shabd-logo

बॉस से लव भाग 2

15 जुलाई 2022

24 बार देखा गया 24
भाग 2

ना ना करते हुए भी उर्वशी खुद ही ले ले कर पांच छह पैग पी जाती है , रोहन ने तो ड्राइवर को पहले ही छोड़ दिया था, वह उर्वशी को पकड़ कर धीरे धीरे बाहर निकलने की कोशिश करता है ,पर उर्वशी तो एक कदम भी आगे नही बढ़ पा रही थी ,उसकी हालत देख रोहन वहीं पर कमरा बुक करता है ,और उसे लेकर कमरे में जाता है , उर्वशी बार बार उस से लिपटी जा रही थी ,वह उसे बड़ी मुश्किल से कमरे तक ले जाता है ,और उसे बेड पर लिटाता है तो वह उस से चिपकने लगती है तो रोहानुसे बेड पर लिटाता है , वैसे तो उसके लिए यह ओपन ऑफर था ,पर वह इतनी जल्दी बाजी नही दिखाना चाहता था ,उसे पता था की अभी वह उर्वशी के साथ कुछ भी कर सकता है ,लेकिन उस से उर्वशी को उस पर ब्लेम लगाने का मौका मिल जायेगा , वह चुप चाप सामने के सोफे पर दो तकिया लेकर सो जाता है ,*"!!

सुबह उर्वशी को नींद खुलती है ,तो वह खुद को होटल के कमरे में पाती है तो पहले घबरा जाती है , फिर वह शांति से देखती है तो उसके कपड़े और मेकअप सभी उसी प्रकार थे ,और वहां पर रोहन भी नही था ,*"!!
रोहन सुबह सुबह घर चला गया था ,उसके मोबाइल पर उर्वशी का फोन आता है , तो वह उठाकर कहता है ,*" गुड मार्निंग उर्वशी तुम ठीक हो , रात तुमने कुछ अधिक ही पी लिया था , उस हालत में तुम्हे घर ले जाना मुश्किल था ,तो मैंने वही पर रूम बुक करके तुम्हे सुला दिया था, रात भर मैं भी सोफे पर ही पड़ा था ,रात इस हालत में तुम्हे अकेले नहीं छोड़ सकता था , तुम घर जाकर फ्रेश होकर ऑफिस आ जाओ ,*"!!
उर्वशी फोन रख कर देखती है ,तो सच में सामने सोफे पर तकिए पड़े थे , उसे आश्चर्य होता हैं की इतना अच्छा मौका पाकर भी रोहन ने उसके साथ कुछ नहीं किया ,कहीं वह इम्पोटेंट तो नही है , या सच में इन बातो में इंट्रेस्ट नही लेता है , उसने तो पूरा प्लान बनाया था  कि आज रात अगर वह उसके साथ कांड कर देता तो उसका प्लान सक्सेस हो जाता ,*"!!

उर्वशी का तो काम ही था ,इस तरह बड़े लोगो को फसाना और फिर उनसे लंबी वसूली कर छोड़ देना , अब तक इस तरह उसने पिछले तीन सालों में करीब दस करोड़ रुपए बनाए थे , पर पहली बार कोई मिला था ,जो उसके साथ रहकर भी कुछ नही किया था,*"!!
वह सोचती है ,एक महीना देखेगी अगर वह  नही फसा तो वह यह छोड़ कर नई पार्टी पकड़ेगी ,नौकरी करने की उसे कोई जरूरत नहीं थी ,वह अपनी सुंदरता के दम पर बहुत कमा कर फिर अपनी लाइफ को एंजॉय करना चाहती थी , !!
वह टाइम देखती है ,तो साढ़े नौ बज रहे थे , वह उठकर फ्रेश होती है ,और फिर अपना मेकअप ठीक करती है ,यहां पर उसका कोई नही था इसलिए उसे घर की टेंशन नही थी , वह ब्रेक फास्ट करती है ,और रास्ते में एक टॉप खरीदकर पहन लेती है ,नीचे तो जींस था ही , !!
वह ऑफिस पहुंचती है , और सीधे रोहन के कैबिन में जाती है और नॉक करती है तो रोहन किसी काम में बिजी था वह कहता है की वह उसे बुला लेगा ,*"!!

उर्वशी को अब तक जो भी लोग मिले थे ,वह एकदम उसे देख  मर मिटने वाले थे ,और इसी लिए वह सब एक से दो हफ्ते में फस गए थे ,*"!!
उनमें से सिर्फ एक से ही उसके संबंध  बने थे, बाकी पर तो सिर्फ ब्लेम लगा कर डरा दिया था ,वैसे वह लोग कोशिश तो कर ही रहे थे ,और उसी चक्कर में फसे थे ,*"!!
वह एक नई फाइल निकाल कर काम करने लगती है , करीब एक घंटे बाद रोहन उसे बुलाता है ,*"!!!

उर्वशी रोहन से मिलते ही सॉरी बोलती है ,!!
रोहन उसे देख कहता है ,*" नो प्रोब्लम ,बस पीने में कंट्रोल रखो , कहां पीना ही नही था , और कहां छह पैग टीका दी,*"!!
उर्वशी कहती हैं ,*" पता नही सर ये पहली बार ऐसा हुआ , अगेन सॉरी ,अब मैं फिर कभी आपके साथ डिनर में नही जाऊंगी ,*"!!!
रोहन कहता है ,*" ये तो गलत बात है , मतलब इसलिए डिनर पर साथ नही जाओगी की ड्रिंक अधिक पीती हो , ,*"!!
वह उसको देखती रहती है ,पता नहीं क्यों उसे रोहन अच्छा लगता है,!!
रोहन हंस कर कहता है ,*"कोई बात नही हम सैटरडे नाईट फिर से  डिनर करेंगे , लेकिन  ड्रिंक नही करेंगे ,*"!!
उर्वशी के मुंह से निकल जाता है ,*" सर ड्रिंक के बिना डिनर में क्या मजा आयेगा,**!!
कुछ दिन इसी तरह से निकल जाते हैं , उर्वशी हर प्रकार से ट्राई करती है पर रोहन उसके चक्कर में नही फसता है, पर उर्वशी को उस से प्यार होने लगता है ,उसके प्लान के हिसाब से  महीना भी पूरा होने वाला था , पर वह अपने प्लान में अभी तक फेल थी, इधर कुछ कुछ रोहन भी उसको चने लगा था दिन में अधिक तर समय दोनो ही साथ गुजारते थे ,और सप्ताह में एक बार तो वह पी कर आउट ऑफ कंट्रोल होती थी और रोहन उसके साथ कमरा शेयर करता था , पता नही क्यों रोहन को भी उसे अब हाथ लगाने का दिल नही करता था उसकी वजह थी की वह एक महीने में उसे चाहने लगा था , आज दोनो फिर डिनर पर जा रहे थे , दोनो ही आज कमरे में ही ड्रिंक का प्लान करते हैं क्योंकि ड्रिंक के बाद कमरा टू लेना ही पड़ता था ,तो उन्होंने कमरे में ही ऑर्डर दे दिया था ताकि उर्वशी को उठा कर लाना नही पड़े ,आज उर्वशी ने सोच रखा था की वह आज रोहन के साथ संबंध बनाएगी  और  चली जायेगी ,वह उसके साथ कोई गेम नही खेलना चाहती थी ,क्योंकि उसे अब उस से प्यार हो गया था , पर रोहन शादी शुदा था वह उस से शादी तो कर नही सकती थी ,और वह उसके साथ अब धोखा नही देना चाहती थी, ,!!
शराब पीते पीते रोहन उस से कहता है ,*" उर्वशी एक बात कहूं अगर तुम्हे बुरा न लगे ,*"!!
उर्वशी कहती है ,*" तुम्हारे लिए सब माफ है , आई लव यू , !!!
रोहन चौक कर देखता है और कहता है*" अरे यही तो में कहने वाला था ,वैसे मैंने शादी के बाद किसी लड़की से रिलेशन नही रखा और उसके पहले जो मिली थी किसी को छोड़ा नही था ,पर पता नही क्यों तुम्हारे साथ कुछ गलत करने का दिल नही किया ,और शायद इसकी वजह यही है की मैं तुम्हे चाहने लगा हूं , आई लव यू टू,""!!

उर्वशी कहती है,*" मेरे साथ भी यही हुआ मैं यहां किसी और मकसद से आई थी पर तुमसे प्यार हो गया अब क्या करे ,*"!!?
रोहन कहता है ,*" तुम चाहो तो मेरे साथ हमेशा रह सकती हो ,समाज में तुम मेरी पी ए रहोगी पर लाइफ में वाइफ ,*"!!
उर्वशी कहती है ,*" सेकंड वाइफ आई डोंट माइंड , मैं तुम्हारे लिए सब बर्दास्त कर लूंगी पर पहले तुम्हे अपने बारे में बता दूं ,*"!!
रोहन कहता है ,*" मुझे सब पता है ,गूगल पर बहुत सारी कहानियां है ,फिर भी आई लव यू,""!!
उर्वशी अपना तीसरा पैग खतम करती है और कहती है , *" बस अब आज तीन पैग  ही क्योंकि आज मैं अपना सुहागरात तुम्हारे साथ मनाना चाहती हूं ,*"!!
रोहन कहता है ,*" बिना शादी के ,*"!!
वह कहती है ,*" हमने दिल से एक दूसरे को मान लिया तो समझो शादी भी हो गई ,*"!!
वह उठकर रोहन के होठों से अपने होठ मिलाती है और फिर उसके आगोश में चली जाती है ,*"!!
और दोनो एक होने के प्रयास में लग जाते हैं,!!!

          **************


2
रचनाएँ
बॉस से लव
0.0
उर्वशी एक सुंदर और आकर्षक लड़की है जैसा उसका नाम है वैसा ही रूप है, वह अपने रूप का पूरा फायदा उठाती है , और बड़े लोगो को फसाकर उनसे लंबी वसूली करती है , *!!

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए