शब्द नागरी में अपने पहले लेख की शुरूआत मौसम से करता हूं। कहते हैं मौसम सामान्य तौर पर बातचीत का प्रमुख हिस्सा होता है। जब भी हम किसी दोस्त, रिश्तेदार से बात करते हैं तो सामान्य तौर पर उससे मौसम के बारे में जरूर पूछते हैं। मौसम की बात हो रही है, तो बताता चलूं कि जयपुर सहित पूरे राजस्थान में आम लोग, किसान मौैसम खासकर बेमौसम बारिश से बुरी तरह त्रस्त हैं। यहां लगभग २३ जिलों में किसानों की फसल इस बेमौसम बारिश और ओलो से बर्बाद हो गई है। हालांकि सरकार मरहम लगाने का काम कर रही है। आज से राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा प्रदेश में दौरा कर प्रभावित क्षेत्रों में जायजा लेंगी। देखिए कितना मरहम लग पाता है किसानों के घावों को।