shabd-logo

बॉस से लव भाग 1

15 जुलाई 2022

20 बार देखा गया 20

भाग 1

रोहन मेहरा की अपनी एक कंपनी है, उसकी एक सुंदर पत्नी है , जिससे अभी कुछ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी , लेकिन वह थोड़ा मनचला था ,शादी से पहले भी उसके कई रिश्ते थे ,और शादी के बाद उसने अभी तक कोई चक्कर तो नही चलाया , पर आगे की गारंटी नही थी!!!

आज उसने एक नया स्टाफ रखा था , उसे मार्केटिंग हेड बनाया था ,क्योंकि वह बहुत सुंदर थी , उर्वशी तोमर नाम था और नाम के मुताबिक ही वह थी भी , उसके सामने हीरोइनें भी फेल थी , !!

उसकी हर बात में एक अलग अदा होती थी ,  उसकी चाल ढाल सब कुछ अदा से भरपूर थी , वैसे रोहन भी बहुत स्मार्ट था , और  पोस्ट ग्रेजुएशन और एमबीए करने के बाद उसने अपने पिता श्याम मेहरा के नाम को आगे ही बढ़ाया था ,वह सिर्फ लड़कियों के मामले में थोड़ा सा लचीला था बाकी तो पक्का बिजनेस मैन था ,एक एक पैसे का हिसाब रखना और जहां  कन्फर्म प्रॉफिट दिखता था वहीं पर इन्वेस्ट भी करता था ,!!

आज उसने अपने केबिन में उर्वशी को बुलाया था उसे अपॉइंटमेंट लेटर वह खुद देना चाहता था ,वह किसी फाइल को देखने में व्यस्त था तभी सुरीली सी आवाज आती है ,*" मे आई कम इन सर,*"!!?

रोहन के कानों में जैसे बंसी की सुर सुनाई पड़ी और वह धीरे से सर उठाकर देखता है ,तो सामने उर्वशी खड़ी थी ,पर रोहन तो ऐसे शो कर रहा था जैसे उसे उसकी सुंदरता से कोई लेना देना नही था ,!!
वह कहता है ,"" एस कम इन, आप बैठिए  मैं जरा ये फाइल निपटा लूं,*"!!

वह  थैंक्यू  बोलकर बैठती है , उसे भी इस बात का आश्चर्य होता है की उसके जैसी सुंदर लड़की  की तरफ वह देख भी नहीं रहा था , जबकि लैपटॉप पर सीसीटीवी कैमरे से रोहन फाइल देखने के बहाने उसे ही देख रहा था और ऐसा शो कर रहा था जैसे उस पर ध्यान ही नही है ,!!
दस मिनट के बाद रोहन लैपटॉप साइड कर कहता है , *" सॉरी एक अर्जेंट फाइल थी उसे कंप्लीट करना जरूरी था , हां तो क्या नाम है आपका वो उर्वशी , नाइस नेम , यह तो कोई अप्सरा का नाम था न , आप लगती भी हो ,*"!!
उर्वशी फिर से थैंक्स बोलती है ,*"!!
रोहन कहता है ,*" मैं अपने कंपनी के हेड्स ऑफ डिपार्टमेंट को लेटर खुद देता हूं , वह खड़े होकर लेटर एक सुंदर से गोल्डन लिफाफे में देता है और कहता है ,*" बेस्ट ऑफ़ लक ,उम्मीद करता हूं की  तुम कंपनी के लिए  फायदेमंद साबित होंगी,*"!!
उर्वशी बड़े नाजुक अंदाज से कहती है ,*" सर मैं ऑलवेज फायदेमंद ही रहूंगी कंपनी के लिए भी और आपके लिए भी ,*"!!

वह थोड़ा झुका कर रोहन की आंखो में देखती है , और उसकी आंखो में झांकते हुए अपने लिए जगह तलाशती है , !!
रोहन कहता है *" मेरे लिए मेरी वाइफ है , तुम जा सकती हो ,*"!!

उर्वशी कहती है ,*" सर आप  अदरवाइज ले रहे हैं , मेरा मतलब की आपके साथ आपके काम के लिए ,*"!!
और वह जाती हैं , रोहन उसे पीछे से देख कर खुश होता है , और मन ही मन सोचता है , ये वाकई कमाल की है ,*"!!
उर्वशी अपने केबिन में बैठी सोचती है ,*" ये बॉस कुछ डिफरेंट हैं ,समझ ने नही आ रहा है की इसे लड़कियों में इंट्रेस्ट नही है या फिर ये मुझे बेवकूफ बना रहा है,*"!!
दोनो ही अपना अपना मतलब निकलने के चक्कर में जुड़े थे ,उर्वशी को पैसा और शोहरत बहुत जल्दी चाहिए थी ,और रोहन को उर्वशी ,पर वह जरा ठंडा करके खाने में विश्वास रखता था ,वह चाहता है की लड़की  खुद उसके सामने गिर पड़े ,*"!!
तीन दिन बाद उर्वशी के पास काम अधिक होने की वजह से काफी देर हो चुकी थी ,वह काम खतम कर अपने केबिन से बाहर निकलती है ,तभी रोहन भी बाहर आता है ,!!

उर्वशी को देख रोहन कहता है *" तुम अभी तक गई नही ,*"!!?
उर्वशी कहती है ,*" कुछ अर्जेंट काम थे जो पूरा करना जरूरी था सर ,कल ही मीटिंग है आपको तो पता ही है आस्ट्रेलिया वाली पार्टी से ,*"!!
रोहन कहता है ,*" हा हा ,मैने ही तो कल ही फाइल दी थी तुमने उसे कंप्लीट कर दिया , इट्स ग्रेट ,इस बात के लिए तो तुम्हे डिनर कराना चाहिए, अगर तुम चाहो तो डिनर मेरे साथ कर लो ,,*"!!
उर्वशी तो यही चाहती थी फिर भी वह कहती है ,*" नही सर ,बहुत लेट हो जाएगा ,मैं पहले ही बहुत लेट हो चुकी हूं,*"!!
रोहन कहता है,*" इट्स ओके नो प्रोब्लम ,फिर कभी लंच कर लेंगे साथ में , मैं ड्राइवर से कह दूंगा कंपनी की गाड़ी से  तुम्हे घर छोड़ देगा ,*"!!

उर्वशी को उस से ऑफर रिपीट करने की उम्मीद थी पर यहां तो उल्टा हो गया था ,वह तुरंत कहती है , *" ओके सर आपने पहली बार कहा है तो हम डिनर साथ कर सकते हैं, आज थोड़ा लेट ही सही मैं घर पर कॉल कर के बोल दूंगी की बॉस के साथ डिनर करके आ रही हूं,*"!!
दोनो ही डिनर के लिए  फाइव स्टार होटल में  जाते हैं , दोनो   टेबल पर बैठते हैं  जो रोहन ने ऑफिस से ही बुक कर दिया था , !!
रोहन उर्वशी से पूछता है ,*" तुम ड्रिंक लेती हो , एनी हार्ड ड्रिंक *"!!
उर्वशी उसकी आंखो में देखते हुए कहती है ,*" ये बॉस का ऑर्डर है या रिक्वेस्ट ,*"!!?

रोहन कहता है ,*" बॉस ऑफिस में था ,यहां तो हम फ्रेंड हो सकते हैं और बिंग ए फ्रेंड तुम चाहो तो हार्ड ड्रिंक ले सकती हो इट्स डिपेंड ऑन यू,*"!!

उर्वशी कहती है,*" मैने एकाध बार ड्रिंक किया है ,सूट नही करता चढ़ जाती है, और फिर गड़बड़ हो जाती है ,*"!!

रोहन कहता है ,*" कोई बात नही लाइफ में थोड़ी बहुत गड़बड़ियां भी होनी चाहिए ,*"!!

उर्वशी कहती है ,*" ठीक है अब जब आप साथ हो तो एकाध ड्रिंक ले लूंगी पर कोई प्रोब्लम हो तो  मुझे घर तक छोड़ दीजिएगा ,*"!!
रोहन कहता है ,*" मैं गाड़ी भिजवा दूंगा ,*"!!
उर्वशी कहती हैं ,*" मैं ड्रिंक करने के बाद ड्राइवर के साथ नही जाऊंगी ,*"!!

क्रमशः


2
रचनाएँ
बॉस से लव
0.0
उर्वशी एक सुंदर और आकर्षक लड़की है जैसा उसका नाम है वैसा ही रूप है, वह अपने रूप का पूरा फायदा उठाती है , और बड़े लोगो को फसाकर उनसे लंबी वसूली करती है , *!!

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए