shabd-logo

देव

19 मार्च 2016

114 बार देखा गया 114

आप आदर्श है हमारे, हम आपको चाहते है.

प्यार करते है आपसे ,आप जैसा बनाना चाहते है..

आप सदा इस दुनिया में आबाद रहे.

कोई बंधन न हो दुखो का, आप आजाद रहे..

हम तो सजदा करते है , खुदा से दिन रात यही.

न करे मुझको कोई, आपसे जुदा कभी..

आंसू होते है आँखों में, काँटों सी चुभती बातें .

जब याद आती है, वो गुजरी हुयी यादें .

आपने किया बह काम जो दुनिया न कर सकी ..

कर्तब्यो का निरबाह आपकी मिसाल बन गयी.

आपका प्यार मिला जिन्दगी संबर गयी..

कहता है "देव" आज अपनी जुबान से ..

सहारा बनूँ आपका, काम आऊ आपके...



























1
रचनाएँ
devendrasingh
0.0
एसईओ फ्रीलांसर

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए