shabd-logo

बेमौसम बारिश से किसान बेहाल

19 मार्च 2015

166 बार देखा गया 166
शब्द नागरी में अपने पहले लेख की शुरूआत मौसम से करता हूं। कहते हैं मौसम सामान्य तौर पर बातचीत का प्रमुख हिस्सा होता है। जब भी हम किसी दोस्त, रिश्तेदार से बात करते हैं तो सामान्य तौर पर उससे मौसम के बारे में जरूर पूछते हैं। मौसम की बात हो रही है, तो बताता चलूं कि जयपुर सहित पूरे राजस्थान में आम लोग, किसान मौैसम खासकर बेमौसम बारिश से बुरी तरह त्रस्त हैं। यहां लगभग २३ जिलों में किसानों की फसल इस बेमौसम बारिश और ओलो से बर्बाद हो गई है। हालांकि सरकार मरहम लगाने का काम कर रही है। आज से राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा प्रदेश में दौरा कर प्रभावित क्षेत्रों में जायजा लेंगी। देखिए कितना मरहम लग पाता है किसानों के घावों को।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए