हम पिछले चार वर्षो से लगातार हो रहे ध्वनि प्रदूषण की बजह से काफी परेशान है हम देख रहें है कि देश की जनता अपना आयाम और रुख बदल रही है । प्रतिदिन बढते लाउडस्पीकरों से होने वाले ध्वनि प्रदुषण से भारत के नागरिक जो कि प्रमुख रुप से अध्ययनरत विधार्थी हैं, के परिक्षा परिणाम में आई हुई कमी कुछ बदलते माहौल को विचारणीय बनाने लायक कर रही है।