गणेश चतुर्थी के इस पवित्र अवसर पर,
भगवान गणेश के चरणों में हमारी प्रार्थना है सार,
विघ्नहर्ता आपके सभी दुःखों को हरें,
सुख-शांति दें, और सबका मंगल कारण हों।
विघ्नविनाशक गणेश की जय कहो,
मंगलमूर्ति गणपति की जय कहो।
आओ सब मिलकर करें गणेश की पूजा,
मन में भक्ति, हृदय में आनंद लेकर।
भक्ति का रंग बिखेरे गणेश चतुर्थी पर,
प्रेम से बोलो, गणपति बप्पा मोरिया।
आपके जीवन में आए सुख-शांति के संकेत,
गणेश जी की कृपा हो, यही है हमारी बिनती।