित होती है ।

अनिल कुमार व.अ.हिन्दी की अन्य किताबें

1

महिला

8 मार्च 2019
0
0
0

'महिला' सृष्टि का अनमोल ख़जाना महिला है बहुत महाना त्याग, बलिदान की सच्ची मूरत नारी की है सृष्टि पर

2

महिला

8 मार्च 2019
0
0
0

3

'भव-सागर'

17 मार्च 2019
0
0
0

भव सागर, यह संसार है जीवन, सागर मझधार हैघोर, गहन विपदा है घेरेजीवन में है, तेेरे और मेरे झंझावत ढेरों पारावार हैलहरों से उठती, हुँकार है आशा और निराशा इसमेंजीवन की दो पतवार है निराशा से होता कहाँ ?जन-जीवन का उद्धार हैआशा से ही लगती यहाँनौका तूफानों से पार हैभव-स

4

आतंकवाद

27 मार्च 2019
0
0
0

घबराहट है, डर का साया है आतंकवाद ने घमासान मचाया हैमजहब या कि जिहाद के नाम पर आतंकवाद ने मौत का खेल खिलाया हैआतंकी किस मजहब का ? यह तो मानवता का दुश्मनइसमें बस आतंक समाया है मासूमों की जान से खेलाआतंकी ने सब में डर को है घोलायह ना हिन्दु, ना यह मुस्लिम यह तो ब

5

मैं का भाव

8 अप्रैल 2019
0
1
0

अपनापन, भाईचारा'मैं' के भाव ने सब को माराइस में अपनेपन की छाँव नहीं'मैं' हूँ, 'हम' का भाव नहीं 'मैं' में स्वार्थ हरा-भरा लालच में लिपटा, अपने निमित्त 'मैं' से आपस का भाईचारा मराऊपर उठने की मनसा'हम' का मनोभाव नहीं 'मैं' के उद्धार करण मेंऔरों की बड़ती से मन झुलसा

6

'अपरिभाषित ज़िन्दगी'

30 अप्रैल 2019
0
0
1

क्या कहूँ, कि ज़िन्दगी क्या होती है कैसे यह कभी हँसती और कभी कैसे रो लेती है हर पल बहती यह अनिल प्रवाह सी होती है या कभी फूलों की गोद में लिपटीखुशियों के महक का गुलदस्ता देती हैऔर कभी यह दुख के काँटो का संसार भी हैहै बसन्त सा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए