shabd-logo

धापू भाग 1(नाम में क्या रखा है जनाब )

9 अक्टूबर 2023

29 बार देखा गया 29
ये कहानी, राजस्थान की एक ग्रामीण लड़की की है जिसका नाम धापू है । धापू का मतलब है तंग आ चुके है । बहुत  से लोग कहते मिल जायेगे नाम में क्या रखा है जनाब  ??
काम से मतलब रखिये ।
पर नहीं नाम हमारी पहचान मुकाम से लेकर समाज में होने का आजीवन गवाह है । हिंदू धर्म के सिद्धांतानुसार नाम का प्रभाव  नामी में भी पड़ता 
है । 

यह हमारी पहचान ही नहीं बताता है बल्कि यह हमारे व्यक्तित्व, स्वभाव, बर्ताव और भविष्य पर भी प्रभाव डालता है । जिस व्यावहारिक जगत में रह रहे हैं उसमें दो ही चीजें नाम और रूप व्याप्त हैं ।

नाम माता-पिता की सोच का भी सूचक होता है । राजस्थान के गांव, खेड़ा में लड़कियों की स्थिति बहुत ही सोचनीय है । 

"रामघनी" (हे भगवान बस बहुत बिटिया दे दी)
"हैचुकी "(बस बहुत हो गयी) 
"अंतिमा" (अंतिम ही हो )
और जो कुछ थोड़ी आधुनिकता के रंग में रंगे हैं वे "नाराजी", "मिस्ड काल" "फालतू "जैसे नाम रखते 
हैं । 
पश्चिमी राजस्थान के गांव में तो मैंने "माफी" नाम तक सुने ।

यह तो हुई नाम की बात । मैं जो यह कहानी धापू की लिख रही  हूं । यह एक ऐसी ही लड़की की कहानी है जिसने अपने नाम को परे रख अपना मुकाम बनाया है । ना तो उसे नाम से तनिक भी शर्मिंदगी थी और ना इससे कोई लेना देना। बस वह थी तो अपनी धुन की पक्की।

बस नाम मे क्या रखा है जनाब काम से मतलब रखिये की सोच को चरितार्थ करने वाली धापू । 

ये एक त्याग समर्पण विश्वास भरे प्यार की कहानी
 है । भीका जी (कुंवर सा ) इस कहानी के नायक हैं व धापू  प्रेमकथा की नायिका ।  इनका प्यार पल्लवित पुष्पित होता है या फिर😓😥 
जानने के लिए पढ़े ।🤔🤔

प्यार की एक अनोखी कहानी
धापू 💞🌹💞🌹💞🌹💞🌹💞


वह अपने माता पिता की 5 वीं संतान थी । उसका नाम धापू था । 4 उससे बड़ी बहनें उससे छोटा एक भाई प्रताप । चलिए यह तो हुआ मेरी कहानी की नायिका का परिचय ।

धापू- धापू !!!! स्कूल से हाफ डे की छुट्टी लेकर आ जाना अंदर से तेज आवाज में पुकारते हुए मासा ने कहा । धापू जवाब दिए बिना ही निकल गई उसे माशा के जल्दी बुलाने का मतलब अच्छे से पता
 था ।आज 15 दिन में 4 परिवार रिश्ते के लिए आ चुके थे पर ढाक के वही तीन पात ।

फोन से बाद में बोलते हैं कह कर  खा पी कर चले जाते पर किसी का फोन वापस ना आता । ऐसा भी नहीं था कि धापू देखने सुनने में अच्छी नहीं थी ।हां उसके पिता का बैंक बैलेंस जरूर कमजोर था । 

धापू सुंदर ,जहीन, सर्वगुण संपन्न हर नजर से सुयोग्य थी । पर उसके पिता इस  योग्य नहीं थे कि लड़के वालों की मांगों को पूरा कर सकें । एक मध्यमवर्गीय किसान थे । ऊपर से चार बड़ी बेटियों की शादी में कर्जदार हो चुके थे । 

पांचवें नंबर की धापू थी । उसके नाम से ही सब को ज्ञात हो जाता बेटियों की पैदाइश से तंग आ चुके हैं । धापू उन लड़कियों में से ना थी जो भाग्य को कोसती हैं या अपने नाम को लेकर शर्मिंदा होती हैं ।

वह तो अपनी भाग्यविधाता स्वयं थी लगन व निष्ठा की पक्की । धापू घर के कामों में मां का हाथ बटाती ,भाई को पढ़ने में मदद करती , यहां तक कि छुट्टी वाले दिन बापू को खाना लेकर देने खेत जाती तो बापू के साथ में बराबर से खेत का काम कराती ।

भाई प्रताप आठवीं में पढ़ रहा था स्वयं बारहवीं  में पढ़ रही थी ।उसने मासा से कई बार कहा अब तो मैं और प्रताप ही बचे हैं, आप मेरी लगन को क्यों इतना परेशान रहती हो । हो जाएगी पहले पढ़ तो लूं  । मुझे आगे पढ़ लिखकर अफसर बनना है । तुमको व बापू सा को पूरा देश घुमाना है ,चारों धाम की यात्रा करानी है । बोलते- बोलते अपने स्वप्न संसार में खो जाती ।

आगे की कहानी क्या मोड़ लेती है जानने के लिए पढ़े आगे के भाग क्रमशः
                     
 स्वरचित डा.विजय लक्ष्मी


Laxmi Tyagi

Laxmi Tyagi

एक नये शब्द से परिचय हुआ धापू कई बार लोग अपने व्यक्तित्व और नाम के विपरीत भी कार्य कर जाते हैं बेहतरीन लिखा मेरी रचनाओं पर भी दृष्टि डालिए 🙏👌👌👌

14 दिसम्बर 2023

Dr.Vijay Laxmi "अनाम अपराजिता"

Dr.Vijay Laxmi "अनाम अपराजिता"

6 जनवरी 2024

प्रोत्साहन वर्धक समीक्षार्थ बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद लक्ष्मी जी🙏🙏 धीरे-धीरे एप समझ आ रहा है।आपकी रचनायें पढूंगी।

16
रचनाएँ
धापू
0.0
धापू एक ऐसी लड़की की कहानी जिसका लक्ष्य है हर हाल में पढ़ाई को अपनी ढ़ाल बना आगे बढ़ना । वह एक ऐसे माहौल में रहने वाली लड़की है , जहां लड़कियों को हर तरह कमतर आंका जाता है । उनको पढ़ाना फिजूलखर्ची समझा जाता है । शादी भी दहेज के तौल होती है । धापू के मां-बाप अपनी कमजोर स्थिति के कारण आगे की पढ़ाई कराने से हाथ खड़े कर देते हैं । आखिर धापू पढ़ने के लिए क्या समझौता करती है जानने के लिए पढ़े प्यार भरे अहसास जज्बात की अनोखी कहानी धापू।
1

धापू भाग 1(नाम में क्या रखा है जनाब )

9 अक्टूबर 2023
3
1
2

ये कहानी, राजस्थान की एक ग्रामीण लड़की की है जिसका नाम धापू है । धापू का मतलब है तंग आ चुके है । बहुत से लोग कहते मिल जायेगे नाम में क्या रखा है जनाब ??काम से मतलब रखिये ।पर नहीं नाम हमारी

2

धापू भाग 2 (वह शक्ति हमें दो दयानिधे )

9 अक्टूबर 2023
2
0
0

मासा बोलती," ना छोरी जमाने का भरोसा ना, छोरियां अपने घर ही सजती हैं । हम गरीबों की इज्जत ही लाख टके की होवे और खोने को अपने पास रखा ही क्या है ? फिर तेरे बापू भी अब आगे पढ़ाने को राजी ना होवे । छोरी त

3

धापू भाग 3 (कैसी कशमकश? )

11 अक्टूबर 2023
0
0
0

धापू की मासा ने एक बार निधि मैडम जी से फोन पर बात की तो पता चला कि ठकुराइन के छोरे का रंग दबा है।तभी उन्हे धापू की आवाज सुनाई पड़ी।फिर ऐसा के है मासा ??? जो हम गरीब पर कृपादृष्टि । छोरी धापू !!!! यह ब

4

धापू भाग 4 (सांप छछूंदर की गति )

11 अक्टूबर 2023
0
0
0

मैडम जी छोरा व उसके बापू सा न दिखे,आये नहीं के ???धापू की मां को बार-बार यही विचार आ रहा था कि छोरा मे कहीं कोई खोट तो नहीं है ।आगेआने पर 10 मिनट का कोई काम अचानक से निकल आया था ,आ ही रहे होंगे

5

धापू भाग 5 (दिया सर ओखली में तो मूसल से डर कैसा )

12 अक्टूबर 2023
0
0
0

धापू अंगूठे से जमीन को कुरेद रही थी ठाकुर सा ने ही पहल की औपचारिक बातचीत से, "आप कौन सी क्लास में पढ़ रही हैं "। "12वीं बोर्ड की परीक्षा देनी है" सिर नीचा किये ही बोली ।कुंवर सा बोले, "तुम तो बह

6

धापू भाग 6 (गरीबी एक अभिशाप)

15 अक्टूबर 2023
1
0
0

तभी बापू सा की आवाज सुनाई पड़ी "अरे धापू की मां के करे ????मुंह मीठा करो जी !!! ठकुराइन सा ने भी हां कर दी और यह दो मिठाई के डब्बे बहुत आग्रह पूर्वक दिए "। अरे धापू के बापू !!! हम बेटी

7

धापू भाग 7 (उफ,सिर मुड़ाते ओले)

2 नवम्बर 2023
0
0
0

घड़ी देखी 3 बजने को हो रहे थे । मां ने कहा, "जा छोरी घड़ी दो घड़ी आराम कर तैयार हो जाना "। अभी धापू तैयार ही हुई थी कि सांकल बजते सुनाई पड़ी प्रताप को आवाज देती बोली, "देख कौन आया ??? "मासा&nbsp

8

धापू भाग 8 (कैसी खुशखबरी )

5 नवम्बर 2023
0
0
0

निधि बोली,मासी सा , धापू ने तो बस शादी के पहले एक बात ही बोली थी आगे की पढ़ाई पूरी करने की । तो तू क्या चाहे स्टांप पेपर में तो लिखकर न दी थी मेरा मन और अब मेरे परिवार की है जो हम चाहें वही होगा

9

धापू भाग 9 (सच्चे प्यार का वात्सल्य)

6 नवम्बर 2023
0
0
0

कुंवर सा व ठाकुर सा खबर सुनते ही खुशी से झूम उठे कुंवर सा को दिनभर बच्चे के दिवास्वप्न आते क्या होगा ????लगता की बेटी हो जाए जिसे वे खूब जी भर कर अपना मनचाहा वात्सल्य लूटा सकें । मासा छोरा चाहती

10

धापू भाग 10 ( दिली कशमकश)

7 नवम्बर 2023
1
0
0

धापू ने देखा हाँजू के चेहरे में रौनक ही न थी । उसकी शादी भी उस से पांच छह माह बाद ही हो गई थी । उसके अंदर प्रबल इच्छा हो रही थी सब कुछ उसके बारे में जाने । उसी ने पूछा, "कैसी है ?ससुराल से कब आई "।अभी

11

धापू भाग 11(बिन जौहरी हीरा का मोल क्या ?

2 दिसम्बर 2023
0
0
0

कुंवर सा को बेटी का इंतजार था मासा को कुलवारिस का *******धीरे-धीरे वह समय भी आ गया धापू ने बहुत ही सुंदर व स्वस्थ बेटी को नॉर्मल डिलीवरी से जन्म दिया कुंवर सा फूले न समा रहे थे । उन्हें लगता मां भगवती

12

धापू भाग 12 (जीवन के नये अध्याय की सीख )

5 दिसम्बर 2023
0
0
0

दो-तीन दिन से कुंवर सा धापू को जानबूझकर बहुत ही खरी-खोटी सुनाते। बात बढ़ती तो मासा से कहते मैं इसके पास नहीं रह सकूं कुछ दिवस को इसे कहीं भेज दे । तभी काकुल (छोटी बहन) ने मासा से पढ़ाई में

13

धापू भाग 13 (नींव का पत्थर किसने देखा)

6 दिसम्बर 2023
0
0
0

धापू ने काकुल बाई सा से जीवन का एक नया अध्याय सीखा था ।धापू के पेपर बहुत ही अच्छे हुए थे ।आखिर उसने दिन-रात एक कर दिये थे ।यही तो उसके जीवन का लक्ष्य था । धापू को अंबा की बहुत याद आ रही थी। पर क्

14

धापू भाग 14 (ये मन बावरा )

10 दिसम्बर 2023
0
0
0

धापू हां हूं के अतिरिक्त कुछ न बोल एकदम सिसक पड़ी । अब धापू को बाई सा के पास से आये 2 हफ्ते हो गये थे। एक दिन हाँजू का फोन आया ,"ए धापू तू तो बड़ी छुपी रुस्तम निकली "। "के बात कह रही मैं के की"।"

15

धापू भाग 15 (तपस्या का फल )

2 जनवरी 2024
0
0
0

सुबह से दोपहर के 3 बज गये थे उमेश सा के साथ ठाकुर सा जाने को बाहर निकले ही थे तभी कुंवर सा का बापू सा के पास फोन आया । सभी उनके फोन को सुन एकदम सजग हो गए । ठाकुर सा ने फोन को स्पीकर पर कर दिया ।कुंवर

16

धापू अंतिम भाग 16 (अनोखे प्यार का रहस्य)

3 जनवरी 2024
0
0
0

कुंवर सा के चाहत की तपस्या पूरे 6 साल के अंतराल में फलीभूत हुयी थी ।इतना धैर्य भी तो किसी में होना चाहिए। आज धापू को ट्रेनिंग से वापस आना था दूसरे दिन की ही उसकी ज्वाइनिंग थी । अंबा भी 10 दिन बाद

---

किताब पढ़िए