सफलता ख़ुशी और सकारात्मक अभिवृत्ति
सफलता और ख़ुशी मानव जीवन के दो ऐसे सकारात्मक आयाम हैं, जिनके लिये वह जीवनपर्यन्त प्रयासरत रहता है I हर छोटी-बड़ी सफलता पर खुश होना जितनी सहज प्रवृत्ति है, उतना ही स्वाभाविक है एक सफलता के पश्चात् किसी अन्य उद्देश्य की ओर उन्मुख हो जाना I बदलते लक्ष्य के साथ प्राप्त सफलता की ख़ुशी का महत्व कमतर होने लग