आँधियों की रात, दीपों का त्योहार है,
आसमान में खिले तारे, रौंगतें बिखेरे प्यार है।
रौशनी की रौशनी, बहुत सी कहानियाँ कहती,
राम और सीता का मिलन, खुशी से दिल भर जाती।
लक्ष्मी माता की कृपा, घरों में बरसाएं धन,
खुले दिलों में प्यार, हर कदम पर हो सफलता का ज्ञान।
दीपों का पर्व, मिलकर मनाएं हर कोने,
खुशियों का सागर, बहा कर रहे सभी का मन।
बच्चों की हँसी, बजती हैं मिठाईयों के साथ,
दीपावली की आई है, बधाईयों का तूफान है।