shabd-logo

बादशाह से मोहब्बत

17 नवम्बर 2022

14 बार देखा गया 14
 1.) एक दफा का जिक्र हैं । किसी दूर दराज के मूल्क में चिल जैसे काले बाल वाला एक बहुत ही खुबसुरत बादशाह रहता था । उस बादशाह के ईमानदारी और दौलत के वजह से उसे बहुत पसंद किया जाता था | लेकिन वो बहुत ज्यादा खौफजदा था , क्योंकि / लेकिन उसमें एक बच्चा छूपा हुआ था ... एक बहुत नाजुक सा दिलवाला , एक बहुत ही प्यार करने वाला । एक जवान लड़कि को उससे मोहब्बत हो गई । बहुत ज्यादा प्यार करने लगी वो उससे । लेकिन क्या है प्यार ... ! वो लड़की पागल हो गई । जब भी इस बादशाह को देखा ... वो पागल हो जाती थी । प्यार तो दूर की बात , देखने की भी हिम्मत नहीं कर पाती थी ... बिल्कुल भी नहीं ।
             लड़की बादशाह से बहुत मोहब्बत करती थी । बहुत ज्यादा मोहब्बत ... वो एक दूसरे के साथ हो गए हमेशा के लिए । प्यार भी किया और शादी करने का फैसला भी किया और एक दिन फिर बादशाह , उसे छोड़ कर दूर चला गया । लड़की क्या करती ? लूट गयी बर्बाद हो गयी । नई जिंदगी जिना शुरू कर दी उस लड़की ने । ना जिंदगी रही ना खुशी थी । मोहब्बत पर लानत फेज दी उसने । हमेशा अधूरी और उदास रही वो ... जिना छोड़ दिया उसने । जब तक बादशाह अपने तख़त पर आया । हाँ वो उसे नहीं देखना चाहती थी , उसने बादशाह के बारे में बिल्कुल ही सोचना छोड दिया । बिल्कुल भी मिलना नही चाहती थी उससे , कभी भी देखना नहीं चाहती थी । लेकिन देखों एक दिन क्या हुआ , कि अचानक बादशाह ही उसके सामने आकर खड़ा हो गया । फिर बस वो लड़की क्या करती ... ? उसने फिर भागना शुरू कर दिया बादशाह से , क्योंकि वो सबको खोने से डर गयी हैं । क्योंकि अब वो उसे दोबारा खोने से डर गयी हैं । मोहब्बत करती हैं . . लेकिन वो किसी को बता नहीं सकती . . बल्कि सबसे कहा कि अब मैं बिल्कुल ही ठीक हूँ । जबकि वो कभी ठीक हुई ही नहीं थी । बादशाह को देखते ही वो घबरा जाती थी हमेशा ... I वो लड़की बादशाह के साथ रहना चाहती थी , लेकिन सिर्फ ये बात जानती थी कि ... बादशाह छोड़ के जा चुका है . . . अब नहीं आयेगा , लेकिन दूसरी तरफ वो उसके आने का बहुत इंतजार करती थी । वी जानती थी अब कुछ ठीक नहीं होगा .... लेकन दूसरी तरफ वो पागलों की तरह उसी के बारे में सोचती रहती थी ।   अब वो लड़की डर गयी थी । प्यार में दोबारा चोट खाने से । बादशाह से दूर भाग गयी । अभी भी बहुत मोहब्बत करती थी लेकिन ... किसी को वो बता नहीं सकती थी । बल्कि कहती थी की सब खत्म हो गया .. खत्म हो गया .. सब खत्म ... !! 
       सबसे ही सबकुछ छुपाइ .... दरअसल अंदर ही अंदर घुट रही थी । सिर्फ वहीं जानती थी कि सबकुछ कभी खत्म नहीं हुआ । 
                 एक बादशाह के एहसासात कभी भी आपको नजर नहीं आते है , वो अनप्रिडिक्टबल होते हैं और ना ही पढ़े जा सकते हैं । वो कभी भी उसको सही समझ नहीं पाते है , उसे लगता हैं , कि वो सही है । वो उसे पसंद करती हैं , क्योंकि उसे लगता है कि वो हमेशा सही है , चाहें कुछ भी हो जाए । बादशाह कभी भी अपनी इमोशन्स नहीं दिखाता । उसे नजरअंदाज करता है । सबसे छुपाता है । उसे लगता है , अगर वो सब छूपा लेगा तो कोई भी उसे कभी हर्ट नहीं कर पाएगा । वो हमेशा उसके साथ रहता है । उसकी देखभाल करता हैं । हर वक्त - हर जगह , चाहे कुछ भी हो जाए । उसे हमेशा पता होता है कि वो कब नाराज और गुस्से में हैं और हमेशा चाहता है उसे प्रोटेक्ट करना , कम्फर्ट करना । हमेशा पता होता है कि कब उसे उसकी जरूरत है और हमेशा वो उसके साथ ही रहता हैं । वो उसे हमेशा छुपके - छुपके से देखता है । हमेशा से जानता है वो .... उसका हर कदम , हर साँस , हर एहसास । जब उसे उसकी जरूरत होती है और वो बहुत थक जाती हैं , वो हमेशा उसके लिए मौजूद रहता है । हमेशा उसके साथ खड़ा होता है और इसे ही मोहब्बत कहते हैं ।
वो दोनों एक दूसरे के लिए ही बने है । वो लड़की उस बादशाह के लिए और वो बादशाह उस लड़की के लिए । कुछ भी हो जाए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता । उनदोनों की एक अलग ही दुनिया है । वो दोनों हमेशा एक - दूसरे का ख्याल करते हैं , हमेशा एक - दूसरे के बारे में सोचते हैं । यहां तक जब वोलोग एक - दूसरे से नराज हो रहे होते है और एक - दूसरे से बात तक नहीं करते , तब भी एक - दूसरे का ख्याल करना नहीं छोड़ते है । उसे महसूस हो जाता है , कि उसकी नराजगी वो महसूस करती है , इसी वजह वो उसका हाथ हमेशा थामे रखती हैं और कभी उसे अकेला नहीं छोड़ती । वो लड़की उस बादशाह को सबसे ज्यादा बेहतर तरिके से जानने लगती है , इतना कि कोई भी उसे नहीं जानता । सिर्फ वहीं होती है जो बादशाह को हमेशा से समझ पाती हैं , कि बादशाह के दिल - ओ - दिमाग में आखिर चल क्या रहा है ? 
      उनको बात करने की भी जरूरत नहीं पड़ती थी । बगैर बताए , बगैर कुछ कहें ... एक - दूसरे की बात हमेशा समझ जाते थे , कि एक - दूसरे के दिल में क्या चल रहा है । वो सब जानते थे । बस इसी वजह से दोनों ने एक - दूसरे का हाथ कभी नहीं छोड़ा ।


🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋
लेखक — K KAFKA किताब का नाम — मेलेने के लिए खत । 
2.) ये हाथ ना पकड़ पाना , इस मोहब्बत का तकलीफ देह पहलू हैं । मै तुम्हारा सारा दर्द लेना चाहता हूँ , उस खुशकिस्मत आईने की तरह बनना चाहता हूँ मैं , जो तुम हमेशा ... हमेशा देख सको । काश ! मैं तुम्हारे यहां आलमारी होता , सारा दिन मैं तुम्हें देखते रहता । तुम्हारा सोफे पर बैठना , खत लिखना , कलम थामे तुम्हारे खुबसुरत हाथ .. तुम्हारा ख्यालों में खोया चेहरा ... नींद से भरी आंखे , समुंद्र के बीच में ज़मीन का टुकड़ा पानी के बहाव को जैसे बर्दास्त करता है , तुम भी बिल्कुल ऐसी ही हो मेरी मानवी । जिंदगी तो बहुत बुरी हैं , मुझे नहीं लगता था कि मैं लोगों के बुराइयों को कभी झेल भी पऊंगा । मुझे शरम आती थी , लेकिन तुमने मुझे कुछ सिखाया । ऐसा कुछ भी नहीं जो झेला ना जा सके , तुम पूछे जा रही हो कि मैं तुम्हें चाहता हूँ कि नहीं । इसका जबाब देना बहुत मुस्किल है , खत में तो बिल्कुल भी बयान नहीं किया जा सकता हैं । अगर कभी हम आमने - सामने आये तो ... और अगर ... मेरी सांसे ना रुकी तो .. मैं तुम्हें बता दूंगा , लेकिन हर वो लब्ज जो तुमने इस बारे में कहे हैं , मुझे कांच के तरह चुभे हैं , तकलीफ देते है । 
      ये दर्द कम नहीं होता , ये हर दिन बढ़ता जाता है ।

🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸

3.) मुझसे ये झूठी खुशियां , बर्दास्त नहीं होती है । हमेशा अपने प्यार को पाने के लिए मै . . दुःखी ही हुआ हूं । हमेशा मेरे लाइफ में ऐसा ही हुआ कि , जब कभी मैंने किसी को चाहा है तो ... हमेशा एक मोड पर आकर ... वो खुशी मुझसे छीन जाती है । जब भी हमने अपनी मोहब्बत को रौशनी में ढूढ़ना चाहा है तो .. वो हमेशा मुझे अंधेरा ही दिखाती रही है । जैसे ये लड़की मेरी जिंदगी में आई थी , तो मैंने यहीं सोचा था कि ..शायद मुझे अब मेरा सच्चा प्यार मिल जाएगा , लेकिन आज भी मैं उतना ही अकेला हूं , जैसे मैं पहले हुआ करता था । जिंदगी ने मुझे बहुत तजुर्बे दिए , पर हमेशा दुःख ही मिला । सारी कश्तियां मेरी चल गयी । कब तक मैं इसी तरह से ... अकेला ही रहूंगा । मुझसे अब ये सब बर्दास्त नहीं होता । ये अकेलापन मुझे काटता है । लगता है ये सारे ग़म , कभी भी मेरा पिछा नहीं छोड़ेंगे । सुना है हर गम के बाद ... बहुत खुशी आती हैं और मुझे .... अब उसी खुशी की तलाश है , लेकिन मेरी ज़िंदगी में ... एक ठहराव सा आ गया हैं । शायद मेरी जिंदगी का मक़सद यही है । अकेले रहना .. और अधूरी मोहब्बत ... और तन्हाइ । 

1

बेहद प्यार

19 सितम्बर 2022
17
2
2

तुम मेरे इन हाथों के लकिरो में हो ...तुम्ही मेरी हर आती जाती , सांसों में समाई हो ...हाँ ! तुम मेरी जिंदगी हो ...तुम मेरे जीवन में खुशियां बन कर आई हो ...मेरे दिल पे राज करने वाली रानी हो तुम ...बिन

2

अंतरिक्ष

24 सितम्बर 2022
20
7
9

अंतरिक्ष - वह विस्तार है जो पृथ्वी से परे और आकाशीय पिंडों के बीच मौजूद है। बाहरी स्थान पूरी तरह से खाली नहीं है - यह एक कठोर निर्वात है जिसमें कणों का कम घनत्व होता है, मुख्य रूप से हाइड्रोजन और हीलि

3

प्यार की दर्द भरी एक दास्तां

27 सितम्बर 2022
5
1
2

तड़पता है दिल ये मेरा हर पलतुझसे जुदा होने के बाद ...भटकता हूँ मैं दरबदरएक तेरे ना होने के बाद ...तेरे बिना ना रहा मैं एक पल अब कैसे रहूं मैं तेरे बिन उम्र भर ...कांटो सा लगता है यह खामोश कमरा&nb

4

अहिंसा परमों धर्म :

2 अक्टूबर 2022
8
3
1

मन में किसी का अहित न सोचना, किसी को कटुवाणी आदि के द्वार भी नुकसान न देना तथा कर्म से भी किसी भी अवस्था में, किसी भी प्राणी कि हिंस

5

छोटी - छोटी गलतफहमियां भी ... एक रिश्ते को खराब कर सकती हैं ,

20 अक्टूबर 2022
3
1
0

"दो लोगों के बीच छोटी - छोटी गलतफहमियां भी ...एक रिश्ते को खराब कर सकती हैं ,पर वही कमजोरी ... एक मौका देती हैं . . .नये दोस्त बनाने का मौका ... और अपने उसी रिश्ते को ... और मजबूत बनाने का म

6

हमें कुछ फैसले लेना पड़ते हैं . .

20 अक्टूबर 2022
2
1
0

" कभी - कभी ऐसा वक्त आता हैं कि हमें कुछ फैसले लेना पड़ते हैं . .जो शायद सामने वाले का दिल तोड़ दे ... जिससे हम प्यार करते हैं . .

7

ये जिंदगी हैं . . .

17 नवम्बर 2022
2
1
0

ये जिंदगी हैं . . . इसमें कभी भी , कुछ भी हो सकता है . . .कभी अपने पराये तो कभी पराये भी अपने से लगते है . . .

8

जिसकी उम्मीद हम ...

17 नवम्बर 2022
3
1
0

कभी - कभी कोई गैर इंसान हमारे साथ कुछ ऐसा कर जाता है . . .जिसकी उम्मीद हम अपने अपनों से भी नहीं किये होते है . . .और कभी - कभी हमारे अपने ही कुछ ऐसा कर जाते हैं . . .जिसकी उम्मीद हम अपने रकिब से भी नह

9

रिश्ते टूटने के वजह ...

17 नवम्बर 2022
2
1
0

लोगो के रिलेशनशिप से ये पता चलता है,कि वो किस तरह के इंसान है । किसी ने ये कहा था —रिश्ते टूटने के वजह ...बड़े झगड़े नहीं होते हैं ।बल्कि ...छोटी - छोटी गलतफहमियां होती हैं , जिनका पता भी नह

10

कितना अकेले हो गए है हम ...

22 जनवरी 2023
3
0
1

होठों पर मुस्कान लिए है . .और अंदर से उदास है हम ...बाहर भीड़ में हंसते हैं ...और अकेले में रोते है हम ...एक आपके चले जाने से ...कितना अकेले हो गए है हम ...🙁🙁✍🏻 ©रिया सिंह सिकरवार "अनामिका " ( बिहा

11

बादशाह से मोहब्बत

17 नवम्बर 2022
2
1
0

1.) एक दफा का जिक्र हैं । किसी दूर दराज के मूल्क में चिल जैसे काले बाल वाला एक बहुत ही खुबसुरत बादशाह रहता था । उस बादशाह के ईमानदारी और दौलत के वजह से उसे बहुत पसंद किया जाता था | लेकिन वो बहुत

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए