आप आदर्श है हमारे, हम आपको चाहते है.
प्यार करते है आपसे ,आप जैसा बनाना चाहते है..
आप सदा इस दुनिया में आबाद रहे.
कोई बंधन न हो दुखो का, आप आजाद रहे..
हम तो सजदा करते है , खुदा से दिन रात यही.
न करे मुझको कोई, आपसे जुदा कभी..
आंसू होते है आँखों में, काँटों सी चुभती बातें .
जब याद आती है, वो गुजरी हुयी यादें .
आपने किया बह काम जो दुनिया न कर सकी ..
कर्तब्यो का निरबाह आपकी मिसाल बन गयी.
आपका प्यार मिला जिन्दगी संबर गयी..
कहता है "देव" आज अपनी जुबान से ..
सहारा बनूँ आपका, काम आऊ आपके...